नमस्कार दोस्तों, आपका फिर से स्वागत हैं। आज हम ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको पहले से पता होगा या फिर पहली बार इस आर्टिकल के माध्यम से पता चलने वाले हैं।
यहाँ एक ऐसा Academy है जिसमें स्टूडेंट्स इस Academy के जारिए अपनी Skill Develop कर सकते हैं। इसलिए इस Academy के सभी कोर्स स्किल डेवलपमेंट के बारे में ही दिया गया हैं।
जैसे की Graphic design, Photography, Sports & exercise nutrition, Financial trading & investment, Photoshop, Social media marketing आदि ऐसे बहुत सारे कोर्स है।
इस प्रकार के कोर्स को करने के बाद आपकी स्किल में सुधार जरूर आएंगे साथ-साथ इस कोर्स को करने के बाद जो सर्टिफिकेट आपको प्राप्त होगा। वे आपके जॉब पाने के लिए फायदेमंद साबित होगा।
Shaw Academy क्या हैं ?
Shaw Academy की शुरुआत 2013 में संस्थापकों James Egan और Adrian Murphy ने की थी। प्लेटफॉर्म Bangalore, London और Dublin सहित कई स्थानों पर आधारित है।
Wikipedia का कहना है कि कंपनी में 200 से अधिक कर्मचारी हैं, और यह दुनिया भर के छात्रों को पूरा करता है। 2016 में, Shaw Academy ने लगभग 1.8 मिलियन छात्रों को पढ़ाया।
यदि आप Masters or Bachelors degree पाना चाहते है तब यह training platform आपके लिए नही है। Shaw Academy Online Education संगठन है जो ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करती है।
यदि आप अपने द्वारा लिए जा रहे syllabus की live प्रस्तुति से चूक जाते हैं, तो Shaw Academy आपको रिकॉर्डिंग के अपने Library तक पहुंचने की अनुमति देती है ताकि आप अभी भी अपने टाइम के अकॉर्डिंग सीख सकतें हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी प्रैक्टिकल स्किल्स जैसे ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, खेल और व्यायाम पोषण, वित्तीय व्यापार और निवेश, फोटोशॉप, सोशल मीडिया मार्केटिंग, क्रिप्टोक्यूरेंसी, नेतृत्व और प्रबंधन।
मोबाइल ऐप विकास, एक्सेल कोर्स, एडोब लाइटरूम,फिटनेस और वजन घटाने, शुरुआती लोगों के लिए अंग्रेजी, वायरल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, वेब डिज़ाइन, गिटार, पर्सनल ब्यूटी, आईइलस्ट्रेटर और डिजिटल मार्केटिंग आदि।
आदि विषयों से सम्बंधित ऑनलाइन certification पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी व्यावहारिक कौशल का विकास कर सकतें है।
Shaw Academy के courses
Shaw Academy में विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। पेश किए गए पाठ्यक्रम लगभग एक घंटे तक चलते हैं। पाठ्यक्रम के कुछ उदाहरणों के साथ Shaw Academy द्वारा दी जाने वाली श्रेणियां यहां दी गई हैं:
- Graphic design
- Digital marketing
- Photography
- Sports & exercise nutrition
- Financial trading & investment
- Nutrition
- Photoshop
- Social media marketing
- Cryptocurrency
- Leadership & management
- Mobile app development
- Excel course
- Adobe Lightroom
- Fitness & weight loss
- English for beginners
- Viral marketing
- Web development
- Web design
- Guitar
- Personal beauty
- Illustrator
Photography
डिजिटल फोटोग्राफी, फोटोग्राफी का एक प्रकार होता हैं। डिजिटल फोटोग्राफी वर्तमान समय की नवीनतम तकनीक है।
डिजिटल कैमरे में कोई रील डालने की आवश्यकता नहीं होते है। इसमे पहले से ही मैमोरी कार्ड लगा हुआ होता हैं। जिसके जरिए फोटोग्राफर मन चाहे फ़ोटोज़ क्लिक कर सकते हैं।
- Wedding photography
- video editing and Production
- Adobe Lightroom Training
- professional photography
- Online Photoshop
Marketing
डिजिटल मार्केटिंग Internet, कंप्यूटर और electronic media के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे online marketing भी कह सकते हैं।
digital marketing में social media, mobile, email, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
- Digital Marketing
- Social Media Marketing
- Creative Writing
- SEO and Digital Marketing
- Blogging, Content Marketing and vlogging
- Viral Marketing
Design
graphic design एक तरह की आर्ट है, जिसमें Text और graphic की मदद से message effective बनाया जाता है।
मेसेज ग्राफिक्स, logo, brochure, newsletter, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।
अगर आप creative हैं और नया करते रहना अच्छा लगता है, तो graphic designing आपके लिए एक अच्छा career options हो सकता है।
- Graphic Design
- Fashion Design
