ये सवाल व्हाट्सएप्प क्या है और इसकी फुल जानकारी ऐसा है जिसका जवाब शायद ही कोई न जानता हो। स्मार्टफोन रखने वाले के पास आपको इसका ये जरूर मिल जायेगा।
हम में से लगभग हर कोई जानता है की व्हाट्सएप्प कैसे यूज़ करते हैं लेकिन जिन्हे इसके बारे में नहीं मालूम मेरी उन्हें सलाह है की उन्हें ये पोस्ट आखिर तक पढ़ना चाहिए।
आजकल हर वक़्त लोग ऑनलाइन रहते हैं और जो न भी रहते हों वो थोड़ी थोड़ी देर में इंटरनेट कनेक्ट करते रहते हैं और चेक करते हैं की किसी का मैसेज तो नहीं आया है।
दोस्तों,रिश्तेदारों से किसी भी वक़्त टेक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल, वॉयस कॉल के द्वारा बात करने का सबसे आसान और सहज तरीका है व्हाट्सएप्प। इसमें सारी सुविधाओं का इस्तेमाल हम बिलकुल फ्री में करते हैं।
अगर मैं कहूं की ये एप्प हमारी जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन चूका है तो ये बात गलत नहीं होगी. कुछ एप्पस ऐसे होते हैं।
जिनको चलाना और सेटिंग करना मुश्किल होता है लेकिन इस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसका इस्तेमाल बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी करते हैं।
इस एप्प ने हमारे जीवन में कम्युनिकेशन की भाषा को ही बदल दिया है तो इसके बारे जानना जरुरी बन जाता है।
आखिर ये व्हाट्सप्प क्या होता है और इसे कैसे चलाते हैं? तो बिना वक़्त गवाएं चलिए जानते हैं जानते हैं व्हाट्सएप्प की फुल जानकारी हिंदी में.
WhatsApp का इतिहास
दोस्तों जैसा की मैंने पहले ही बताया था की इस एप्प के पीछे की कहानी बहुत ही रोचक है तो चलिए जानते हैं की इसका इतिहास क्या है इसकी शुरुआत कैसे हुई और इसे कैसे बनाया गया।
इन सब की शुरुआत तब हुई जब Jan Koum ने जनवरी 2009 में Apple का एक Iphone ख़रीदा। उन्हें इस फ़ोन को देख कर एक विजन मन में आया की भविष्य में लोगों के बीच किस तरह का कम्युनिकेशन हो सकता है।
बस फिर क्या था अपने एक रुसी दोस्त Alex Fishman के घर Brian Acton के साथ मिलकर ये तीनों इस एप्प को लेकर घंटों बातें किया करते थे।
Jan Koum जब Gym में होते थे तब बहुत सारे कॉल्स उनसे मिस हो जाती थी जिससे वो काफी चिढ़ते थे।
तभी उन्होंने सोचा की एक ऐसा एप्प बनाये जाये जो हमारे “status” को बताये। फिर उन्होंने अपने दोस्त Brian Acton के साथ मिलकर इस एप्प को बनाने के काम में लग गए।
शुरुआत में इन्होने बस एक एप्प बनाने के बारे में सोचा था कंपनी का नहीं। जब ये लांच हुआ था तब ये बहुत उत्सुक थे लेकिन उस वक़्त इनको कोई यूजर नहीं मिला और इससे वो लोग काफी निराश हो गए।
लेकिन जैसे वक़्त अचानक बदल गया और देखते ही देखते इस एप्प की पॉपुलैरिटी ऐसे बढ़ने लगी जैसे जंगल में आग फैलता है।
आज हम जो Whatsapp इतनी आसानी से इस्तेमाल कर लेते हैं शुरू में काफी बार क्रैश हुआ था और तब Jan Koum निराश हो जाते थे लेकिन उस वक़्त Brian Acton उनका हौसला बढ़ाते थे।
अब नतीजा आपके सामने है बल्कि आपके स्मार्टफोन में है। ये तो बात रही इस एप्प और इसकी कंपनी की अब चलिए कुछ जान लेते हैं इनके निर्माताओं के बारे में।
Jan Koum का जन्म Ukrain के एक जगह Kyiv में हुआ था। इनका परिवार बहुत गरीब था। वो अपनी माँ और नानी के साथ कैलिफ़ोर्निया शिफ्ट कर गए लेकिन उसके पिता Ukrain में ही रहे।
उस वक़्त एक सामाजिक सेवा करने वाली संस्था ने उनके परिवार को 2 बैडरूम का अपार्टमेंट दिलवाया। इस वक़्त Jan Koum की उम्र 16 साल थी।
उनकी माँ वहां पर बेबीसिटर का काम किया करती थी और Jan खुद एक ग्रोसरी स्टोर में सफाई कर्मचारी का काम करते थे।
