अगर आप Blogging से जुड़े हुए हैं तो आपने Google AdSense के बारे में सुना ही होगा। Google AdSense के जरिए लोग Online Income करते हैं।
अगर आपको अपने Blog या Website से पैसे कमाना है तो उसके लिए Google AdSense सबसे भरोसेमंद नेटवर्क है। क्योंकि यह Google का एक प्रोडक्ट है, इसी कारण यह सबसे भरोसेमंद होता है।
वैसे तो हर कोई चाहता है कि अपने Blog या Website से पैसे कमाना, पर जब बात आती है Google AdSense को Approval करने के लिए यहां पर काफी समस्याएं आती है खासकर नए लोगों के लिए।
Google AdSense का Account न होने के कारण कई लोग अपना Blog बंद कर देते हैं या उस पर काम करना बंद कर देते हैं।
आज हम आपको बताएंगे किस तरीके से Google AdSense Account Approval करवाएं वह भी मात्र दो-तीन दिन में और 100% सफलता के साथ।
AdSense Approval कराने के कुछ नियम और तरीके होते हैं जिनको अगर हम सही ढंग से पेश करें तो इसमें किसी तरह की कठिनाई नहीं आएगी।
अगर आप आगे दिए जानकारियों को बहुत ध्यान से समझ लेते हैं तो यह काम आपके लिए भी बहुत आसान हो जाएगा और आप भी अपने Blog या Website के लिए Google AdSense को Approval करा सकते हैं।
अगर आप कोई नया Blog स्टार्ट कर रहे हैं या फिर कोई पुराना Blog है पर आप उस Blog से कोई इनकम नहीं कर पा रहे हैं। यह नहीं जानते कि किस तरीके से इनकम कर सकते हैं तो भी यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।
Google AdSense क्या है?
अगर आपके पास कोई Blog या Website है तो उस वेबसाइट या Blog से आप Online Income कर सकते हैं। Online Income सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला नेटवर्क है Google AdSense ।
असल में Google AdSense एक विज्ञापन माध्यम है जो आपकी वेबसाइट या Blog पर विज्ञापन प्रकाशित करते हैं और उस विज्ञापन से मिलने वाले पैसों का एक भाग आपको देते हैं।
Google AdSense Account के लिए आपको किसी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है। यह पूरी तरह से फ्री है।
पर Google AdSense Account बनाने के कई नियम है जिन्हें सही तरीके से पालन करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर Google AdSense Account नहीं बनता है।
अगर आपके पास Google AdSense Account है तब भी आपको इसके नियमों को बहुत ध्यान से पालन करना पड़ता है अगर आप इनकी नियम के खिलाफ कोई काम करते हैं तो यह Account कभी भी बंद हो सकता है।
ध्यान रखिए, Google AdSense Account बंद होने के बाद उस Google Account से कभी भी आप AdSense Account नहीं खोल सकते हैं।
AdSense के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान होता है, इसका सेटअप करना भी बहुत आसान होता है। इसी कारण हर Blogger, AdSense Account बनाते ही है।
आगे हम Google AdSense Account के बारे में और विस्तार से समझाइए उसके नियम और पॉलिसी के बारे में समझेंगे।
चलिए अब देख लेते हैं किस तरीके से हम अपना नया Google AdSense Account Approval करवा सकते हैं।
डोमेन खरीदें
अगर आप Google Blogger में अपनी Blog बनाए हैं तो आपको .blogspot.com का Sub-Domain मिला होगा आप इसमें भी Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कुछ टाइम ज्यादा भी लग सकता है और कभी जल्दी भी हो जाता है ।
पर अगर आप Blogging सही तरीके से शुरू करना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको एक Domain की जरूरत वैसे भी पड़ेगी तो आपको Domain पहले ही ले लेना चाहिए।
