आज हम आपको बताने वाले हैं आप अपने Blog या Website के लिए Privacy Policy कैसे बनाएं वह भी बिल्कुल फ्री में।
एक Website या Blog के लिए Privacy Policy का होना बहुत जरूरी है । क्योंकि इसी Privacy Policy के अंतर्गत आप अपने Blog या Website को उपयोग करने के लिए जो भी नीतियां बनाते हैं वह इस Privacy Policy के अंदर दिया जाता है।
वर्तमान समय में बिना Privacy Policy वाले Blog या Website को उतनी मान्यता नहीं दिया जाता है। अगर आपके Blog में Google AdSense Approval करवाना हो तो उसके लिए भी Privacy Policy का होना जरूरी है।
किसी भी अन्य Ads Networks, Facebook Ads इत्यादि में आपके Blog या Website को उपयोग करने के लिए Privacy Policy का होना बहुत जरूरी है।
इसी कारण आपको एक Privacy Policy का पेज बनाना पड़ता है जो आपके Blog या Website में आने वाले लोग देख सके और आपके नीतियों के बारे में जान सके।
Privacy Policy कैसे बनाएं?
Privacy Policy बनाना जरूरी है और इसे आपको बनाना पड़ेगा ही, पर जब बात आती है आखिर हम Privacy Policy बनाए कैसे? इसमें परेशानी होती है, क्यूंकि पता नहीं होता आखिर बनाये तो कैसे?
आपको बता दे अगर आप Manually Privacy Policy बनाने जाएंगे तो शायद आपको थोड़ा सा मुश्किल हो।
लेकिन Privacy Policy के लिए फ्री में कुछ Website से जिसका उपयोग करके आप अपना Privacy Policy बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में।
तो आज हम एक ऐसी Website के बारे में बताएंगे जहां पर 1 से 2 मिनट के अंदर आप अपना Privacy Policy बना सकते हैं।
स्टेप 1: Start
Privacy Policy बनाने के लिए सबसे पहले हमें इस Website पर जाना होगा। Website खुलते ही आपको सामने एक फॉर्म दिखेगा। इस फॉर्म को निचे दिए तरीकों से एक के बाद एक भरना होगा।
स्टेप 2: Fill Information
सबसे पहले आपको Your Company Name मैं आपके कंपनी का नाम डालना होगा ( अगर आपके पास कोई कंपनी नहीं है तो आप केवल अपने Website का नाम भी डाल सकते हैं)
उसी के नीचे Your Website Name में भी आप अपनी Website का नाम डाल दीजिए।
अंत में Your Website URL अर्थात अपने Blog या Website का लिंक यहां पर दे देंगे (उदाहरण के लिए www.techacademypro.in)
फिर Next Button पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Additional Information
अब आपके सामने Additional का सेक्शन खुल जाएगा जिसके अंदर कुछ जरूरी जानकारी सेलेक्ट करना होगा ।
इस Do you use cookies on your website? ऑप्शन पर आपसे यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने Website पर cookies का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे आप “Yes” कर दे।
दूसरे मैं Do you show advertising through Google AdSense on your website? पूछा जाता है, मतलब क्या आप अपने Website पर Google AdSense के विज्ञापन चलाते हैं, तो इसे भी “Yes” कर दे।
अब Do you show advertising from third parties (except Google)? इसका मतलब क्या आप Google AdSense के अलावा कोई दूसरे Ads Networks का उपयोग करते हैं, तो फिलहाल के लिए इसे भी “Yes” कर दे।
( यहां पर आप इसे “Yes” कर भी सकते हैं या नहीं, हमने यह इसलिए करने के लिए कहा ताकि अगर आप किसी दूसरे विज्ञापन लगाते हैं तो आपको दिक्कत ना हो और भविष्य में आपको Privacy Policy में चेंज ना करना पड़े। आप चाहे तो इसे ”NO” भी कर सकते हैं)
इसके बाद Next Button पर क्लिक करें।
स्टेप 4: Business Information
अब यहां पर आपको आपके Business के बारे में कुछ जानकारियां देनी होती है।
Country मैं आप अपने देश का नाम डालेंगे।
State मैं आप जिस राज्य में रहते हैं वह राज्य का नाम यहां पर डालेंगे।
Your Email Address मैं आप अपना Email Address डालेंगे।
बस इतना ही करना है इसके बाद आप अगर नीचे देखेंगे तो एक हरे कलर का बटन दिखेगा जिसमें लिखा होगा ”Generate My Privacy Policy” इस पर क्लिक कर देंगे और आपका Privacy Policy बनकर तैयार हो जाएगा।