- Interior Design
- Online Photoshop
- Web Design
- Budget Graphic Design
- Abode Illustrator
Business & Analytics
बिजनेस एनालिटिक्स का मतलब आंकड़ों और तथ्यों के विश्लेषण और इस्तेमाल से है, जिसके आधार पर Business संबंधी नीतियां बनाई जा सकें।
केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में business analytics का उपयोग बढ़ रहा है। इंटरनेशनल data corporation के मुताबिक 2010 से 2020 के बीच data production 50 गुना ज्यादा हो जाएगा।
- Excel
- Leadership & Management
- Diploma in Project Management
- Data Analytics
- Bookkeeping & Accounting
- Sales & Business Development
- How to start a Business
- Organizational Psychology
- Online Probability and Statistics
- Mini MBA Business
- E-Commerce Training
Finance
फाइनेंस (Finance) को हिंदी में वित्त कहते हैं। इसका मतलब है किसी भी work, production, company, business को सुचारु रुप से ऑपरेशन करने के लिए जिस आवश्यक पूंजी की जरूरत है उसे फाइनेंस (वित्त) कहते हैं।
- Online Financial Trading & Investment
- Gold Trading
- Commodities Trading
- How to Stock Trading
- Property investment
- Cryptocurrency
- Financial Planning
- Economics
Health Wellness
आज जीवन में लोगों के इतनी busy बढ़ गई है कि खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता है। आज कम ही लोग हैं, जो healthy lifestyle को follow करते हैं।
work pressure, घर-परिवार की जिम्मेदारी, Financial scarcity, बेरोजगारी आदि के कारण लोगों में चिंता, stress, मानसिक तनाव और depression बढ़ता जा रहा है।
जिससे वो शारीरिक और दिमागी रूप से अस्वस्थ होते जा रहे हैं। यह बहुत जरूरी है कि आप मेंटली और फिजिकली सेहतमंद रहें तभी आप कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है वेलनेस टिप्स (Wellness tips) अपनाना। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से आप कई शारीरिक समस्याओं से बचे रह सकते हैं।
इससे संपूर्ण वेलनेस भी आप आसानी से पा सकते हैं। यदि आप भी स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं, तो आपको स्मार्ट विकल्पों को चुनना होगा।
- Nutrition
- Sports Nutrition
- Meal Planning & Food Science
- Mindfulness & Meditation
- Alternative Therapies
- coaching
- Early Childhood Development
- Fitness Instruction
- Psychology
- Physiology
- Pilates
- Yoga
- Forensic Psychology
- Childcare Training
Technology
टेक्नोलॉजी को हिन्दी मे प्रौद्योगिकी कहा जाता है । प्रौद्योगिकी का मतलब विज्ञान का एक तरह से उपयोग करना भी होता है, जो किसी उद्देश्य के लिए किया जाता है ।
technology) के अंदर किसी Service या product के निर्माण के लिए तकनीक, कौशल ( skills), तरीके प्रक्रिया आदि चीजे शामिल होती है ।
- Coding & Computer Science
- Web Design
- Web Development
- Data Analytics
- Advanced Microsoft Excel
- Computer Science
- Game Development
- Data Development
- Mobile App Development
- Coding For Kids
- Project Management
- Photoshop
- Crypto Currency
- Graphic Design
- Cyber security
- React JS
- Python Programing
- Artificial Intelligence
Arts & Hobbies
रुचि या शौक़ ऐसी क्रियाएँ होती हैं जो आनंद के लिये अवकाश (फ़ुर्सत) के समय की जाएँ। इनमें sports, entertainment, art, music, किसी भी Subject का अध्ययन या उस से सम्बन्धित चीज़ें इकठ्ठी करना, इत्यादि शामिल हैं।
यह क्रियाएँ व्यवसायिक रूप से या पैसे कमाने की चाह में नहीं करी जाती बल्कि केवल व्यक्तिगत दिलचस्पी के अधार पर इनपर समय ख़र्च करा जाता है। रूचि वह प्रेरक शक्ति हैं जो हमे किसी व्यक्ति ,वस्तु, या क्रिया के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है।
- Painting
- Cooking & Baking
- Knitting
- Dog Care, Grooming & Nutrition
- Wine Appreciation
- Acting And Theatre
- Floral Design
- Crystal Healing
- Tarot Reading
- Cat Care
- Candle Making
- Screen Writing
- Pattern Making For Fashion Design
Beauty
सुंदरता के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है, मगर मैंने हमेशा यह महसूस किया है कि सुंदरता वास्तव में खुद को स्वीकार करने और आपकी सहजता से उभरती है। जिस पल आप खुद को लेकर सहज होते हैं, आप सुंदर महसूस करते हैं।