एक Domain कोई भी Blog के लिए उसकी पहचान बनता है जिससे वह जाना जाता है, Blogging में Domain का महत्व बहुत ज्यादा है चाहे वह AdSense के लिए हो यह SEO के लिए हो दोनों में काम आता है।
अगर आप WordPress वगैरह में काम करे तो उसके लिए आपको Hosting भी चाहिए होगा। WordPress मैं शुरू करने वाले Blogger को हमेशा एक बढ़िया Hosting की जरूरत पड़ती है।
तो जब भी Hosting ले तो अच्छी कंपनी से ले ताकि आपको दिक्कत न हो।
तो दोस्तों अगर आप सिंपल Blogger पर काम कर रहे हैं तो आपको डोमेन से ही काम चल जाएगा । लेकिन Blogging शुरू करने के लिए आप एक Domain जरूर ले। यह आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगा।
तुरंत आवेदन ना करें
Blog बनाने के तुरंत बाद या एक-दो दिन में ही Google AdSense के लिए आवेदन बिल्कुल न करें। आप सभी जानते ही हैं Blogging का काम एक धैर्य वाला काम है तो इसके लिए भी आपको धैर्य रखना पड़ेगा।
वैसे आपको बहुत सारी वेबसाइट या YouTube में यह देखने को मिलेगा की तुरंत आवेदन करें और AdSense Approval करा ले। पर इनमें से बहुत सारे तरीके गलत होते हैं कुछ सही भी होते हैं, अब यह उनके तरीकों के ऊपर डिपेंड करता है।
पर यहां पर हम आपको जो तरीके बता रहे हैं यह अनुभव के साथ ही बता रहे हैं जिससे आपको एक ही बार में Full AdSense Account बनाने में मदद करेगा।
तो आवेदन करने के लिए धैर्य रखें और हमारे हिसाब से कम से कम 30 दिन के बाद ही आवेदन करें। अगर आप इन 30 दिनों में अपने Blog पर नीचे दिए हुए तरीकों से काम करते हैं तो आपका AdSense Account 2 दिन के अंदर बन जाएगा।
Blog में कंटेंट डालें
अगर आपको सही तरीके से Google AdSense Account के लिए आवेदन करना है तो आपको कुछ चीजों को ध्यान पूर्वक करना जरूरी होता है। उनमें से एक होता है Blog में कंटेंट डालना अर्थात पोस्ट लिखना।
कई बार हम लोग बिल्कुल नया Blog बनाते हैं और तुरंत Google AdSense के लिए आवेदन कर देते हैं जो बिल्कुल ही गलत है, इस तरीके से आपका Account नहीं बनेगा।
आपको अपने Blog पर कम से कम 15-20 आर्टिकल लिखने होंगे, यह एवरेज शब्दों (800-1000 words) के हिसाब से बताएं हैं।
अगर आप बड़े आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें आप 7-8 आर्टिकल से भी आवेदन कर सकते हैं। यह कोई पहले से दिया हुआ नियम नहीं है यहां हम अपने अनुभव के हिसाब से बता रहे हैं।
कई बार इससे कम आर्टिकल में भी हो जाता है, पर अगर आप इतना आर्टिकल लिख भी लेते हैं तो इसमें आप ही फायदा होगा जिसमें कोई बुरी बात नहीं है।
Blog में पहले सिर्फ उसी कंटेंट को डालें जो आपके Blog के टॉपिक के ऊपर फिट बैठता हो। इसे Google को समझ में आता है कि आपका Blog किस पर आधारित है और किस तरीके का विज्ञापन आपके Blog पर दिखाना चाहिए।
तो सबसे पहले कंटेंट को जमा कर लिखिए फिर उसके बाद आवेदन करें।
कॉपी कंटेंट भूलकर भी न डालें
अगर आपको कंटेंट लिखने में देरी होती है तो देरी ही सही पर कभी भी कॉपी किया हुआ कंटेंट आपके Blog में मत डालिए।
Google AdSense Account Approval करने के लिए यह महत्वपूर्ण योगदान रखता है, आप जितना हो सके अपने से लिखें, एक आर्टिकल लिखने के लिए दो-तीन दिन का समय ले ले तो भी ठीक।
अगर आप कहीं से कॉपी करके अपने Blog पर रखते हैं तो ऐसे में आपके Google AdSense Account Approval होने में दिक्कत हो सकती है।
जरूरी पेज बना ले
आपके Blog के लिए कुछ जरूरी पेजों को आवेदन करने से पूर्व बना कर रख लेना चाहिए, यह Blog Approval होने में आपकी मदद कर सकता है।
Privacy Policy Page, About Us Page, Contact Page यह कुछ मूलभूत Page हैं जिन्हें आपको बना कर रख लेना चाहिए।