स्टेप 5: Copy Text
अब आप सामने आपकी Privacy Policyदिख जाएगी यहां पर Copy Text to Clipboard बटन पर क्लिक करके आप अपने Privacy Policy को Copy कर सकते हैं। और आपके Blog या Website पर डाल सकते हैं।
यह आपको HTML के रूप में मिलता है आपको इसे HTML वाले सेक्शन में ही Paste करना होगा।
स्टेप 6: Google Blogger के लिए
अगर आपका Blog, Google Blogger में है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना Blog ओपन करना पड़ेगा और Pages वाले सेक्शन में जाना होगा।
ऊपर New Page बटन में क्लिक करने पर आपको एक नया पेज मिल जाएगा। इसी पेज में HTML वाले सेक्शन को ओपन करना है और उसमें आपके Privacy Policy का Paste कर देना है।
Title में Privacy Policy लिख दीजिए फिर Publish बटन में क्लिक करके Page को Publish कर दीजिए।
स्टेप्स 7: WordPress के लिए
अपना WordPress Admin Panel खोल लीजिये, फिर Pages ऑप्शन में जाने के बाद Add New में क्लिक कीजिए।
सबसे पहले टाइटल में Privacy Policy लिख दीजिए।
इस नए पेज में Text वाले ऑप्शन में क्लिक कीजिए और Copy किए हुए Privacy Policy को यहां पर Paste कर दीजिए।
बस इसके बाद आप Publish कर दीजिए तो आपका Privacy Policy पेज तैयार हो जाएगा।
अगर आपको यही Privacy Policy पेज HTML के रूप में बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने Desktop पर Notepad ओपन कर लीजिए।
Copy किए हुए Privacy Policy को यहां पर Paste कर दीजिए फिर File में जाकर Save As में क्लिक कीजिए।
आपके सामने डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहां पर नीचे फाइल का फॉर्मेट All Files करना है और Privacy Policy नाम के साथ डॉट HTML जोड़ना है (privacypolicy.html)।
बस इसके बाद आप Save कर देंगे तो आपका HTML फॉरमैट में Privacy Policy बन जाएगा।
Privacy Policy की जरूरत क्यों है?
आप लोगों ने कई बार Facebook, WhatsApp, Twitter इनके बारे में खबरें सुनी होंगी कि इन्होंने Privacy Policy का उल्लंघन किया है और उन पर कभी बड़ी मात्रा में जुर्माना भी लगता है।
असल में Privacy Policy किसी भी Users या Visitors, मतलब जो लोग आपके Blog या Website पर आते हैं उनके आंतरिक जानकारियों का सुरक्षा करना।
आजकल Search Engine से लेकर राष्ट्रीय संस्थान भी Privacy Policy को चेक करता है। यहां तक कि जो लोग Website में आते हैं वह भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि इस Website की Privacy Policy कैसी है कहीं उनकी जानकारी दूसरे तक तो नहीं जा रही है।
Google AdSense के लिए भी Privacy Policy का होना बहुत जरूरी है अगर आप बिना Privacy Policy के Google AdSense के लिए Apply करते हैं तो AdSense के अप्रूवल नहीं मिलता है।
इसी तरह AdSense के अलावा दूसरे Ads Networks में भी Apply करने के लिए Privacy Policy का होना बहुत जरूरी है।
इसका फायदा भी है, इससे आपके Blog या Website पर आने वाले लोगों को आपके Website के प्रति भरोसा मिलता है जो आपके ट्राफिक को बढ़ाता है।
दोस्त उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल के जरिए आपको अपना Privacy Policy बनाने में मदद मिल सकती है। अगर आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आपको अपना Privacy Policy बनाने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।
अभी तक अगर Privacy Policy नहीं बनाया है तो अभी बना लीजिए और अपने Blog या Website पर Privacy Policy का Page बना दीजिए।
तो दोस्तों आज के लिए इतना ही अगर आपको कोई मदद चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम पूरी तरह से सहायता करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
ग्रेट जॉब सर, बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने