Vedantu क्या है? जानिए सब कुछ हिंदी में – Vedantu Learning App in Hindi
Vedantu Learning App है, जिसका उपयोग कर आप live classes के साथ साथ Study Material क्लास 1 से क्लास 12 तक, Scholarship, Quiz, Test इत्यादि पा सकते है, इसमें ICSE, CBSE IIT, JEE NEET बोर्ड के अनुसार Study Material उपलब्ध है।
इसमें सभी विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12, CBSE Board ICSE board, KVPY, NTSE IIT JEE और NEET की पढ़ाई के लिए मुफ्त शिक्षा दिया जाता है। यह India App है जो सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करती है।
यदि आप शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए है और इंटरनेट पर Vedantu Courses, Best Educator के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह Tech Academy Pro में पहुंचे है।
Vedantu Elearning App कब और कहाँ लॉन्च हुआ ?
2011 में, बैंगलोर स्थित वेदांत इनोवेशन प्रो लिमिटेड जनता के लिए अक्टूबर 2014 में एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया।
कंपनी का नाम वेदांतु संस्कृत के शब्द वेद-ज्ञान और टंटू-नेटवर्क से लिया गया है। यह संगठन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के चार दोस्तों द्वारा संचालित है – वामसी कृष्णा (सह-संस्थापक, सीईओ), पुलकित जैन (सह-संस्थापक, प्रमुख उत्पाद), सौरभ सक्सेना (सह-संस्थापक, प्रमुख शिक्षाविद) और आनंद प्रकाश (सह-संस्थापक)।
वेदांतु, एक परीक्षण तैयारी कोचिंग कंपनी है। जिसका लक्ष्य है कि Vedantu Elearning App को एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी, MT Edu care द्वारा वर्ष 2012 में शामिल करना था और साथ ही सितंबर 2017 में, यह घोषणा की गई कि वेदांतु को नवंबर 2017 में अंतर्राष्ट्रीय छात्र लीग (आईएसएल) लिया गया था। और देखते देखते यह इंडिया का सबसे बड़े learning App बन गया ।
Vedantu app की विशेषताएं क्या है?
इस एप्लीकेशन में लाइव क्लास चलती है और अगर आपके मन में किसी प्रश्न को लेकर doubt है तो आप बेझिझक पूछा करते हैं आपका doubt clear हो जाएगा।
अगर आप किसी कारणवश live class नहीं कर पाते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आप बाद में भी देख सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में।
इसमें पाठ्यक्रम को इस तरह से विभाजित करके पढ़ाया जाता है जैसे गणित की कक्षा 1 से 10 तक के लिए, अंग्रेजी की कक्षा 3 से 10 तक के लिए , पर्यावरण अध्ययन (EVS) के कक्षा 3 से 5 तक के लिए, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान ( Science and social science) कक्षा 6 से 10 तक के लिए, इसके साथ ही PCMB 11th- 12th के लिए, IIT JEE और NEET तक के लिए बनाया गया है।
इस ऐप के शिक्षकों ने बच्चों मानसिक विकास के लिए co- curricular activities ( पाठ्य सहगामी क्रिया) को भी ध्यान में रखा है जो इस प्रकार है Tubro, maths, rocket pro, photography, coding, grammar इत्यादि।
Vedantu app खास क्यों है?
Vedantu app में बच्चों के अधिगम प्रभावी बनाने के लिए unlimited doubt को clear करवाया जाता है जो इस app को खास बनाता है।
👉 इस ऐप में live class करने पर बीच-बीच में quiz दिए जाते हैं जिसके कारण बच्चे कक्षा करने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।
👉 इसमें बच्चे प्रश्न पूछते हैं तो शिक्षा को बच्चों के समझ के बारे में पता चलता है जिसके कारण शिक्षक बच्चों के स्तर के अनुसार शिक्षा देते हैं जिससे कक्षा अधिक प्रभावी सिद्ध होता है।
👉 इसमें आप कुछ प्रश्नों का उत्तर देकर स्कॉलरशिप जीत सकते हैं।
👉 इसमें सभी कक्षा के विषय के अनुसार notes उपलब्ध कराया जाता है, और test भी लिया जाता है जो बच्चों के अधिगम को प्रभावी बनाता है।
Vedantu app को कैसे download करें?