इन पेजों को खाली मत छोड़िए इन पेजों में जरूरत के हिसाब से जो भी चीजें हैं उन्हें डाल कर रखना जरूरी होता है।
Google Search Console पर Blog को जोड़ें
Google Search Console आपके Blog को Google के Search Engine पर आसानी से दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है। हमारी सलाह है AdSense अप्लाई के पहले Google Search Console पर अपना Blog जोड़ कर रखें।
इससे आपको ऑर्गेनिक ट्रेफिक आपके Blog पर मिलेगा जो Google के AdSense Approval करने के लिए आसान हो जाएगा।
Google Search Console के साथ-साथ आपके Blog पर Google Analytics भी जोड़ के रखे इससे आपको यह पता चलेगा कि आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिल रही है कि नहीं।
ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलने के बाद ही AdSense के लिए अप्लाई करना चाहिए।
Blog के इमेज खुद से बनाएं
शुरुआती के तौर पर Blog में उपयोग होने वाले फोटो को आप को खुद ही बनाना चाहिए यह आपके AdSense Account में काफी मदद करेगा।
साथ ही इमेज में Alt टेक्स्ट डालना ना भूले। अगर हो सके तो Title भी दे सकते हैं।
AdSense Apply करने से पहले बाहर किसी वेबसाइट या गूगल से इमेजेस न ले, फोटोशॉप या कोई इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद ले और खुद से फोटो बनाएं।
भाषा का ध्यान रखें
अपना Blog बनाते टाइम इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि आप जिस भाषा में Blog बना रहे हैं क्या वह भाषा Google AdSense सपोर्ट करता है कि नहीं।
अगर आप यह बात Blog बनाने के पहले देख लेते हैं तो बाद में आपको AdSense अप्लाई करने में दिक्कत नहीं होती है।
अभी तो काफी सारे भाषाओं पर अपना सपोर्ट दे रहे हैं लेकिन फिर भी एक बार जरूर देख ले कि आपकी भाषा Google AdSense सपोर्ट करता है कि नहीं फिर उस भाषा में अपना Blog बनाएं।
अगर आप हिंदी में Blog बना रहे हैं तो फिर कोई बात नहीं हिंदी में तो वैसे ही सपोर्ट करता है।
यहाँ से आप देख सकते है कौन-कौन से भाषा को सपोर्ट करता है। Google AdSense Supported Languages
Blog का डिजाइन
नए Blog के लिए यह जरूरी है, क्योंकि नए Blogger अपने Blog को अच्छे से सजाना चाहते हैं ताकि वह Blog बहुत अच्छा दिखे।
लेकिन AdSense आवेदन करने के पहले आप इस के डिजाइन पर ज्यादा ध्यान मत दीजिए और बिल्कुल बहुत ही साधारण सा डिजाइन ही अपने Blog के लिए रखें।
अगर आप Google Blogger पर Blog बनाए हैं, तो Blogger में पहले से मौजूद थीम को ही उपयोग करें। हां AdSense Approval होने के बाद आप चेंज कर सकते हैं।
AdSense Approval होने के पहले Custom Theme का उपयोग न करें तो ही बेहतर है।
तो ऊपर दी हुई सभी तरीके AdSense Account Approval करने के लिए जरूरी होता है। अगर आप इन तरीकों को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपका AdSense Account एक ही बार में और मात्र 2 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा।कुछ
जरूरी बातें:
Google AdSense Account के बारे में आपको कुछ चीजें जानना बहुत जरूरी है।
1. अगर आपने इसके पहले Google AdSense Account के लिए अप्लाई किया हुआ है तो उस Gmail Account का उपयोग दोबारा ना करें।
2. अगर आप नया ईमेल Account बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखिए आगे अगर कोई ईमेल से Google AdSense के लिए अप्लाई किया था, उस ईमेल के साथ किसी तरीके से कनेक्ट ना हो।
3. अगर आपके पास पहले से Google AdSense Account है या बंद हो गया है, तो नए Account के लिए जो भी ईमेल, फोन नंबर, पता आदि का उपयोग कर रहे हैं वह बिल्कुल नया होना चाहिए। ( जिनके पास पहले से Account है उनको हमारी यही सलाह है वह दूसरी Account के लिए आवेदन ना करें ऐसे में आपके पहले Account पर या दोनों Account बंद हो सकता है)
4. आवेदन करते समय सही पता देना जरूरी है इनकी उसी पते पर Google AdSense का एक लेटर आता है पोस्ट के माध्यम से जिस पर एक कोड होता है। इसी कोड को वेरीफाई करने के बाद ही आपका Account सही मायने में एक्टिवेट होगा।
4. कुछ लोग ऑनलाइन, AdSense Account बेचते हैं। कभी भी इन AdSense Account को मत खरीदिए। यह कुछ दिनों के लिए तो सही चलेगा उसके बाद पूरी तरह से बैन हो जाएगा और आपकी वेबसाइट या Blog भी ब्लैक लिस्ट हो जाएगा।
5. हमेशा Google AdSense के पॉलिसी के अनुसार ही काम करें, ऐसा ना करने पर आपका Account हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
6. कभी भी अपने Blog पर दिखाए गए विज्ञापनों पर क्लिक मत करें या किसी और से क्लिक ना करवाएं ऐसा करना है भी Google के पॉलिसी के खिलाफ है। जिससे आपका Account बंद हो जाएगा।
जरूरी प्रश्न और उसके उत्तर
क्या Blog शुरू करते ही AdSense के लिए अप्लाई करना चाहिए?
नहीं बिल्कुल नहीं, सही तरीके से अगर आपको AdSense का Account चाहिए है तो आपको कम से कम 25 से 30 दिन बाद ही आवेदन करना चाहिए।
Blog पर कितने पोस्ट होनी चाहिए AdSense अप्लाई करने के लिए?
वैसे इसका कोई फिक्स संख्या नहीं है, लेकिन अगर आप हजार शब्दों के पोस्ट लिखते हैं तो कम से कम 15 पोस्ट लिखने के बाद ही आवेदन करें। अगर आप ज्यादा शब्दों की पोस्ट लिखते हैं तो कम पोस्ट में भी यह काम हो सकता है।
क्या एक से ज्यादा AdSense Account बना सकते हैं ?
बिल्कुल नहीं, Google AdSense पॉलिसी के अनुसार आप एक से ज्यादा Google AdSense Account का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
वैसे कई लोग दूसरे-दूसरे तरीके से तो तीन Account बनाकर रखते हैं अगर वह सही तरीके से मेंटेन कर ले तो अच्छी बात है नहीं तो यह Account कभी भी बंद हो जाता है।
क्या VPN का उपयोग करके विज्ञापन पर क्लिक कर सकते हैं?
नहीं, Google को छोटा मत समझिए Google काफी समझदार है जो आपको अच्छे से पता है। VPN कभी उपयोग करके आप अपने आप पर भूलकर भी क्लिक मत कीजिए।
अगर आपको इस बारे में और भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।
दोस्तों Google AdSense Account बनाने के लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि बिना धैर्य के आप Blogging के काम को नहीं कर सकते।
ज्यादातर लोग Blogging को जल्दी पैसे कमाने का रास्ता समझते हैं जो कि बिल्कुल ही नहीं है। काम आपको करना पड़ेगा धैर्य रखना पड़ेगा तभी जाकर आपको सफलता मिल सकता है।
सिर्फ Google AdSense Account मिलने से कुछ नहीं होता है आपको काम करना पड़ेगा। अगर आप काम पहले से ही करते हैं तो कभी भी Google AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो धैर्य रखिए और ऊपर दिए हुए तरीकों को सही तरीके से फॉलो करें और अपने Google AdSense Account के लिए आवेदन करें।
आप सफलतापूर्वक एक ही बार में आपका Google AdSense Account बना सकते हैं और उसके लिए आपको मात्र 1 से 2 दिन का समय लगेगा।
आशा करते दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी आपको किसी तरह का कोई सहायता चाहिए हमें कमेंट करके बताएं हम कोशिश करेंगे आपको उस बारे में सहायता प्रदान करने की। धन्यवाद।
Nice Article
Sir