क्या आप भी ये सोच सही सहीं की Photo size कम कैसे करें? या आप अपनी कोई Image की size कम करना चाहते हैं? तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं की आप कैसे कर सकते हैं।
आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, जैसे की आजकल सभी एग्जाम के फॉर्म हों, या फिर कहीं पर कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो, या फिर कोई भी सरकारी एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हो, सबके लिए हमे अपनी photo जरूर देनी होती है।
और कई बार ऐसा होता है की, बहुत सारी Website में जहाँ फॉर्म भरे जाते हैं, या image अपलोड की जाती हैं, वहां कई बार किसी भी फोटो का एक size होता है, की हमे इतनी ही साइज या उससे कम साइज की image को अपलोड करना होता है।
उदहारण के लिए- मान लीजिये अगर कोई Photo का Size 100 Kb का है, और जहाँ पर आपको Photo अपलोड करनी है वहां पर Photo की Size 100 kb से कम होनी चाइए तो फिर आप क्या करेंगे? कैसे Photo का Size कम कर सकते हैं?
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की, कैसे आप किसी भी Photo या Image का Size कम कर सकते हैं।
आप बस इस लेख को आखरी तक अच्छे पढ़ते रहें, और जाने की कैसे किसी भी Image का Size कम करें। आज हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं की जिससे आप अपनी किस भी फोटो का साइज आसानी से कम कर सकते हैं।
कितने तरीके हैं Photo size कम कैसे करें?
वैसे तो photo या image का Size कम करने के बहौत से तरीके हैं, तो आज हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं, उनमे से हम आपको बतायेँगे की आप अपने Mobile से Photo Size कैसे कम कर सकते हैं, और Computer या Laptop से photo का Size कैसे कम कर सकते हैं।
Mobile से Photo Size कैसे कम करे?
1. JPEG-Optimizer.com से Photo का Size कम करे
सबसे पहले आपको JPEG-Optimizer.com पर जाना है, अब यहाँ पर आपको एक Choose File वाला ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको जिस फोटो या इमेज का साइज कम करना है उसको सेलेक्ट करें।
जब आप फोटो सेलेक्ट करलेंगे, उसके बाद आपको Optimize photo में क्लिक करना है, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। जिसके बाद आपको फोटो का साइज कम होजाएगा, और आप फिर उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Kraken.io से Photo का Size कम करे
सबसे पहले आपको Kraken.io की वेबसाइट पर जाना है, और यहाँ पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ पर लिखा होगा, Try Free Web Interface वहां पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
नए पेज में आपको एक फोटो अपलोड का ऑप्शन नज़र, आएगा, जहाँ पर आपको आपकी फोटो को अपलोड करना होगा, जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। वहां पर आपको जो फोटो का साइज कम करना है, उसको अपलोड करें।
जब आप फोटो को अपलोड कर लेंगे, तो फिर आपकी फोटो का साइज कम होने के बाद आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Tiny PNG से Photo का Size कम करे
अगर हम बात करें सबसे अच्छी फोटो के साइज को कम करने वाली वेबसाइट की, तो Tiny PNG एक अच्छी वेबसाइट, हम भी इसका इस्तेमाल करते हैं, अगर आपको इस वेबसाइट से फोटो का साइज कम करना है,
तो सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाए, और फिर Drop your .png or .jpg files here! जहाँ पर लिखा है, वहां पर क्लिक करके फोटो को अपलोड करें, जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से हमने ऊपर जो वेबसाइट बताई थी, उनमे से भी आप अपनी फोटो का साइज कम कर सकते हैं, चलिए अब आपको बताते हैं की मोबाइल एप से कैसे आप फोटो का साइज कम कर सकते हैं, आइए जाने।
Mobile app से photo Size कम कैसे करें?
