Vivo क्या है? जानिए Vivo Company के बारे में सबकुछ, Vivo कंपनी कैसे फेमस हुआ? Vivo कंपनी की इतिहास क्या है? जानिए Vivo के बारे में सबकुछ हिंदी में। Vivo Company in Hindi.
इस समय हमारे देश के नागरिक अपने देश के प्रति काफ़ी ज्यादा सजग हो रहे हैं। आजकल लोग Mobile फ़ोन यां कोई भी Gadgets ख़रीदते समय यहां ज़रूर देखते हैं। वहीं भारत के अंदर अनेक Mobile कम्पनी हैं। जो कम क़ीमत पर अच्छी Quality के Mobile फ़ोन आपको देते हैं।
वैसें तो भारत में Redmi के Mobile सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाले Mobile में से हैं। वहीं दूसरीं तरफ़ Vivo जैसें Mobile Camera Quality के लिये काफ़ी ख़रीदे जाते हैं। आप लोग अच्छें फ़ोटो आये इसलिये Vivo का Mobile ख़रीदते हैं।
आप भी कम क़ीमत पर अच्छें Camera Quality देने वाले Vivo के Mobile को ख़रीदते हैं तो इंटरनेट पर ये ज़रूर सर्च करते हैं कि Vivo किस देश की कम्पनी हैं। आप भी अगर इसी के बारे में सर्च कर रहे हैं।
तो आपको आज़ के इस आर्टिक्ल के अंदर Vivo किस देश कि कम्पनी हैं तथा Vivo कम्पनी के मालिक कौन हैं? Vivo कम्पनी का मुख्यालय कहाँ पर हैं? अगर आप Vivo कम्पनी में जॉब करना पसन्द करते हैं तो Vivo कम्पनी के अंदर जॉब कैसे लगा जा सकता हैं यह सब बताने जा रहे हैं।
Vivo क़िस देश की कंपनी हैं ?
आप अगर कोई भी Mobile ख़रीदते हैं तो उस Mobile के Feature, कैमरा Quality और Mobile कि Ram Rom कितनी हैं। ये तो Check करते हैं। परन्तु कभी-कभी कुछ लोग Mobile ख़रीदते समय इंटरनेट पर अपनी Mobile लेने वाली कम्पनी कहाँ कि हैं यह भी सर्च करते हैं।
आप भी अगर Vivo क़िस देश की कम्पनी हैं? यह सर्च किया हैं तो हम यहाँ पर आपको बता देंगे कि Vivo Company चाइना की कम्पनी हैं। अब आप जान गये होंगे कि आप जिस Vivo कम्पनी के Mobile ख़रीदते हैं। वहां विवो कम्पनी चीन देश कि कम्पनी हैं।
वैसें आपको बता दूँ कि Vivo कम्पनी एक Child कम्पनी हैं। यानि कि इसकी जो Parents कम्पनी हैं। वहां बीबी के इलेक्ट्रॉनिक्स हैं। जो कि एक चाइनीज कम्पनी हैं। इस कम्पनी के द्वारा Mobile फ़ोन और गजेट्स बनाये जाते हैं।
Vivo Company की स्थापना कब हुई थी ?
आपको बता दें की China की इस Vivo कम्पनी कि स्थापना सन 2009 के अंदर हुई थी। आज 2021 के अंदर इस कम्पनी को 12 साल हो गये हैं। 2015 के अंदर Vivo कम्पनी दुनियां में सबसे ज़्यादा Smart Phone बेचने वाले Top 10 कम्पनी में शामिल हो गयी थी।
2015 के अंदर जब यहां कम्पनी दुनियां में Top 10 Mobile फ़ोन बेचने वाले कम्पनी में शामिल हुई थी। उस समय यहां दुनियाँ के 2.7 प्रतिशत Mobile फ़ोन सेल करते थे। इसे आसान भाषा में समझें तो दुनियां में 100 Mobile बिकते थे। उसके लगभग 3 Mobile Vivo कम्पनी के थे।
इस बात से आप अंदाज लगा सकते हैं कि Vivo Company के Mobile कि दुनियां के अंदर कितनी Demand रहे हैं। इस Mobile को इसकी Camera Quality के लिये सबसे ज़्यादा ख़रीदा जाता हैं।
Vivo Company क्या करते हैं ?