स्टाइल वह है जब एक पांच फुट एक इंच की महिला किसी पार्टी में हील न पहनकर फ्लैट सैंडल पहने। मेरे ख्याल से जब आप खुद को स्वीकार करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास दूसरे लोगों को आपकी ओर आकृष्ट करता है। शायद असली सुंदरता यही है।
- Beauty Therapy
- Makeup, Nails and Beauty
- Image Consultancy
Music
सुव्यवस्थित ध्वनि, जो रस की सृष्टि करे, Music कहलाती है। singing, playing and dancing तीनों के समावेश को Music कहते हैं।
संगीत नाम इन तीनों के एक साथ व्यवहार से पड़ा है। singing, playing and dancing प्राय इतने पुराने है जितना पुराना आदमी है।
- Practical Guitar
- Music Theory
- Sound Engineering
Language
भाषा एक प्रकार का साधन होता है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने मन के भावों या विचारों को समझकर सामने वाले इंसान को बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर आदान-प्रदान करते है।
जिसके द्वारा हम अपने भावों को लिखित अथवा कथित रूप से एक-दूसरों को बोल व समझा सकते है साथ ही साथ दूसरों के भावो और विचारों को समझ सकते है। इस क्रिया को ही हम भाषा कहते है।
- English
- English (IELTS Readiness)
Shaw Academy में 4 Weeks कोर्स Free में कैसे पायें ?
Shaw Academy 4 Weeks Course Free पाने के लिए आपको सबसे पहले Shaw Academy official website पर जाना पड़ेगा।
यहाँ Shaw Academy 4 Weeks Free Course कैसे पायें ? इस बारें में नीचे जानकारी दी गयी है।
Access to all 100+ courses including :
- Live educator chat support
- 20+ hours of learning per course
- Exams & continuous assessments
- Unique lessons curated by in-house experts
- Lifetime access to all lessons
- Globally accredited certifications
Shaw Academy कैसे काम करता है?
जैसे ही आप Shaw Academy की Website तक पहुँचते हैं, आपको Enrollment के लिए पहले से ही कई courses की पेशकश की जाएगी।
Home page के शीर्ष भाग पर एक “पाठ्यक्रम Browse करें”drop down मेनू है, जहां आप उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के माध्यम से जा सकते हैं और खोज सकते हैं आप जो कोर्स चाहते हैं।
यदि आप कोई Course करना चाहते हैं, तो आपको पहले शॉ की निःशुल्क सदस्यता के लिए साइन अप करना होगा।
हालाँकि, आपको केवल 4 सप्ताह के लिए निःशुल्क पहुँच प्राप्त होगी, इसलिए आपको अभी भी अपने Credit Card की जानकारी डालनी होगी ताकि आपकी निःशुल्क पहुँच समाप्त होने के बाद कंपनी आपको आगे के कोर्स के लिए लगने वाले पैसों की जानकारी दे सके।
यदि आप अब 4 सप्ताह के बाद भी जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो आपकी निःशुल्क पहुँच समाप्त होने से पहले अपनी मेंबरशिप रद्द करना ना भूले। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर शॉ अकादमी स्वचालित रूप से आपका अकाउंट जारी रखेगा और आपको सुविधाएं प्रदान करती रहेगी जिसके चलते आपको दिल भी दिया जाएगा।
इसलिए अगर आप 4 हफ्ते के बाद आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं तो ध्यान से अपनी मेंबरशिप बंद करा दे।
चलिए आप देख लेते हैं कि किस तरीके से आप अपना मेंबरशिप ले सकते हैं और फ्री में इस एकेडमी का उपयोग करके काफी सारी चीजें सीख सकते हैं।
पहले तो आपको एस अकैडमी के जो ऑफिशियल वेबसाइट को खोल लेना है: shawacademy.com फिर आगे की प्रोसेस आप नीचे दिए हुए स्टेप के अनुसार कर सकते हैं।
Step 01 :- Pick a Course
अपनी पसंद का शॉ एकेडमी कोर्स मुफ्त में शुरू करें। आपको जो भी कोर्स पसंद है या करना चाहते हैं उसे चयन करना है, आप चाहे तो एक या एक से ज्यादा कोर्स भी ले सकते हैं।
Step 02 :- Attend online classes
आपके पास अपने पसंदीदा समय पर 2 इंटरैक्टिव कक्षाएं/सप्ताह होंगे। आप अपने समय के अनुसार अपनी कक्षाएं पसंद कर सकते हैं इससे आप अपने समय अनुसार पढ़ सकते हैं।
Step 03 :- Apply your skills
क्विज़ खेलें और साप्ताहिक असाइनमेंट पूरा करें। पढ़ाई के अंत में आप अपने सीखे हुए सभी चीजों की जांच कर सकते हैं और आपने कितना सीखा यह भी जान सकते हैं।
ऐसा कर लेने से आपको अपनी खूबियों को निखारने का मौका मिलेगा और अगर कुछ चीजें छूट जाती है तो उसे दोबारा सीखने का मौका मिलेगा।
Step 04 :- Get your certificate
जब आपको लगता है कि आप पूरी तरह से सीख गए हैं तो आप अपने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे आपको काफी फायदा मिलने वाला है।
नौकरी के लिए यह सर्टिफिकेट काफी महत्वपूर्ण रखता है तो आप अपने कोर्स के अनुसार सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
Shaw Academy की लागत कितनी है?
Shaw Academy Accounts के लिए sing up करना पूरी तरह से Free है, लेकिन यदि आप वास्तव में एक Course करना चाहते हैं, तो आपको payment करने और अपने credit card details प्रदान करने की आवश्यकता होती है।
जैसा कि उल्लेख किया गया है, आपके पास शॉ अकादेमी प्लेटफॉर्म के पाठ्यक्रमों में 4 सप्ताह तक फ्री Courses दिये जाते है, जिसके बाद आपसे हर महीने उन पाठ्यक्रमों का स्वचालित रूप से शुल्क लिया जाएगा। आपकी नि:शुल्क Trial Period के बाद शॉ अकादमी आपको कितना बिल देगी।
आप चाहे तो सिर्फ निशुल्क शिक्षा ले सकते हैं और अगर आपको जरूरत है तो आप इसकी मासिक सदस्य भी ले सकते हैं यह संपूर्ण आपके रुचि के ऊपर निर्भर करता है
आपका मासिक सदस्यता शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं। यदि आप रुचि रखते हैं तो Shaw Academy अतिरिक्त संसाधन भी प्रदान करता है, लेकिन आपको उनके लिए भी payment करना होगा।
Shaw Academy के फायदे
आप सोच रहे होंगे की इस अकादेमी के जरिए जो भी कोर्स करेंगे उससे आपको क्या लाभ मिलेंग।
अगर आपके मन मे यही सवाल उठ रहे है तो आपको हम बताने चाहेंगे की इस अकादेमी के कोई भी अपने मन पसंदीदा कोर्स करने के बाद आपको यह फायदे होगा जैसे कि।
आप अगर किसी भी जॉब्स के लिए अप्लाइ करते हो तो इस कोर्स को करने के बाद जो सर्टिफिकेट प्राप्त होगा उस सर्टिफिकेट के जरिए आप अपने रिज्यूमे में सुधार करने या पदोन्नति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह सर्टिफिकेट विश्वस्तर मन्यता प्राप्त हैं। जो आपके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
- यह पर 4 सप्ताह का निःशुल्क परीक्षण किए जाते है।
- Live क्लासेस निर्धारित टाइम पर उपलब्ध है, जो आपको पहले से याद दिला दिया जाता हैं।
- यदि आप Live सत्र कर नहीं पाए किसी कारण वस उनके लिए भी रिकॉर्डिंग उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- यदि आप निःशुल्क परीक्षण के बाद प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेने से आपको सभी उपलब्ध कोर्स प्राप्त होंगे।
जरूरी बातें
अपने ज्ञान का विस्तार करना हमेशा एक अच्छी बात होगी, और ऑनलाइन शिक्षा इसमें बहुत मदद करती है।
हालाँकि, इसके लिए कई प्लेटफ़ॉर्म हैं, और यह जानना मुश्किल हो सकता है कि आप किस पर भरोसा कर सकते हैं।
जहां तक शॉ अकादमी का सवाल है, निश्चित रूप से कह सकते है की यह आपकी स्किल डेवलपमेंट के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बना है।
शॉ अकादमी के पाठ्यक्रमों करने के बाद आपकी कौशाल मे विकास जरूरी होंगे। जिसकी वजह से आपकी जॉब में काफी हेल्पफूल मिलेंगे।
इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद!