Content का अर्थ होता हैं टॉपिक या विषय या कोई भी मुद्दा। किसी भी विषय, वास्तु या Person के ऊपर पूरी जानकारी को Content कहते हैं।
अगर बात करें Blogging और YouTube कि आज कल आपको ये बहुत सुनने में आ रहे होंगे कि,एक अच्छा Quality Content Publish करियें, Regular Content Publish करियें, और एक अच्छे Content पर Video बनायें।
जिसका मतलब हैं किसी ऎसे Topic ( Niche ) पर Video और Blog Post लिखना जो लोगो के लिये फ़ायदेमंद हैं, जिसमें लोग रूचि लें और आपके Publish किये गये Content से Satisfied भी हो।
सही तरीक़े से आपने Audience तक जानकारी पहुंचाने के लिये आप Content में Text, Video, Audio, Images, GIF, का इस्तेमाल करके आपना Content को Publish या Upload कर सकते हैं।
अगर आप Blogging करते हैं या आपके पास कोई अगर YouTube Channel चलाते हैं, तो उसमें आप किसी ना किसी Topic पर Blog पोस्ट पब्लिश करते होंगे या आपने Channel में Video बनाकर Upload करते होंगे।
जिस विषय पर आप आपने Blog Post या Video बनाते हैं। इन Topics को और उनके अंदर दी जा रहें जानकारी को हम Content कहते हैं।
आज के इस आर्टिकल आप सीखेंगे कि Content क्या होता हैं? और ये कितने प्रकार का होता हैं? आजकल इंटरनेट पर ऎसे बहुत से शब्द हैं।
जिनको समझना बहुत कठिन हैं और बहुत से लोग Confusion में रहते हैं, ऎसे शब्दों को वो Daily सुनते भी हैं फ़िर उनको इसका Meaning नहीं पता होता हैं।
आज की टेक्नोलॉजी की लाइफ में Daily हम कई बार Content नाम के शब्द को Google और YouTube पर ज़रूर देखते और सुनते होंगे लेकिन उन्हें Content का सही तरीक़े से मतलब तक पता नहीं होता हैं।
तो आज मैं Content के बारें में Detail में बताने वाला हूँ जिसको पढ़कर आपके मन में सारा का सारा Confusion दूर हो जायेगा।
Content क्या है?
देखियें अगर हम Personal life कि बात करें या New Channels क़ि बात करें तो यहाँ भी हमे Content शब्द बहुत सुनने में आता हैं। जैसें कि किसी के बारें में कुछ भी पता चलना या फ़िर उसके बारे में बात करना उसे भी एक प्रकार का कंटेंट ही कहा जाता हैं।
बहुत से लोग ये बोलते हैं, कि न्यूज़ रिपोटर्स को तो सिर्फ़ स्लेब्रिटी के बारें में सिर्फ़ कंटेंट मिलने कि ज़रूरत होते हैं, उसके बाद उसे न्यूज़ बना देते हैं।
इससें आपको यें समझ आ गए होगा कि Content का मतलब क्या होता हैं। यें एक ऎसा विषयं होता हैं, जिसके बारे में हम और आप हर रोज़ बातें करते हैं। और लोगों को जानकारी देते हैं और Awareness फैलाते हैं।
आसान भाषा में कहां जाये तो कंटेंट शब्द का सही अर्थ होता हैं सामग्री। जिसका प्रयोग इन्फॉर्मेशन और एंटरटेमेन्ट के लिये किया जाता हैं। जो किसी माध्यम के द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
Content का मतलब क्या है?
कंटेंट वो चीज़ हैं; जिन्हे किसी माध्यम के द्वारा सुनते, देखते और समझते हैं, और इन्फॉर्मेशन प्राप्त करते हैं। सरल शब्दो में कहे जैसे कि आप Tv और Mobile में देखते हो।
और सुनते हो या फ़िर कोई Newspaper Read करते हो, यानि किसी भी माध्यम के द्वारा कोई देखा, सुना या पढ़ा जायें वो ही Content होता हैं।
ऎसे ही इन्टरनेट पर जो जानकारी आप पढ़ते, सुनते और देखते हो Text, Image, Video की फॉर्म में होते हैं, वो भी Content कहलाता हैं।
Web Content क्या होता है?