Vivo कम्पनी पूरी दुनियां के अंदर आपने Mobile फ़ोन को बेचते हैं। इसके अंदर कम्पनी अनेक Android मोबाइल फ़ोन बनाते हैं। और उन्हें अलग-अलग देश के अंदर बेचते रहते हैं। इसके अलावा Vivo कम्पनी Smart Phone Accessories भी बेचते हैं।
Vivo कम्पनी Mobile फ़ोन बेचने के अलावा Software और Online Service भी देते हैं। Vivo कम्पनी भारत के अंदर आईपीएल (IPL) के टाइटल स्पोंसर (Title Sponsor) भी रह चुके हैं। 2017 के अंदर Vivo कम्पनी ने फिफा (Fifa) के साथ में भी स्पोंसर टाईअप (Sponsor tie up) किया हैं।
Vivo का CEO कौन हैं ?
आपको मैं बता दूँ क़ि इस चाइनीज़ Mobile के निर्माता कम्पनी Vivo का CEO शेन वेई हैं। जो 2009 से लेकर अब तक Vivo कम्पनी के सीईओ बने हुये हैं।
Vivo कम्पनी के मालिक़ कौन हैं ?
Vivo कम्पनी के मालिक़ और फाउण्डर शेन वेई तथा डुआन योंगपिंग हैं। तथा ये कम्पनी BBK Electronics कम्पनी के अन्दर आते हैं। इस बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी के मालिक़ भी Shen Wei और Duan Yongping ही हैं।
Vivo कम्पनी में जॉब कैसे करें ?
दोस्तों आप भी यही चाहते हैं कि आप भी Vivo कम्पनी के अन्दर जाकर जॉब करें तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसकें लिये आपको सबसे पहले Google पर जाकर Vivo वेबसाइट सर्च करना पड़ेगा। इसकें बाद आपके पास में Vivo कि साईट ओपन करना होंगा।
आप Vivo कम्पनी Jobs पर Click करके सीधे Vivo कम्पनी क़ी जॉब्स देख सकते हैं और उन पर Apply कर सकते हैं।
इस साईट के अन्दर About में जाकर आपको Carrier का Option मिलता हैं। जहाँ पर जाकर आप Vivo कम्पनी के अन्दर जो Job चाहिये। उसके लिये Apply कर सकते हैं। इस प्रकार आप Vivo कम्पनी में जॉब लग सकते हैं।
Vivo मोबाइल कम्पनी की History
Vivo कम्पनी के इतिहास कि बात करें तो इस कम्पनी कि स्थापना 2009 के अन्दर Shen Wei ने कि की थी। जिसकें बाद 2014 आते-आते ये कम्पनी दुनियां कि 100 से ज़्यादा देशों में अपना Product बेचने लग गया था।
2014 के बाद Vivo ने एशिया के अन्दर अपना कम्पनी जमाने लग गया और यहां पर भी इस कम्पनी को काफ़ी ज्यादा पसन्द किये जाने लगा। अक्टूबर 2020 को Vivo ने घोषणा कि उसने अपने Product पूरी दुनियां के अन्दर बेचने शुरू कर दिया हैं।
आज के समय में Vivo कम्पनी दुनियां में सबसे ज़्यादा पसन्द किये जाने वाली कम्पनी बन चुकें हैं। यहां पर कम्पनी अपने Mobile कि Quality के लिये जाने जाते हैं।
Vivo किस देश कि कम्पनी हैं विस्तार से जानकारियां
- मूल नाम – 维沃移动通信有限公司 (यह विवो कंपनी का चीन की भाषा में नाम है )
- प्रकार – उपशाखा
- उद्योग – कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
- स्थापना – 2009
- संस्थापक – शेन वेई
- मुख्यालय – डोंगगुआं , गुआंग्डोंग , चीन
- क्षेत्र – विश्वभर में
- उत्पाद – स्मार्टफोन, स्मार्टफोन एक्सेसरीज , सॉफ्टवेयर, और ऑनलाइन सेवाएं
- मातृ कंपनी – बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स
- वेबसाइट – Vivo Mobile
ज़रूरी बातें
दोस्तों आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गए होंगे कि Vivo किस देश की कम्पनी हैं। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में आपको Vivo कम्पनी में आपको Job कैसें लग सकते हैं यह भी बता दिया गया हैं ।
मुझे उम्मीद हैं कि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हैं और आपको इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होंगा। आज अपने यहां जान लिये होंगे कि Vivo भी एक चीन कि कम्पनी हैं। अगर इस आर्टिकल को पसन्द आया तो आपने Social Media पर शेयर कर दें।
आप हमें Comment में बतायें कि आज आपको Vivo चायना कि कम्पनी हैं। यहां पता चल जाने पर आप Vivo का Phone खरीदेंगे यां फिर नहीं खरीदेंगे कमेंट में बताना न भूलें। अगर आपको Vivo कम्पनी के Mobile से जुड़ी कोई भी समस्या आते हैं तो आप हमसें कमेंट में पूछ सकते हैं।