What are Printers? Know it’s Types in Details in Hindi?
प्रिंटर का इतिहास
प्रिंटर क्या हैं?
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर (Printer) में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं।
प्रिंटर के उपयोग और तकनीक के आधार पर इन्हे कई वर्गों में बांट सकते हैं. मगर कम्प्युटर प्रिंटर को हम मुख्यत: इन दो श्रेणीयों में बांट सकते हैं:-
- Impact Printers
- Non-Impact Printers
प्रिंटर के प्रकार
प्रिंटिंग विधि
इम्पैक्ट प्रिंटिंग
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- line Printer
- Chain Printer
- Drum Printer etc.
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer) की प्रिंटिंग गति (Printing Speed) 30 से 600 कैरेक्टर प्रति सेकंड (CPS-Character Per Second) होती हैं डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer) में पूर्व निर्मित मुद्रा अक्षर (Font) नहीं होते हैं इसलिये ये विभिन्न आकार-प्रकार और भाषा के कैरेक्टर (Character) ग्राफिक्स (Graphics) आदि छाप सकता हैं यह प्रिंट हैड (Print Head) की मदद से कैरेक्टर बनाते है जो की कोड (0 और 1) के रूप में मेमोरी (Memory) से प्राप्त करते है प्रिंट हैड में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (Electronic Circuit) मौजूद रहता है जो कैरेक्टर को डिकोड (Decode) करता हैं इस प्रिंटर की प्रिंट क्वालिटी (Quality) अच्छी नहीं होती हैं।
डेजी व्हील प्रिंटर
इसके प्रिंट हैड (Print Head) में चक्र या व्हील (Wheel) होता है जिसकी प्रत्येक तान (Spoke) में एक कैरेक्टर (Character) का ठोस फॉण्ट (Solid Font) उभरा रहता हैव्हील कागज की क्षैतिज दिशा में गति करता है और छपने योग्य कैरेक्टर का स्पोक(Spoke) व्हील के घूमने से प्रिंट पोजीशन (Position) पर आता है एक छोटा हैमर (Hemmer) स्पोक रिबन (Ribbon) और कागज पर टकराता हैं जिससे अक्षर कागज पर छप जाता है इस प्रकार के प्रिंटर अब बहुत कम उपयोग में हैं।
लाइन प्रिंटर
ड्रम प्रिंटर
चेन प्रिंटर
बैंड प्रिंटर
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटिंग
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटिंग (Non-Impact Printing) में प्रिंट हैड (Print Head) या कागज (paper) के मध्य संपर्क नहीं होता है इसमें लेजर प्रिंटिंग (Lager Printing) द्वारा तकनीक दी जाती है इसलिये इसकी Quality High होती है Non-Impact Printer की अनेक विधियाँ हैं जैसे:-
- Laser Printer
- Photo Printer
- Inkjet Printer
- Portable Printer
- Multi functional Printer
- Thermal Printer.
लेजर प्रिंटर
लेजर प्रिंटर (Lager printer) नॉन इम्पैक्ट पेज प्रिंटर हैं लेजर प्रिंटर का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम में 1970 के दशक से हो रहा हैं पहले ये Mainframe Computer में प्रयोग किये जाते थे 1980 के दशक में लेजर प्रिंटर का मूल्य लगभग 3000 डॉलर था ये प्रिंटर आजकल अधिक लोकप्रिय हैं क्योकि ये अपेक्षाकृत अधिक तेज और उच्च क्वालिटी में टेक्स्ट और ग्राफिक्स छापने में सक्षम हैं अधिकांश लेजर प्रिंटर (Laser Printe) में एक अतिरिक्त माइक्रो प्रोसेसर(Micro Processor) रेम (Ram) व रोम (Rom) का प्रयोग (use) किया जाता है यह प्रिंटर भी डॉट्स (dots) के द्वारा ही कागज पर प्रिंट (print) करता है परन्तु ये डॉट्स (dots) बहुत ही छोटे व पास-पास होने के कारण बहुत सपष्ट प्रिंट (print) होते है इस प्रिंटर में कार्टरेज का प्रयोग किया जाता है जिसके अंदर सुखी स्याही (Ink Powder) को भर दिया जाता हैं।