उन्हें प्रोग्रामिंग का बहुत शौक था इसीलिए वो काम करते हुए पढाई करने लगे और इस तरह पढाई कर के उन्हें 1997 में याहू में जॉब मिल गया। उसके बाद का परिणाम आप सबके सामने ही है।
Brian Acton भी एक गरीब परिवार से नाता रखते थे और उनका जन्म मिशिगन में हुआ था। उन्होंने छात्रवृति की मदद से अपनी पढाई पूरी की और 1994 में कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री लेकर पास हुए।
1992 में Rockwell International में system Administrator का जॉब मिला। इसके बाद उन्होंने Apple Inc. Adobe Systems और याहू में जॉब किया।
और उसके बाद Jan Koum के साथ Whatsapp का एप्प बनाया जो बभी करोड़ों लोग हर दिन इस्तेमाल करते हैं।
WhatsApp का पहचान
WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) नामक दो व्यक्तियों द्वारा की गई थी।
Whatsapp एक बिलकुल फ्री मेसेजिंग एप्लीकेशन है इस्तेमाल टेक्स्ट, वॉइस और वीडियो चैट के लिए करते हैं. इसके अलावा ये एक कंपनी का नाम है जिसे लोग Whatsapp Inc. के नाम से भी जानते हैं। ये कंपनी अमेरिका के California में Mountain view नाम के जगह में स्थित है।
इसी कंपनी ने Whatsapp messenger एप्प को बनाया है जो आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है जो इंटरनेट की मदद से काम करता है।
आप भले ही इस एप्प को अधिक दिनों से इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे लेकिन इसका इतिहास 9 साल पुराना है।
इस एप्प के बनने के पीछे काफी रोचक कहानी है जिसे आप जरुर सुनना चाहेंगे जो मैं आगे आपको बताऊंगा।
इस को बनाने के पीछे दो लोगों का हाथ था Jan Koum और Brian Acton जो की Yahoo के ex-employees थे।
Jan Koum और Brian Acton ने फेसबुक में जॉब के लिए आवेदन किया था लेकिन दोनों को reject कर दिया गया था उसके बाद ही इन दोनो ने Whatsapp Inc. को बनाया। लेकिन आगे चलकर कौन जानता था की ऐसा होगा?
February 2014 में फेसबुक ने इन्ही दोनों की बनायीं कंपनी Whatsapp को $19 billion में खरीद लिया।
अभी इस के CEO Jan Koum हैं। यहाँ काम करने वाले employees की संख्या 120 है जी हाँ आपने सही सुना इस कंपनी में सिर्फ 120 लोग ही काम करते हैं जिनका एप्प पूरी दुनिया में लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
ये दोनों Yahoo! के भूतपूर्व कर्मचारी थे और लगभग 20 साल काम करते हुए बिता चुके थे। सन 2014 में Facebook नें WhatsApp का अधिग्रहण कर लिया। लेकिन फिर भी WhatsApp अपना कार्य स्वतंत्र रूप से कर रहा हैं।
WhatsApp लगभग सभी डिवाईसों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। और आप इसे Android, iOS, Windows आदि डिवाईसों के लिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन के अलावा इसे आप अपने कम्प्युटर/लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whats app क्या है ?
क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है की Whats app शब्द का मतलब क्या होता है? अब आप के दिमाग में इसका जवाब आ ही गया होगा।
जी हाँ इसका मतलब ही है “क्या हुआ”, “क्या हालचाल है”, “कैसा चल रहा है ” इत्यादि।
जो एक तरह से हम लोगों की खैरियत पूछने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इस एप्प का इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में किया जा सकता है। इसे लगभग हर प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है।
यानी आपके पास कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम का डिवाइस हो आप आसानी से उसमे इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp कैसे चालू करे?
अगर आप पहली बार इस एप्प में रजिस्टर कर के चालू करना चाहते हैं मैं यहाँ आपको स्टेप्स बता रहा हूँ बस आपको ये फॉलो करना है और आपका व्हाट्सएप्प शुरू हो जायेगा।
- प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करने पर आपको इसमें नंबर पूछेगा।
- नंबर डालने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन के लिए मेसेज मिलगा, इसे आप डालें।
- कन्फर्मेशन कोड डालें उसके बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा।
- इसके बाद आप अपना यूजरनाम क्रिएट कर सकते हैं।
- आप अपना एप्प का डिस्प्ले पिक्चर सेट कर सकते हैं।
- साथ ही आप अपना स्टेटस भी सेट कर सकते हैं आजकल आप वीडियोस और इमेजेज भी स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये तरीका है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प चालू कर सकते हैं।
Whats App के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स
वैसे और भी मेसेजिंग एप्लीकेशन हैं जिन में इस तरह के कुछ फीचर्स मिल जायेंगे लेकिन इसके जैसा यूजर इंटरफ़ेस किसी भी एप्लीकेशन में नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही इस में बदलते वक़्त के साथ फीचर्स को सुधार दिया जाता है जिससे की लोगों को और सुविधा हो इसे इस्तेमाल करने में और नए नए फीचर्स भी जोड़ दिए जाते हैं।
तो अभी जिन फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है चलिए उनके बारे में जान लेते हैं।
Text Messaging
ये इसमें इस्तेमाल होने वाला सबसे बेसिक फीचर है और इसी को ख्याल में रख कर इस एप्प को बनाया गया था।
इस एप्प के माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कभी भी एसएमएस भेज सकते हैं। इसके लिए बस आपके फोन में इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए और ये सेवा बिलकुल फ्री होती है।
Voice Call
जिस तरह आप नंबर में कॉल कर के बात करते हैं ठीक उसी तरह आप इस एप्प के वॉयस कॉल के फीचर का इस्तेमाल कर के बात कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
आप कॉल में जितनी भी देर बात करेंगे आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते। इसका इस्तेमाल तब बहुत फायदेमंद है जब आप का कोई रिश्तेदार दूसरे देश में रहता है या काम करता है।
Video Call
Video call कर के बात करने की ये सुविधा व्हाट्सएप्प द्वारा कुछ वक़्त पहले ही लांच की गई है, ये शुरू से नहीं थी।
वीडियो कॉल करने की ऐसी कोई सुविधा नहीं थी जिससे मोबाइल से आपस में बात कर सके और वो भी बिलकुल फ्री में बिना एक पैसा दिए हुए।
ये फीचर उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा था जिन के घर से लोग दूसरे देशों में काम करने जाते हैं। आप सभी ये तो जरूर जानते होंगे हमारे देश के बहुत सारे लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं।
उन से साधारण तौर पर फ़ोन कॉल कर के बात करने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन इस एप्प ने सभी मुश्किलों को आसान कर दिया बस फ़ोन कॉल ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल यानि ऑनलाइन लाइव उनको देखते हुए बात कर सकते हैं।
Group Chat
अक्सर ऐसा होता है की जब हम कुछ दोस्त एक साथ बात करना चाहते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं तो इसमें ग्रुप चाट की सुविधा दी गई है जिससे एक साथ सारे लोग अपनी बात कह सकते हैं जो सभी लोग उसी वक़्त पढ़ सकते हैं।
इस फीचर का सबसे अच्छा इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में होता है जिसमे एक ग्रुप बनाकर सारे एम्प्लॉई, मैनेजर और प्लांट हेड एक साथ जुड़े होते हैं और सभी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर लेते हैं।
उदाहरण के लिए मैं जिस ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता हूँ यहाँ पर डिपार्टमेंट के अनुसार भी लोगों ने अपने ग्रुप्स बना रखें और इससे काम में काफी मदद मिलती है और जानकारी आसानी से एक साथ सबके पास पहुँच जाती है।
Web और Desktop में इस्तेमाल
शुरू में तो व्हाट्सएप्प बस मोबाइल एप्प के रूप में ही बनाया गया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में भी बड़े आराम से कर सकते हैं।
आप डेस्कटॉप मेंइस की वेबसाइट को खोलकर अपने मोबाइल के अकाउंट को sync कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप इस एड्रेस web.whatsapp.com पर जाये और वहां पर बारकोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें. आपका अकाउंट कनेक्ट हो जायेगा।
Privacy and Security
हम इस एप्प के माध्यम से अपने फोटोज और वीडियोस को शेयर करते हैं। इसीलिए इनकी सुरक्षा भी जरुरी है।
इसके लिए ये एप्प end-to-end encryption का इस्तेमाल करता है जिससे हर यूजर की डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।
कोई भी इनको एक्सेस नहीं कर सकता। इस में होने मेसेज, कॉल को कोई भी सुन या पढ़ नहीं सकता। ये बहुत ही सुरक्षित एप्प है।
Attachments
इसमें मेसेज, कॉल और वीडियो चाट के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण अटैचमेंट जैसे डॉक्युमेंट, वीडियोस, फोटोज को सेंड और रिसीव कर सकते हैं।
इस तरह आप अपने यादगार पलों को अपने फ़ोन से दोस्त के फ़ोन में शेयर कर सकते हैं।
Voice messages
ये फीचर बहुत ही बढ़िया है जब आपको मेसेज टाइप करने का दिल न करे तो बस उसे कुछ लाइन्स बोल कर रिकॉर्ड कर के भेज सकते हैं।
बस आपको टैप का इस्तेमाल करना है और ऑडियो रिकॉर्ड कर के छोड़ देना है वॉयस मैसेज अपने आप चला जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
व्हाट्सएप्प किस देश की कंपनी है?