अब ये Web Content क्या होता हैं? बहुत बार आपने सुना होंगा वेब कंटेंट या Web Content Writing? तो क्या होता हैं, ये Web Content?
देखिए वेब का मतलब वर्ल्ड वाइड वेब होता हैं। आज बहुत सारे ऎसे Platform बन गए है, जो World Wide Web से जुड़ा हुआ हैं।
जहां पर आप Content Writing कर सकते हैं, जो भी इस Digital Platform में Content लिखतें हैं उस लिखने की प्रक्रिया को ही हम Web Content कहते हैं।
Web Content लिख़ने के लिये आप Text, Images, GIF और Video की मदद ले सकते हैं और Online जितने भी Social Media, Forums, Website और खुद के या Clients के blogs हैं। वहाँ आप Web Content Writing कर सकते हैं।
Content कितने प्रकार के होते है?
Content को हम तीन भागों में बांट सकते हैं :-
1. Text कंटेंट
जिस Content में सिर्फ़ शब्द मिलते हैं। उसे ही हम टेक्स्ट Content कहते हैं।
जैसे कि:- Website या Blog के Article.
2. Audio कंटेंट
ये वे Content होते हैं, जिसको केवल आवाज़ के रूप में सुना जा सकता हैं, उसे ही हम ऑडियो Content कहते हैं।
जैसें कि:- FM, Podcast.
3. Visual कंटेंट
जिस Content में Visual की Form में Information को Display किया जाता हैं। उसे ही हम विज़ुअल Content कहते हैं।
जैसें कि:- Images या Videos इत्यादि।
एक अच्छा Content कैसें लिखे जाते है?
अच्छा कंटेंट हम उसे कह सकते हैं, जो लोगो को पढ़ने, देखने और सुनने में अच्छा लगें और लोग उस कंटेंट को आगे आपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करना पसन्द करते हैं।
अच्छा कंटेंट होने के साथ लोगों को कुछ नया सीखनें को भी मिलता हैं, इसलिए हमेशा आपने Blog या Video की Form में अच्छा Content डालें।
E-Content क्या है?
E-Content उसे कह हैं, जो Internet पर मौज़ूद हो। वैसें कंटेंट तो Tv, Newspaper, Radio इत्यादि पर भी होता हैं। लेकिन हम E-कंटेंट उसी को कहेंगे जो सिर्फ़ ओर सिर्फ़ इन्टरनेट मौज़ूद होता हैं।
एक अच्छा Blog कंटेंट क्या है?
एक अच्छा ब्लॉग कंटेंट जब हम लिखते हैं, तो वो Text कि Form होते हैं। और उसमें हम Images और Video का भी इस्तेमाल करते हैं।
लेक़िन वो Text की तुलना में बहुत ही कम होता हैं, इसलिये उस Content को हम टेक्स्ट बेस्ड Content कहते हैं।
हमेशा आप आपने Blog में एक ऎसा Quality Content डालें जो लोगों को पढ़ने में पसन्द आये और कुछ नया सिखने को मिलें।
Content को Research कैसे करे?
यदि आप आपने ब्लॉग पोस्ट के लिये यदि कॉन्टेंट रिसर्च कर रहे हैं, तो इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी से ख़ोज कर सकते हैं।
इसके लिये Google का सर्च इंजन सबसे बेस्ट टूल्स हैं, या फ़िर आप किसी Keyword Research Tools की हैल्प ले सकते हैं।
कॉन्टेंट Writer कौन है?
जो भी व्यक्ति लिखनें काम करता हैं, उसे हम कॉन्टेंट Writer कह सकते हैं। अगर आप किसी भी टॉपिक पर या किसी के लियें Content लिख़ रहे हैं, तो आप उसके लिए एक Content Writer बन जाते हैं।
ज़रूरी बातें
आज हमने सीखा कि Content Meaning क्या हैं? और Content राइटर कौन होते हैं। आज-काल के समय में Content राइटिंग का मतलब Web-Writing और E-Content होता हैं।
जो हम किसी भी Device कि मदद से लिख़ते हैं और Internet की सहायता से World Wide Web में Publish करते हैं।