Vedantu the live learning app भारत का बहुत ही प्रसिद्ध App है। इसे अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसलिए यह play store/ App Store में आसानी से मिल जाता है।
इसे download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store / App Store में जाना है और search bar में vedantu app type करके search करना है।
फिर install पर click करना है।
Install होने के बाद open पर click करना है।
Vedantu app कैसे use करें?
प्लेस्टोर में जाकर Vedantu app को इनस्टॉल कर ओपन लीजिये।
आपसे एप्प डिवाइस लोकेशन को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा, Allow पर टैप कर दीजिये।
आपसे रजिस्टर या लॉगिन करने कहेगा, आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर लॉगिन कर लीजिये।
आपको थोड़ी ही देर में otp आएगा, एंटर का वेरीफाई कर लीजिये, अब आप Vedantu app के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे ।
Vedantu के Join Courses for free फीचर का use करके आप मुफ्त में स्टडी कर सकते है, जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे आपसे Target सेलेक्ट करने कहेगा। आपको निम्न Target दिए जायेंगे।
CBSE 2021
ICSE 2021
Maharastra Board 2021
आप जैसे ही board सेलेक्ट करेंगे आपको उससे सम्बंधित चीज़े दिखायेगा।
आप सबसे नीचे देखिये आपको enroll की बटन दिख रही होगी उस पर टैप कर दीजिये कोर्स को join करने के लिए।
आपसे अब ईमेल एड्रेस एंटर करने कहेगा, इसे एंटर कर Let me in बटन पर टैप कर दीजिये।
आप थोड़ी देर में एनरोल हो जायेंगे और आपको welcome नोट मिलेगा।
अब आप अपने बोर्ड से जुड़े live classes से अपनी पढाई कर सकते है।
Quick access
Quick access ये दूसरा फीचर है एप्प का इसमें निम्न फीचर रखे गए है, जिसका use कर आप उन्हें बिना देरी किया इस्तेमाल में ला सकते है।
Scholarship
Vocabulary
Micro courses
BrainyBot
Daily News
Special Quiz
Get Punny
Concept Videos
Keep Learning
Brain Food
Study Material
Quiz Spot
Attend live classes
Attend live classes में जिस भी subject की upcoming class है उसकी जानकारी मिलेगी साथ ही इस सेक्शन को जैसे ही ओपन करेंगे आपको past classes की जानकरी भी मिलेगी। Live classes की जानकारी के लिए उस क्लास पर टैप कर दीजिये तो आपको निम्न जानकारी क्लास के बारे में मिलेगी।
किस सब्जेक्ट की क्लास है।
कौन आपको पढ़ायेगा।
कितने बजे शुरू होने वाली है ।
कितने देर (Duration) की क्लास है।
Lectures with Live Quiz
Lectures with Live Quiz फीचर का यूज़ करेंगे तो लाइव क्लास शुरू हो जाएगी जिसमे आपको पढाई के साथ साथ क्विज भी पूछे जायेंगे।
Micro courses – Topic wise
Micro courses – Topic wise फीचर में आपको हर कोर्स में भारी डिस्काउंट मिलेग जिसके कारण इसे हर कोई खरीद कर पढाई कर सकता है।
Study material कहा मिलेगा ?
नीचे मेन्यू में आपको Study ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप कर दीजिये।
आपने रजिस्टर करते समय जो क्लास और बोर्ड सेलेक्ट किया था उसके अनुसार सभी subjects के स्टडी मटेरियल उपलब्ध होंगे।
आप पढ़ने के लिए टैप कर ओपन कर लीजिये आपको उस subject के सभी topic मिलेंगे और जो भी topic पढ़ना चाहते है उस पर टाइप कर दीजिये।
Test कैसे दे ?