लेजर प्रिंटर के कार्य करने की विधि मूलरूप से फोटोकॉपी मशीन की तरह होती है लेकिन फोटोकॉपी मशीन में तेज रोशनी का प्रयोग किया जाता है लेजर प्रिंटर )Laser Printer 300 से लेकर 600 DPI (Dot Per Inch) तक या उससे भी अधिक रेजोलुशन की छपाई करता है रंगीन लेजर प्रिंटर उच्च क्वालिटी का रंगीन आउटपुट देता हैं इसमें विशेष टोनर होता है जिसमे विभिन्न रंगों के कण उपलब्ध रहते हैं यह प्रिंटर बहुत महंगे होते है क्योकि इनके छापने की गति उच्च होती हैं तथा यह प्लास्टिक की सीट या अन्य सीट पर आउटपुट (output) को प्रिंट (print) कर सकते है| यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे कागज पर wax आधारित रिबन से अक्षर प्रिंट (Print) किये जा सकते है इस प्रिंटर के द्वारा किया गया प्रिंट ज्यादा समय के लिए स्थित नहीं रहता अर्थात कुछ समय बाद प्रिंट किया गया Matter पेपर से मिट जाता हैं सामान्यतः इन प्रिंटरो का प्रयोग ATM मशीन में किया जाता हैं।
फोटो प्रिंटर
फोटो प्रिंटर एक रंगीन प्रिंटर होता है जो फोटो लैब की क्वालिटी फोटो पेपर पर छापते हैं इसका इस्तेमाल डॉक्युमेंट्स की प्रिंटिंग के लिए किया जा सकता है इन प्रिंटरो के पास काफी बड़ी संख्या में नॉजल होते है जो काफी अच्छी क्वालिटी की इमेज के लिए बहुत अच्छे स्याही के बूंद छापता है| कुछ फोटो प्रिंटर में मिडिया कार्ड रिडर भी होते है ये 4×6 फोटो को सीधे डिजिटल कैमरे के मिडिया कार्ड से बिना किसी कंप्यूटर के प्रिंट कर सकता है ज्यादातर इंकजेट प्रिंटर और उच्च क्षमता वाले लेजर प्रिंटर उच्च क्वालिटी की तस्वीरे प्रिंट करने में सक्षम होते हैं कभी कभी इन प्रिंटरो को फोटो प्रिंटर के रूप में बाजार में लाया जाता है बड़ी संख्या में नॉजल तथा बहुत अच्छे बूंदों के अतिरिक्त इन प्रिंटरो में अतिरिक्त फोटो स्यान (cyan) हल्का मैजेंटा (magenta) तथा हल्का काला (black) रंगों में रंगीन कर्टेज होता है ये अतिरिक्त रंगीन कार्टेज को सहायता से अधिक रोचक तथा वास्तविक दिखने जैसा फोटो छापते है इसका परिणाम साधारण इंकजेट तथा लेजर प्रिंटर से बेहतर होता है।
इंकजेट प्रिंटर
यह Non Impact Printer है जिसमे एक Nozzle (नोजल) से कागज पर स्याही की बूंदो की बौछार करके कैरेक्टर व ग्राफिक्स प्रिंट किये जाते है इस प्रिंटर का आउटपुट बहुत स्पष्ट होता हैक्योंकि इसमें अक्षर का निर्माण कई डॉट्स से मिलकर होता हैं रंगीन इंकजेट प्रिंटर में स्याही के चार नोजल होते है नीलम लाल पीला काला इसलिए इसको CMYK प्रिंटर भी कहा जाता हैं तथा ये चारो रंग मिलकर किसी भी रंग को उत्पन्न कर सकते है इसलिए इनका प्रयोग (use) सभी प्रकार के रंगीन प्रिंटर (Colored Printer) में किया जाता है|इस प्रिंटर में एक मुख्य समस्या है कि इसके प्रिंट हैड में इंक क्लौगिंग (Ink Clogging) हो जाती है यदि इससे कुछ समय तक प्रिंटिंग ना कि जाये तो। इसके नोजल के मुहाने पर स्याही जम जाती है। जिससे इसके छिद्र बंद हो जाते है। इस समस्या को इंक क्लिोंगिग कहा जाता है। आजकल इस समस्या को हल कर लिया गया है। इसके अलावा इस प्रिंटर की प्रिंटिंग पर यदि नमी आ जाये तो इंक फैल जाती है। इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी प्रायः 300 Dot Per Inch होती हैं।
पोर्टेबल प्रिंटर
पोर्टेबल प्रिंटर छोटे कम वजन वाले इंकजेट या थर्मल प्रिंटर होते है जो लैपटॉप कंप्यूटर द्वारा यात्रा के दौरान प्रिंट निकलने की अनुमति देते है यह ढोने में आसान इस्तेमाल करने में सहज होते है मगर कापैक्ट डिज़ाइन की वजह से सामान्य इंकजेट प्रिंटरो के मुकाबले महंगे होते है। इनकी प्रिंटिंग की गति भी सामान्य प्रिंटर से कम होती है कुछ प्रिंट डिजिटल कैमरे से तत्काल फोटो निकालने के लिए इस्तेमाल किये जाते है इसलिए इन्हें पोर्टेबल फोटो प्रिंटर कहा जाता है।
मल्टीफंक्शनल/ऑल इन वन प्रिंटर
ऐसा प्रिंटर जिसके द्वारा हम किसी Document को Scan कर सकते हैं उसे प्रिंट कर सकते है तथा प्रिंट करने के बाद फैक्स भी कर सकते हैं उसे मल्टीफंक्शनल प्रिंटर कहा जाता हैं मल्टीफंक्शनल/ऑल इन वन प्रिंटर को मल्टीफंक्शनल डिवाइस (Multi Function Device) भी कहा जाता है यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा कई मशीनों के कार्य जैसे प्रिंटर स्कैनर कॉपीयर तथा फैक्स किये जा सकते है मल्टीफंक्शन प्रिंटर घरेलु कार्यालयों (Home Offices) में बहुत लोकप्रिय होता हैं इसमें इंकजेट या लेजर प्रिंट विधि का प्रयोग हो सकता है कुछ मल्टीफंक्शन प्रिंटरो में मिडिया कार्ड रिडर का प्रयोग होता है जो डिजिटल कैमरा से कंप्यूटर के प्रयोग के बगैर सीधे-सीधे इमेज छाप सकता है।
थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर
आम तौर पर, कोटिंग गर्म होने पर काला हो जाती है, लेकिन कभी-कभी नीले या लाल रंग की कोटिंग्स का उपयोग कभी-कभी किया जाता है। जबकि एक खुली गर्मी स्रोत, जैसे कि लौ, कागज को विघटित कर सकती है, पेपर में तेजी से स्वाइप की गई एक नाखून भी घर्षण से पर्याप्त गर्मी उत्पन्न करेगी ताकि एक निशान उत्पन्न हो सके। मल्टीकोरर थर्मल पेपर पहली बार 1990 के दशक (1993) में फ़ूजी थर्मो-ऑटोक्रोम (टीए) प्रणाली की शुरूआत के साथ उपलब्ध हो गया। यह पोलराइड ज़िंक (“शून्य-स्याही”) प्रणाली के विकास के बाद 2000 के दशक (2007) के उत्तरार्ध में हुआ था। इन दोनों विधियों में तीन अलग रंगीन परतों के साथ बहु-परत कोटिंग्स पर भरोसा है, लेकिन प्रत्येक परत के स्वतंत्र सक्रियण के लिए विभिन्न विधियों का उपयोग किया जाता है।
प्रभाव प्रकार प्रिंटर जो थर्मल हेड (हीटिंग तत्व) के साथ गर्मी लगाने के द्वारा प्रिंट और प्रिंट करता है। थर्मल प्रिंटर के रूप में भी जाना जाता है। एक स्याही रिबन का उपयोग कर थर्मासेंसिटिव कलरिंग पेपर और थर्मल ट्रांसफर टाइप ( थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर ) का उपयोग करके प्रत्यक्ष थर्मल प्रकार होता है। प्रत्यक्ष थर्मल प्रकार का अक्सर मुखौटा और पसंद के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन उनमें से अधिकतर काला हो जाते हैं, और एक नुकसान होता है कि समय के साथ विघटन करना आसान होता है। थर्मल ट्रांसफर प्रकार के लिए, एक पिघला हुआ स्याही का उपयोग कर एक होता है और एक सब्सिमेबल डाई का उपयोग करके, और एक स्याही रिबन के लिए तीन रंग या चार रंगों का उपयोग करके, पूर्ण रंग अभिव्यक्ति आसान होती है।
प्रिंटर की विशेषताएं
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है। नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर्स नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर की विशेषता है की इसकी काम करने की प्रिक्रिया काफी शांत होती है क्योंकि प्रिंट हेड, कार्ट्रिज, और पेपर के बीच भौतिक संपर्क स्थापित नहीं होता है।
प्रिंटर की उपयोगिता
प्रिंटर ग्राफिक्स को बहुत ही अच्छी तरह प्रिंट करते हैं और वह प्रिंट दिखने में भी आकर्षक होते हैं इसके लिए हमारे प्रिंटर में पर्याप्त मात्रा में मेमोरी भी होनी चाइए जिससे ये बड़े प्रिंट कर सके अच्छे दिखने वाले। प्रिंटर का मुख्य लाभ यह है कि इनसे कार्बन कॉपी तैयार किया जा सकता है। ये प्रिंटआउट के बोहुत साड़ी प्रतियां प्राप्त करने का सस्ता औए विश्वसनियो तरीका है। प्रिंटर हलके है और कुछ तो इतने छोटे है कि उन्हें छोटे बॉक्स में रखकर इधर उधर ले जाया जा सकता है। प्रिंटर में शोर नही होता, गति तीब्र होते है और ये उच्च गुणबत्ता वाले प्रिंटर है।
प्रिंटर के फ़ायदे
इन 6 बातों का ध्यान में रखकर खरीदे प्रिंटर, मिलेंगे कई फायदे:-
Jalandhar:- वैसे तो बाजार में मिलने वाले प्रिंटर्स की वैरायटी सैकड़ों में हैं और उनके फीचर्स भी अलग-अलग कामों के हिसाब से दिए जाते हैं। लेकिन जब प्रिंटर लेने की बात आती है तो हम असमंजस में पड़ जाते हैं की कौन-सा प्रिंटर हमारे लिए बेहतर होगा या किस तरह का प्रिंटर लेना चाहिए। इस पोस्ट में हम आपका यह काम आसान करने जा रहे हैं क्योंकि हम आपको प्रिटंर से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जो प्रिटंर खरीदते समय आपका काम आसान बना सकती हैं।
Take inkjet or laser:- अगर आपको यह निर्णय लेना है तो सबसे पहले तय करें की आप किस तरह की इंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। टोनर और इंक कार्ट्रिज में कीमत का अंतर हो सकता है, तो अपने बजट के हिसाब से आप इसका चयन करें।
How many functions are required in a printer:- कुछ लोग या कंपनियां प्रिंटर और फोटोकॉपी फीचर से ही संतुष्ट होते हैं। वहीं, कई उपभोक्ताओं को प्रिंटर में अधिक फीचर्स जैसे की आल-इन-वन प्रिंटर की जरुरत होती है, जिसमें स्कैन, फैक्स, प्रिंट और फोटोकॉपी सभी हो पाए। इसलिए ये सुनिश्चित कर लें की आपको कितने फंक्शन्स की जरुरत है।
Print speed:- आपको प्रिंटर से कितना काम लेना है? अगर आपको रोजाना ज्यादा प्रिंट निकालने हैं तो आपको फास्ट प्रिंटर की जरुरत होगी।
Connectivity:- आप चाहते हैं की आप अपनी मोबाइल डिवाइस से भी प्रिंट कर सकें या आपको सामान्य कंप्यूटर कनेक्शन वाला प्रिंटर चाहिए। इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है।
Paper handling:- इसी के साथ आप प्रिंट के साइज का भी ख्याल रखें। अगर आपको बड़े साइज के प्रिंट चाहिए तो साफ है की वैसे प्रिंटर न लें, जो इस काम के लिए सही ना हो।
Office size:- अगर आपके ऑफिस में ज्यादा स्पेस नहीं है और अधिकतर लोग लैपटॉप पर काम करते हैं तो आपके लिए पोर्टेबल प्रिंटर बेहतर विकल्प रहेगा।
प्रिंटर के नुकसान
कंप्यूटर प्रिंटर कार्ट्रिज वाले पाउडर को टोनर कहते हैं। टोनर के कण इतने महीन होते हैं कि कार्ट्रिज से बाहर वे बड़ी देर तक हवा में तैर सकते हैं और साँस के रास्ते से हमारे फेफड़ों में पहुँच कर हमें बीमार कर सकते हैं।
जर्मनी में फ्राइबुर्ग विश्वविद्यालय के पर्यावरण चिकित्सा और अस्पताल स्वच्छता संस्थान की एक शोध टीम ने इसी को अपनी खोज का विषय बनाया।
वह जानना चाहती थी कि टोनर से उड़ने वाले अत्यंत महीन कण जब हमारे फेफड़ों में पहुँचते हैं, तो उनका क्या असर होता है? उन्होंने टोनर की धूल का फेफड़े की कोषिकाओं के कल्चर यानी संवर्ध से संपर्क कराया। परिणाम उनके लिए बहुत ही आश्चर्यजनक रहा। जैसा कि संस्थान के निदेशक प्रो. फोल्करमेर्स सुंदरमान का कहना है, ‘फेफड़े की इन कोशिकाओं को टोनर की धूल के संपर्क में लाने पर उनके जीनों को बड़ा नुकसान पहुँचा। यह नुकसान इतना व्यापक और गहरा पाया गया कि हमें कहना पड़ेगा कि उससे कोशिकाओं के जीनों में म्यूटेशन पैदा होता है।’
Lung cancer is also possible:- म्यूटेशन को हिंदी में उत्परिवर्तन कहते हैं। यह परिवर्तन आकस्मिक होता है। वह हानिकारक हो भी सकता है और नहीं भी, क्योंकि हो सकता है कि कोशिका अपनी मरम्मत आप कर ले। लेकिन, यह भी हो सकता है कि कुछेक कोशिकाएँ मर जाएँ और मवाद पैदा हो जाए। सबसे बुरा तो तब होगा जब कोई क्षतिग्रस्त कोशिका कैंसर की कोशिका में बदल जाए और फेफड़े का कैंसर पैदा करने लगे। सुंदरमान कहते हैं, ‘यह एक संभावना है, जिसे गंभीरता से लेना होगा। ये पहले नतीजे हमें प्रयोगशला में मिले हैं, तब भी वे इस तथ्य के महत्वपूर्ण सूचक हैं कि प्रिंटर जैसे उपकरणों से जो पदार्थ हवा में पहुँच सकते हैं, वे मानव शरीर के भीतर जाकर कोशिकाओं में म्यूटेशन पैदा कर सकते हैं।’
Many more signs:- फ्राइबुर्ग के शोधक और डॉक्टर अभी दावे के साथ यह नहीं कह सकते कि कंप्यूटर प्रिंटरों और फोटोकॉपी मशीनों से स्वास्थ्य के लिए क्या ठोस खतरे पैदा होते हैं। लेकिन संकेत यही हैं कि वे स्वास्थ्य के लिए अच्छे तो नहीं ही हैं। विन्फ्रिड एबनर फ्राइबुर्ग विश्वविद्यालय के पर्यावरण चिकित्सा संस्थान में बहिरंग चिकित्सा विभाग के निदेशक हैं और ऐसे रोगियों की देखभाल करते हैं, जो गंभीर रूप से बीमार हैं।एबनर कहते हैं, ‘वे अक्सर साँस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हैं। उनकी श्वासनली के ऊपरी हिस्से में जलन होती है। आँखें जलने, लाल हो जाने या आँखों से पानी आने की बार-बार शिकायत करते हैं।’
Keep the printer in a separate room:- फ्राइबुर्ग के इन विशेषज्ञों की सलाह है कि प्रिंटरों और कॉपिंग मशीनों को यथासंभव किसी हवादार अलग कमरे में रखना चाहिए, ताकि उनके टोनर से निकले धूलकण एक जगह जमा न हो सकें। जर्मनी के ही रोस्टोक विश्वविद्यालय के एक अप्रकाशित अध्ययन में यह भी पाया गया है कि प्रिंटर में इस्तेमाल होने वाले टोनर के सूक्ष्म कण एस्बेस्टस की तरह ही कैंसरजनक भी हो सकते हैं। उनकी मरम्मत और दैनिक रखरखाव का काम करने वाले तकनीशियनों के बीच फेफड़े के कैंसर के मामले समय के साथ बढ़ते गए पाए गए।