What is Reliance Jio fiber? Know Reliance Jio fiber in Details in Hindi?
JIO FIBER
रिलायंस जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) लॉन्च हो गया है। रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर कर चूका है। जियो गीगा फाइबर प्लान 399 रुपये से शुरू है। रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में अपनी यह सर्विस दे रहा हैं।
हिस्ट्री ऑफ़ Jio Fiber
Jio ने आज से लगभग 3 साल पहले यानि 27 December 2015 में March किया गया था। यह एक National Network को Operate करता है। जहाँ 2G या 3G को Support नहीं करता है। बहां Indian का सबसे largest Network माना जाता है और पूरी दुनिया में Second Largest Network बताया गया है।
जिओ ने बहुत कम समय में Market में अपना ऊँचा मुकाम हासिल कर लिया है। इसके आने के बाद बाकि बहुत सारे ऑपरेटर्स की छुट्टी हो गयी है। इन्होने Market में आते ही तरह तरह के Offers देकर लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया। जिसके वजह से जिओ दिन-प्रतिदिन Market में अपना Level ऊँचा करते गया।
अभी Jio एक बहुत बड़ी Company बन गयी है। दुसरे Network Operator को इन्हें Beat करने में बहुत समय लग जायेगा। जिओ जिस समय Market मे आया था तो वो प्रॉफिट के तरफ कुछ भी ध्यान नहीं देता है। शुरुआती दिनों में इन्होने सिर्फ Investment ही किया था। लेकिन अभी उन्हें प्रॉफिट हो रही है।
Jio Fiber का परिचय
जिओ ने आज Market में अपना level इतना ऊँचा कर लिया है की सभी लगों को उसके Next Project का इंतजार होता है। जिओ सिम launch होने के बाद २१ जुलाई 2017 को जिओ फ़ोन launch किया और उसमे भी लोगों को अच्छा Offer मिला। उसे भी काफी लोगों ने पसंद किया था। अभी जिओ एक Broadband Launch करने जा रहा है। हम इस पोस्ट में आपको उसी के बारे में बताने वाले हैं।
5 जुलाई 2018 को Reliance ने बताया था की वो बहुत जल्द अपना Broadband Launch करने वाले है। फाइनली, 12 अगस्त 2019 को Reliance के Founder मुकेश अम्बानी ने बता दिया है की Jio Fiber 5 सितम्बर 2019 यानि 3rd-Anniversary को Launch हो चूका हैं। इसके बारे में 2016 में ही जिओ सिम के Launch होने के बाद सोचा गया था।
आज इस पोस्ट में हम आपको Jio Fiber के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। जिससे आपको इसमें फायदे और नुसान अच्छे से समझ में आ जाये। आपको बता दें की ये फ़िलहाल देश के 1600 Cities में Launch कराया गया हैं। जिओ फाइबर में आपको सिर्फ Internet ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ कई Interesting Features मिल रहा हैं।
Jio Fiber क्या है?
Jio Fiber एक High Speed सेवा प्रदान करने वाली ब्रॉडबैंड है, जिसमे आपको इन्टरनेट के अलावा कालिंग, टीवी, डी-टी-अच और अन्य सुविधाएँ भी मिल रहा हैं।
इसमें आपको Ultra-High-Speed Internet मिलने वाला है, जिसमे 100MB/S से लेकर 1GB/S तक की Speed मिलने वाली इसमें आपको Preview Period में आपको जिओ की Premium Apps की सुविधा मुफ्त में मिल रहा है।
जब ये Launch होगा तो इसके Preview Offer में आपको इंस्टालेशन का कोई भी Charge नहीं लगेगा, और आपसे 2500 रुपये Security के तौर पर लिए जायेंगे जो की बाद में रिफंड कर दिए जायेंगे।
Jio Fiber Connection में आपको 4K Set-Top Box मिलेगा, जिससे आप आसानी से Ultra HD Content को आसानी से Access कर सकते हो।
4K Set-Top box Local Cable ऑपरेटर्स के साथ Broadcast Input को Support करता है। तीन ऑपरेटर्स का कॉम्बिनेशन पुरे इंडिया में लगभग 30,000 Local Cable Operators को Support करता हैं।
अगर आप Gaming के शौक़ीन है तो आपको बता दें की Set-Top Box में Gaming Console भी होंगे, जहाँ से आप बहुत सारे Games को खेल सकते हैं।
Jio ने इसके लिए Microsoft Game Studios, Riot Games, Tencent Games, Gameloft, Milestone और भी कई सारे Gaming Company से पार्टनरशिप किया है।
बताया जाता है की इसके लिए जिओ ने 250,000 करोड़ रुपये Invest किये है। ताकि वो अपने Users को ज्यादा से ज्यादा बेहतर फैसिलिटी दे सके।
कुछ लोग सोच रहे होंगे की इसका Cost बहुत महंगा है तो आपको बता दें की इसमें आपको कई तरह के Plans मिल रहा हैं।
Starting Plan मात्र 399 Per Month का होगा। जिसमे आपको 100MBPS की Internet Speed मिल रहे हैं और Monthly 100GB मिलते रहेगी। अन्य Plan के बारे में निचे बता रहे हैं।