सबसे पहले आपको Photo Compress & Resize app को अपने मोबाइल में install करना होगा। इनस्टॉल करने के बाद app को ओपन करें।
App को ओपन करने के बाद, आपको अब फ़ोटो के साइज को कम करने के लिए, सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा, COMPRESS PHOTOS का वहां पर आपको क्लिक करना होगा।
और फिर वहां से आपको जिस फ़ोटो का साइज कम करना है, उसको सेलेक्ट करना होगा, photo को select करें। जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Photo को Select करने के बाद अब आपको इमेज की क्वालिटी को सेलेक्ट करना है, अगर आपको इमेज की size बहौत कम करनी है तो Select Quality वाले option में 70% से ज्यादा का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको START COMPRESSING वाली बटन में क्लिक करना होगा।
अब आपको Image का Size कम होजाएगा जिसको आप अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं। तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में इस एप की मदद से किसी भी फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
इन सब के अलावा हमने जो सबसे पहले आपको वेबसाइट के बारे में बतया था, और ऊपर उनके नाम दिए थे, आप वहां से अपनी फ़ोटो के साइज को कम कर सकते हैं। हम तो यही कहंगे की आप वेबसाइट से ही अपनी फ़ोटो के साइज़ को कम करें।
Computer से photo Size कम कैसे करें?
वैसे तो कंप्यूटर से भी आप वेबसाइट के माध्यम से किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते हैं, आप ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट में जाकर अपने कंप्यूटर में इमेज के साइज को कम कर सकते हैं।
कंप्यूटर में अगर आपके पास Photoshop है, तो आप वहां से photo के साइज को कम कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास फोटोशॉप होना जरुरी है, तो आइए आपको बताते हैं की photoshop से image का Size कैसे कम करें।
Photoshop से image का Size कैसे कम करें ?
सबसे पहले आपको जिस भी फोटो का साइज कम करना है, उस फ़ोटो को फोटोशॉप में ओपन करें, उसके बाद नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको ऊपर दिए ऑप्शन बार में image वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
- image वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां पर, और ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमे से आपको Image Size वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब यहाँ पर आपको इमेज की साइज को काम करना है जिसके लिए आपको इमेज की Width और Height को छोटा करना होगा।
जहाँ पर Width और Height वाले बॉक्स हैं वहां पर नंबर को कम करें और आप फिर इमेज का साइज ऊपर देख सकते हैं जहाँ पर इमेज का साइज लिखा होगा।
image का Size सेलेक्ट करने के बाद ओके बटन में क्लिक कर दें और उसके बाद अपनी इमेज को सेव कर लें जीके बाद आपकी इमेज का साइज कम होजएगा।
तो इस तरह से आप फोटोशॉप से किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ़ोटो का साइज सेलेक्ट करके उसके साइज को कम कर सकते हैं, और सेव कर सकते है।
ये था की कैसे आप फोटोशॉप से, किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते हैं, लेकिन सभी के पास तो फोटोशॉप नहीं होता है, ऐसे में वो क्या करें।
तो आपको बता दें की हमने सबसे ऊपर जिन वेबसाइट के बारे में आपको बताया है, उनमें जाकर के आप फ़ोटो साइज कम कर सकते हैं।
आप उन वेबसाइट को मोबाइल के साथ-साथ अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी खोल करके उसमे अपनी इमेज का साइज कम कर सकते हैं।
तो इस तरह से आज आपने जाना की कैसे कैसे किसी भी Photo के size को आप कम कर सकते हैं।
हमने आपको बहुत सारी चीज़ों के माध्यम से इमेज की साइज कम करने की जानकारी दी है। लेकिन गर आपको फिर भी कोई चीज़ समझ में न आई हो।
या आप हमने कुछ पूछना चाहते हों, आपको कोई सवाल हो, तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
और इस आर्टिकल को भी जरूर शेयर करें, ताकि और लोगो को भी पता चले क्यू की photo के साइज को कम करने के लिए बहुत से लोग परेशान होते रहते हैं। इसलिए हमे उनकी मदद करनी चाहिए।