मेन्यू में नीचे आपको Test ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप कर दीजिये।
Test को दो सेक्शंस में बाटा गया है।
All
Attempted
All में आपको जो Live Contest चल रहे है उनकी लिस्ट मिलेगी।
Test देने के लिए Attempt now पर टैप कर दीजिये।
Attempted सेक्शन में जो टेस्ट आप दे चुके है उनकी लिस्ट देख सकते है।
Play store से Vedantu app कैसे Download करें?
Apdantu app को play store में जाकर install कर लेते है या नीचे दिए गए link पर click करे-
अब इसमें mobile number डालते है जिससे mobile में OTP आ जाती है जिसे fill करते है ओर verify कर लेते है।
इसके बाद इसमे हम अपना name , grade ,board ,select करते है और start learing button पर click करते है।
जिसे हम एक home page प्राप्त हो जाता है जिसका interface कुछ इस प्रकार है।
सबसे front page में जो भी live class होती है उसका time date ओर teacher का नाम दिखाई देता है ।
नीचे कुछ option दिए रहते है जैसे-
Explore , class room, courses, study, play
Explore:- इस option के अंतर्गत live class के लिए option दिए रहते है।
1. Attend live class :- attend live class के अंतर्गत जो भी class live चल रही है या class का जो भी time ,date है वह दिखई देती हैं। जिस पर click करते है और class live attend करते है।
2. Lectures with Live Quiz :- इस option पर click करने से live class शुरू हो जाएगी जिसमे आपसे पढाई के साथ साथ Quiz भी पूछे जायेंगे।
3. Micro courses – Topic wise :- इस option में आपको डिस्काउंट के साथ course मिलेगा जिसके कारण इसे हर कोई खरीद कर पढाई कर सकता है। इसमे view all पर click करते है जिसमे-
इसमे अपना board select करते है। जिसके अंदर select किये गए class के subject course दिये रहते है।
इसमे class से related live, class, practice test, assigment & study materials दिया रहता है।
सबसे निचे enroll पर click करने से कुछ इस प्रकार का enter face प्राप्त होता है।
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं, आप उस OTP को डाल देना है।
OTP डालने के बाद homepage open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे दिए गए इंटरफेस में देख सकते हैं।
Vedantu app के homepage में जहां पर आप सभी शिक्षक शिक्षिका को देख सकते हैं और अपने विषय का समय देख सकते हैं, उनके qualification को भी देख सकते हैं।
Home page पर आपको topic wise micro course मिल जाएगा। जिसमें आप विषय के छोटे-छोटे topic को भी समझ सकते हैं।
NCERT का solution, और test भी मिल जाएगा।
इस ऐप में आप NEET, IIT JEE CBSE board, ICSE board का previous year question भी मिल जाएगा।
अब आप कोई स्क्रीन पर explore के बाद study लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको अपने target का चयन कर लेना है जैसा कि नीचे दिए गए इंटरफ़ेस का देख सकते हैं।
हम आपको होम पेज की स्क्रीन पर study के बाद play लिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस नजर आएगा जिसमें आप प्रश्नों के उत्तर देकर आप स्कॉलरशिप जीत सकते हैं।
Play के बाद आपको स्क्रीन पर टेस्ट लिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, जिसमें आप विषय के अनुसार टेस्ट दे सकते हैं।
Test के बाद आपको more का option मिलेगा जिसमें आप प्रतिदिन का live और recorded video को देख सकते हैं।
Test पर क्लिक करके आप विषय के अनुसार test दे सकते हैं और notes और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के पोस्ट में आपको Vedantu App के बारे में बताया। आशा है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो जरूर पूछे मै पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवालों का जवाब दे सकु।
दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया कमेंट शेयर और follow जरूर करे।