जिओ फाइबर को 5 सितम्बर 2019 को लांच किया जायेगा। जिसमे Terial Paln में Users को 3 महीने के लिए सभी Features Free में मिल रहा हैं। इसका Plan 399 से 10,000 तक बताया गया है।
ये आपके Internet Uses पर निर्भर करता है की आपको कौन सा Plan लेना है।
Jio Fiber की विशेष विशेषताएं
- इसमें आपको High-Speed Internet Data मिल रहा हैं।
- इसमें आपको 100 MBPS से 1 GBPS तक की Speed मिल रहा हैं।
- इसका Monthly Plan सिर्फ 399 रुपये से Start हो चुका है।
- इसमें आप 40 डिवाइस को जोड़ सकते हैं।
- इसका Connection Cable Tv की तरह होगा, जिसमे आपको Set-Top Box भी मिल रहा हैं।
- Preview Offer में Users को 3 महीने सभी Features Free में मिल रहा हैं।
- जिओ फाइबर देश के 1600 शहरों में Launch हो गया है।
- इसमें Unlimited Free Voice Calling की सुविधामिल रहा हैं।
- इसमें ट्रिपल कॉम्बो पैक के तहत 600 Tv Channel Free में मिलेंगे जिन पर 7 दिन का कैच-अप आप्शन भी मिल रहा हैं।
- इन्टरनेट डाटा कोटा फुल होने जाने के बाद भी मिल रहा है 100 MBPS की Speed.
- प्रीव्यू ऑफर ख़त्म होने के बाद New Customer को 4500 रुपया Installation Charge लगेंगे।
- प्रीव्यू ऑफर में Security Charge के रूप में 2500 रुपये लगेंगे जो Terial Paln ख़त्म होने के बाद वापस कर दिए जायेंगे।
- जिओ फाइबर से आप किसी 1 गीबी के File को सिर्फ 1 Second में ही डाउनलोड कर सकते हो।
- इसमें आप Same Day Released Movie को Theater में देखने की बजे अपने घर में ही Watch कर सकते हो।
- इसके फीचर भी 2020 में Launch हो गए हैं।
Reliance Jio Giga Fiber लॉन्च, 399 रुपये से शुरू है प्लान- जानें क्या मिलेगा फ्री
रिलायंस जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) आज लॉन्च हो गया है। रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर कर रहा है। जियो गीगा फाइबर प्लान 399 रुपये से शुरू है।रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में अपनी यह सर्विस दे रहा है।
आज से तीन साल पहले देश में रिलायंस ने जियो की शुरुआत की थी। रिलायंस के मुताबिक अभी देश में ब्रॉडबैंड सर्विस 25 Mbps की है। दुनिया के सबसे विकसित देश अमेरिका में भी 90 Mbps की सर्विस है। जियो का दावा है कि वह 100 Mbps की गीगा सर्विस लेकर आएगा और आज पूरा भारत इसका लुप्त उठा रहा हैं।
जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये देने होंगे। इसमें से 1,500 रुपये की राशि की सिक्योरिटी डिपॉजिट होगी। Reliance Jio ने इन प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है।
Jio देगा 9 सर्विस
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)।
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग।
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग।
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स।
5. गेमिंग।
6. होम नेटवर्किंग।
7. डिवाइस सिक्योरिटी।
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव।
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म।
Jio के मासिक प्लान्स
1. JioFiber का मासिक प्लान 399 रुपये से शुरू होकर 8,499 रुपये तक होगा।
2. सभी प्लान्स की स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी।
3. आप 1 Gbps तक की स्पीड पा सकते हैं।
4. अधिकांश टैरिफ प्लान बताई गई सभी सेवाओं के साथ आएंगे।
5. Jio वैश्विक दरों से करीब 10 प्रतिशत मूल्य पर उपभोक्ताओं को मिलेगा ताकि सभी ग्राहक इसका फायदा उठा सके।
Jio के लंबी अवधि के प्लान्स
1. JioFiber में उपयोगकर्ताओं के पास 3, 6 और 12 महीने के प्लान्स होंगे।
2. बैंक टाई-अप के माध्यम से, जियो आकर्षक EMI योजनाएं प्रदान करेगा, जिससे ग्राहकों को केवल मासिक ईएमआई का भुगतान करके वार्षिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
Jio Fiber Welcome ऑफर
जियो फाइबर उपयोगकर्ता यदि Jio Forever की वार्षिक योजनाओं की सदस्यता लेते हुए ग्राहकों को काफी फ्री ऑफर्स दिए जा चुके हैं।
Jio Forever वार्षिक योजना के साथ ग्राहकों के ये फायदे मिलेंगे:-
- जियो होम गेटवे।
- जियो 4K सेट टॉप बॉक्स।
- टेलीविज़न सेट (गोल्ड प्लान और उससे ऊपर के प्लान के साथ)।
- अपने पसंदीदा ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता।
- असीमित वॉयस और डेटा।
कैसे चुने Welcome ऑफर्स?
जियो फाइबर के लॉन्च पर बात करते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी की जाने वाली हर चीज़ के केंद्र में हमारे ग्राहक हैं। जियो फाइबर का लॉन्च, इसकी क्रांतिकारी सेवाओं के साथ एक नई और रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। हमेशा की तरह अनेकों आश्चर्यजनक सेवाओं को लाने और Jio Fiber को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।
Jio Fiber के लिए ऐसे करना होगा Apply
1. www.jio.com पर जाएं या My Jio ऐप डाउनलोड करें।
2. जियो फाइबर सेवाओं के लिए पंजीकरण करें।
3. यदि जियो फाइबर आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो हमारी कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे।
मौजूदा ग्राहकों के लिए
1. जियो आपकी सेवाओं के अपग्रेड के लिए आपसे संपर्क करेगा।
2. कृपया MyJio ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि उपयोगकर्ताओं के साथ सभी संपर्क और संचार MyJio ऐप पर होंगे।
3. अपनी पसंद के मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक योजना के साथ रिचार्ज करने पर, हर JioFiber उपयोगकर्ता को सभी सेवाओं के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें :
1. व्हाट्सएप पर 70008-70008 पर “HELLO” मैसेज भेंजे।
2. संदेश भेजने से पहले आपको अपने कॉंटेक्ट्स में 70008-70008 नंबर जोड़ना पड़ सकता है।
Jio Fiber Plans
Reliance Jio की Jio Fiber सेवा को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। जियो फाइबर के प्लान 399 रुपये प्रति माह से शुरू होकर 8,499 रुपये तक जाते हैं।
जियो फाइबर के हर प्लान में कम से कम 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिल रहा हैं।
सर्वाधिक 1 स्पीड जीबीपीएस की होगी। JioFiber Welcome Offer के तहत, सब्सक्राइबर्स को टेलीविज़न और 4K सेट टॉप बॉक्स मिल रहा हैं।
साथ में ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस और डेटा कॉलिंग की सुविधा मिल रहा हैं। जियो फाइबर कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले पुराने ग्राहकों को अगले रीचार्ज पर सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जा चूका हैं।
आइए आपको जियो गीगाफाइबर को लेकर किए गए ऐलान के बारे में विस्तार से बताते हैं…
Jio Fiber Registrations
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये देने होंगे। इसमें से 1,500 रुपये की राशि की सिक्योरिटी डिपॉजिट होगी। जबकि बाकी बची 1,000 रुपये की राशि वापस नहीं मिलेगी। इच्छुक ग्राहक जियो की वेबसाइट या माय जियो ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेश कर सकते हैं।
Jio Fiber Plans
जियो फाइबर के प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। ये हैं- ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम।
Jio Fiber Bronze Plan
जियो फाइबर ब्रॉन्ज प्लान के लिए मासिक शुल्क 699 रुपये है। इसमें 100 एमबीपीएस तक की Speed से डेटा मिलेगा। डेटा अनलिमिटेड होगा। लेकिन तेज़ स्पीड में 100 जीबी डेटा मिलेगा और बोनस के तौर पर अतिरिक्त 50 जीबी डेटा। यानी कुल 150 जीबी डेटा।
Jio Fiber Silver Plan
जियो फाइबर सिल्वर प्लान का मासिक किराया है 899 रुपये। इसमें 100 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ स्पीड डेटा की सीमा है 200 जीबी। इसके अतिरिक्त 200 जीबी डेटा बोनस के तौर पर दिया जाएगा। यानी कुल डेटा होगा 400 जीबी।
Jio Fiber Gold Plan
जियो फाइबर गोल्ड प्लान का मासिक किराया है 1,299 रुपये। इसमें 250 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसमें कुल 500 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ में 250 जीबी बोनस डेटा होगा। यानी कुल डेटा 750 जीबी।
Jio Diamond Plan
जियो फाइबर डायमंड प्लान का मासिक किराया है 2,499 रुपये। इसमें 500 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। हाइस्पीड डेटा की सीमा 1250 जीबी है और साथ में 250 जीबी अतिरिक्त डेटा उपलब्ध होगा। यानी कुल डेटा है 1500 जीबी।
Jio Fiber Platinum Plan
जियो फाइबर प्लेटिनम प्लान का मासिक किराया है 3,999 रुपये। इसमें 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ-स्पीड में 2,500 जीबी डेटा दिया जाएगा।
Jio Fiber Titanium Plan
जियो फाइबर टाइटेनियम प्लान का मासिक किराया है 8,499 रुपये। इसमें भी 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। यूज़र्स कुल 5,000 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
Jio Fiber के प्लान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…
जियो फाइबर के इन सारे प्लान में डेटा अनलिमिटेड है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी जा रही है। जीरो लेटेंसी गेमिंग की सेवा मुफ्त है।
डिवाइस सिक्योरिटी भी उपलब्ध होगी। हालांकि, वीआर एक्सपीरियंस और प्रीमियम कंटेंट की सेवा सिर्फ जियो फाइबर डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान से साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया है कि तेज स्पीड में डेटा की सीमा खत्म हो जाने पर 1 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दिया जाएगा। इसके अलावा मासिक प्लान की कीमत के ऊपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।
कई प्लान के साथ दिया जा रहा बोनस डेटा लॉन्च ऑफर के तहत उपलब्ध है। जानकारी दी गई है कि अतिरिक्त बोनस डेटा वाली सुविधा सिर्फ 6 महीने के लिए है।
Jio Fiber Welcome Offer
हमने आपको पहले ही बताया है कि जियो कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 2,599 रुपये का भुगतान करना होगा। वेलकम ऑफर के तहत, हर प्लान के साथ 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का जियो 4K सेटटॉप बॉक्स मिल रहा हैं।
जियो ब्रॉन्ज प्लान में जियोसिनेमा और जियोसावन ऐप का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा चूका हैं। जियो सिल्वर प्लान के साथ 3 महीने के लिए सभी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं।
वहीं, जियो फाइबर गोल्ड, फाइबर डायमंड, फाइबर प्लेटिनम और फाइबर प्लेटिनम प्लान चुनने वाले ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं।
वेलकम ऑफर के तहत, Jio Forever Annual Plans चुनने वाले सब्सक्राइबर्स को जियो होम गेटवे, जियो 4K सेट टॉप बॉक्स, ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा मिल रहा हैं।
वहीं, गोल्ड और उससे महंगे प्लान चुनने वाले ग्राहकों को टेलीविज़न सेट भी मुफ्त दिया जा चूका हैं।
Jio Fiber सब्सक्राइबर्स अगर Jio Forever Gold annual plan को चुनते हैं तो उन्हें मुफ्त म्यूस 2 ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा। इसी तरह से सिल्वर एनुअल प्लान सब्सक्राइबर्स को थंप 2 ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल रहा हैं।। डायमंड और प्लेटिनम वार्षिक प्लान चुनने वाले सब्सक्राइबर्स को मुफ्त एचडी टीवी दिया जा चूका हैं।
दोनों प्लान में टीवी का साइज़ अलग होगा। गोल्ड प्लान सब्सक्राइबर्स को भी मुफ्त 24 इंच का Smart HD TV मिलेगा। लेकिन इसके लिए दो साल का प्लान चुनना होगा। टाइटेनियम एनुअल प्लान सब्सक्राइबर्स को 43 इंच का 4K टीवी मुफ्त दिया जा चूका हैं।
6 महीने वाले प्लान में 1 महीने की अतिरिक्त सेवा मिल रहा हैं। और 50 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा दिया जा चूका हैं। वहीं, 3 महीने के प्लान के साथ 25 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा मिल रहा हैं।।
Jio Fiber Online Registration में क्या-क्या जरुरी है?
अगर अप भी जिओ फाइबर लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी हम आपको निचे point से बता रहे हैं:-
- जिओ फाइबर डीलरशिप के लिए आपको 2 पासपोर्ट Size Photo की जरुरत होगी.इसकी जरुरत बाद में होगी।
- आपको वोटर आईडी या आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स बाद में लगेगा।
- आपको Address Proof या Electricity bill की जरुरत होगी।
- ऑनलाइन करते समय आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस की जरुरत होगी।
Jio Fiber Online Registration कैसे करें?
अगर आप जिओ ब्रॉडबैंड को लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको Online रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है। इसमें अभी तक लाखों लोगों ने Apply कर लिया है। अगर आप भी करना चाहते हो तो इसके लिए बहुत Simple Process है।
Jio Fiber Launch होने के बाद Preview Offer में 90 दिनों के लिए लोगों को Free Installation मिलेगी और सभी Features Free में मिलेंगे। अभी आपको Security के रूप में 2500 रुपये देने होंगे, जो आपको 90 दिनों के बाद वापस मिल जायेगा। अगर आप Preview Offer ख़त्म होने के बाद इसे लेते हो तो फिर आपको Installation के लिए 4500 रुपये देने होंगे।
इसलिए निम्न तरीके से जल्दी Online रजिस्ट्रेशन कर लीजिये:-
Step 1:
सबसे पहले Jio Giga Fiber Registration की Website में जाइये।
- सबसे पहले Address भरिये या ट्रेस कर लीजिये।
- अब Address Type Select कीजये।
- Confirm पर Click कीजिये।
Step 2:
- यहाँ अपना पूरा नाम लिखिए।
- मोबाइल नंबर एंटर कीजिये।
- ईमेल एड्रेस एंटर कीजिये।
- अब इसे Tick करके जिओ के Terms and Conditions को Accept कीजिये।
- Generate OTP पर Click कीजिये।
Step 3:
अब आपको यहाँ पर OTP एंटर करना है जो आपके मोबाइल SMS के द्वारा आएंगे। उसके बाद Verify OTP पर click करना है।
Jio Giga Fiber Customer Care & Helpline
अगर आपको अभी भी कोई Doubt मन में रह गया है तो आप जिओ फाइबर के Customer केयर से बात कर सकते हो। इसके लिए में आपको निचे उनका हेल्पलाइन नंबर बता रहा हूँ।
- Jio Fiber Online Helpline – 1800-889-9999
- Jio BroadBand Care Helpline number – 1800-889-9999
- Helpline for Jio Customers – 1800-889-9999
Jio Fiber दुसरे ब्रॉडबैंड से बेहतर क्यों है?
अब आपके मन में ये सवाल भी आ सकता है की जिओ फाइबर दुसरे ब्रॉडबैंड से बेहतर क्यों है तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये आपके लिए हर तरह से Profitable होगा।
आपको याद दिलाना चाहेंगे की जिओ के आने से पहले बहुत सारे दुसरे टेलिकॉम वाले public से पैसे चूस रही थी। इसके आने के बाद उन्हें अकाल ठिकाने आ गये। उसी तरह इसमें भी होने वाला है। अभी बहुत सारे ब्रॉडबैंड Provide लोगों से बहुत High Price लेता है।
जैसे की अगर हम एयरटेल की बात करें तो बेंगुलुरु में 50 GB डेटा और 40 Mbps Speed वाला प्लान के 799 Per Month ले रही है और Delhi में 499 रुपये में 100 GB 8 mbps Speed से दे रही है।
जिओ इन सब से बेहतर Service देने जा रही है। आप Speed, Price और हर चीज में Comparison करके देख सकते हो. हालाँकि, में मानता हूँ जितना जिओ दावा कर रही है, हो सकता है की उतना Better Service नहीं दे पाए लेकिन फिर भी दूसरों के मुकाबले ज्यादा Better हो रही हैं।
Online स्ट्रीमिंग की दुनिया कितनी बदलेगी
जियो फाइबर टीवी पर ऐप चलाने की भी सुविधा देगा। यानी वेब सीरिज़ और शो टीवी पर भी देखे जा सकेंगे। इसका बाज़ार अभी तक कमोबेश मोबाइल पर था, जियो फाइबर के आने के बाद ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की दुनिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहा हैं।
जैसे-जैसे इसका बाज़ार बढ़ेगा, बड़ी-बड़ी फ़िल्म निर्माता कंपनियां इस क्षेत्र में आएंगी। जियो फाइबर की स्पीड 1 GBPS तक होगी। अभी तक लोग 4जी की स्पीड में वेब सीरिज देखते थे। जियो फाइबर का हाई स्पीड इंटरनेट दर्शकों को हाई क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस भी देगा। बफरिंग जैसी समस्या नहीं होगी।
Conclusion
तो दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो हमें आप comment करके पूछ सकते हो। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media में share कीजिये। ताकी उन्हें भी इसके बारे में पता चल पाए।