ये अमेरिका के माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित है।
व्हाट्सएप्प वेब क्या है?
जब हम इस एप्लीकेशन को कंप्यूटर के ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम इत्यादि में इस्तेमाल करते हैं तो इसके वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं।
इसके लिए हमें बस एक बार कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करना होता है।
इसके बाद हमारे अकाउंट ब्राउज़र से कनेक्ट हो जाता है और हम अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से ही इस ऐप के माध्यम से अपने कांटेक्ट वालों से चैटिंग कर सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप्प सोशल मीडिया है?
जी हां यह एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है जहां पर हम कई लोगों के साथ में एक साथ जुड़कर बातचीत कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं जिसमें सबसे ज्यादा 20 करोड़ यूजर भारत से ही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उसी को कहा जाता है जहां पर बहुत ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं और यह एप्लीकेशन उनमें से एक है।
व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड किया जाता है?
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
1. अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर खोलें
2. सर्च बॉक्स में इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करें
3. ऐप को इंस्टॉल करें
4. ऐप को ओपन करें
व्हाट्सएप्प कैसे यूज़ करते हैं?
इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपके पास बस एक स्मार्टफोन होने की जरूरत है। प्ले स्टोर से जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए इसमें एक अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे करते हैं?
आप अपना एप्लीकेशन खोलें. उसमें आपको कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा. आपके कांटेक्ट में जो लिस्ट होगी उनमें से जो जो लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं।
आप जिसे भी मैसेज करना चाहते हैं उस नाम के कांटेक्ट पर क्लिक करें। इससे उनका चैट ऑप्शन खुल जाएगा और आप कोई भी मैसेज टाइप करके उसे सेंड पर क्लिक करें।
एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं?
आप एक स्मार्टफोन में अलग अलग नंबर से इसके दो एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का पैरलल स्पेस इस्तेमाल करना पड़ेगा।
कई मोबाइल फोन में यह इनबिल्ट होता है यानी कि पहले से मौजूद होता है और अगर आपके मोबाइल फोन में नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
पैरलल स्पेस मैं आप किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के बिल्कुल नए तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp का उपयोग क्यों करें ?
WhatsApp ने संदेश आदान- प्रदान करने के लिए उपयोग किये जाने वाले तरीके में बदलाव किया हैं। और साथ ही उसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोडे हैं जिससे हम WhatsApp को एक क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर भी कह सकते हैं.। इसके ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
एक मुफ्त ऐप :- WhatsApp एक मुफ्त एप हैं। जिसके बदले में हमे एक भी पैसा नही चुकाना पडता हैं। आप इसे किसी भी App Store से या फिर WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाईट से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ तक WhatsApp की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए भी युजर्स से कोई चार्ज नही लिया जाता हैं।
Text Messaging :- आप SMS की तरह ही अपने WhatsApp से दूसरे WhatsApp Users को असीमित (Unlimited) Text Message भेज और प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको शुल्क भी नही देना होगा। बशर्ते आपका डिवाईस इंटरनेट से जुडा होना चाहिए। आप अपने दोस्तों, परिवारजन, सहकर्मी, रिश्तेदार या अन्य किसी का भी हाल-चाल WhatsApp पर Chatting करके जान सकते हैं।
Group Chatting :- WhatsApp के जरिये आप एक साथ कई लोगों के साथ Chatting कर सकते हैं। इस Feature को Group Chatting कहा जाता हैं। आप अपने परिवारजन का ग्रुप, दोस्तों का ग्रुप, सहकर्मि ग्रुप से अलग-अलग एक साथ चैट कर सकते हैं।
WhatsApp Calling :- WhatsApp के द्वारा आप मुफ्त कॉल भी कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए दोनों व्यक्तियों के फोन में WhatsApp Install होना चाहिए। WhatsApp के द्वारा आप Voice Call तथा Video Call की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
Send Media :- WhatsApp पर आप साधारण Text Message के अलावा Multimedia भी शेयर कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को अच्छी तरह व्यक्त कर सकते हैं। आप Photos, Graphics, Audio, Videos आदि मिडिया अपने दोस्तों को भेज तथा प्राप्त कर सकत हैं।
Share Documents :- WhatsApp पर आप PDFs, Text Files, Documents, Spreadsheets, Presentations आदि Format में डॉक्युमेट भी शेयर कर सकते हैं।
Support Multi Device :- WhatsApp को मोबाईल फोन, टैबलेट के अलावा कम्प्युटर/लैपटॉप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कम्प्युटर पर इसे वेबसाईट के माध्यम से या फिर इसके डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
No Roaming Charges :- WhatsApp के द्वारा आप अंतरराज्य, अंतरराष्ट्रिय मैसेज, कॉल भी कर सकते हैं।इसके लिए आपको कोई Roaming Charges नही देना पडेगा।
No Username Password :- WhatsApp चलाने के लिए आपको Username और Password की कोई जरूरत नही पडती हैं। आपका मोबाईल नम्बर ही सबकुछ होता हैं. और आप हमेशा Logged in रहते हैं।
Secure :- WhatsApp पर सुरक्षा के लिए End-to-End Encryption का इस्तेमाल करता हैं। मतलब दो व्यक्तियों के बीच हो रही बात सिर्फ वे दो व्यक्ति ही समझ सकते हैं। कोई तीसरा व्यक्ति नही समझ सकता हैं। यहाँ तक खुद WhatsApp भी नहीं।
Easy to Use :- WhatsApp का उपयोग करना बहुत आसान हैं। कोई भी व्यक्ति थोडी देर के इस्तेमाल के बाद WhatsApp को आसानी से उपयोग करना सीख सकता हैं। क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही सरल बनाया गया हैं।
WhatsApp की नई विशेषताएं
अंत में डार्क मोड से व्हाट्सएप वेब पर दिखने वाले चैट के बीटा वर्जन के रिलीज को अनिश्चित काल के लिए म्यूट करने के लिए, व्हाट्सएप ने इस सप्ताह फीचर्स की बहुतायत से काम लिया
विश्व स्तर पर 2 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, व्हाट्सएप संभवतः सबसे लोकप्रिय सामाजिक संदेश अनुप्रयोग है। व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को सुगम संदेश और कॉल अनुभव प्रदान करने के लिए नए दौर की सुविधाओं के लिए समाचार में वापस आ गया है।
अंत में डार्क मोड से व्हाट्सएप वेब पर दिखाई देने वाली चैट के बीटा वर्जन को अनिश्चितकाल के लिए म्यूट करने के लिए जारी किया गया, व्हाट्सएप ने इस हफ्ते फीचर्स की अधिकता दिखाई।
WhatsApp वेब पर मैसेंजर रूम शॉर्टकट
हमेशा एक विकल्प म्यूट करें
WhatsApp वेब पर डार्क मोड
स्व-विनाशकारी संदेश
संक्षेप में
अगर आपने अभी अभी एप्प का इस्तेमाल करना शुरू किया है तो ये पोस्ट आपके काम का है और अगर अभी तक शुरू नहीं किया तो यहाँ से आप देख सकते हैं की व्हाट्सएप्प कैसे यूज़ करते हैं और इसे कैसे चालु करें?
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये लेख व्हाट्सएप्प क्या है (What is Whatsapp in Hindi) अच्छी लगी होगी।
अगर आपका कोई दोस्त और रिश्तेदार इसका इस्तेमाल नहीं करता तो उसे भी इसके बारे में बताये और ये पोस्ट पढ़ने को बोले ताकि उन्हें भी व्हाट्सएप्प की पूरी जानकारी मिल जाये।
फ्रेंड्स आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताएं. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करें।
Delete photo recover kaise karen