क्या आप अपने WordPress वेबसाइट में Quiz Plugins लगा के और भी Traffic बढ़ाना चाहते है? तो हम आपके लिए लाये है ऐसे शानदार Quiz Plugins जो आपके इस काम के लिए बेहतर है।
जैसा की हम हमेशा कुछ न कुछ नया करना चाहते है और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तो ये और भी ज्यादा हो जाता है। आप में से बहुत दोस्तों ने ऐसे वेबसाइट देखे होंगे जहाँ शानदार Quiz होते है और इनमें Traffic ही गजब के होते है।
ऐसे में आप लोगों के मन में होता होगा की काश हम भी इस तरीके के Quiz अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाए और वेबसाइट पर और भी ट्रैफिक ले सकें। तो दोस्तों अब आपका इंतजार ख़त्म। अगर आप WordPress का इस्तेमाल करते है तो बस अब आपको कुछ करने की जरुरत नहीं, सिर्फ मजे लीजिये इन शानदार Quiz Plugins का।
1. WP Quiz
सबसे पहले बात करते है WP Quiz के बारे में, ये Plugin पूरी तरह से फ्री है। ये सबसे जरुरी है, क्यों है की नहीं ? चलिए अब देखते है इसमें आप क्या कर सकते है और इसमें क्या क्या है।
यह Quiz Plugin एकदम सरल और सही मायनों में काम करता है। इसमें आपको 3 अलग अलग तरह के Quiz बनाने का ऑप्शन मिलता है,
- Personality Quiz
- Trivia Quiz
- Flip Cards
आप इन सभी का Demo इस प्लगइन के पेज पर देख सकते है। इसमें आप Multiple Quiz तैयार कर सकते है और अपने जरुरत के हिसाब से एक पेज में या एक से ज्यादा पेज में लगा सकते है। इसमें आप फोटो, वीडियो, टेक्स्ट इत्यादि तरह के क्विज बना सकते है। साथ ही User के लिए Quiz को शेयर करने के लिए सोशल शेयर के ऑप्शन भी दिए हुए है।
वैसे आपको बता दें यह Plugin पूरी तरह से फ्री है पर इसका एक Pro version भी मिलता है जो और भी सुविधाओं के साथ आता है। आप चाहे तो अपने जरुरत के हिसाब से इसे भी देख सकते है।
2. HD Quiz
यह एक फ्री Quiz Plugin है और इसमें है Quiz के बहुत से केटेगरी जो आपको किसी अन्य वेबसाइट पर देखने को मिलता है।
किसी भी WordPress वेबसाइट या ब्लॉग के लिए HD Quiz एक आसान और बढ़िया Quiz Plugin है। इस प्लगइन का उपयोग करके जितने चाहे उतने Quiz बना सकते है। इसमें आपको अनलिमिटेड Quiz बनाने का मौका मिलता है।
इसमें आपको मिलता है Responsive डिज़ाइन जो की मोबाईल वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद है। इसके साथ मिलता है अनगिनत प्रश्नोत्तोर के क्विज, बढ़िया डिजाइन के साथ। इसके सभी Quiz प्रोफेशनल तरह के काम करते है।
इसमें आपको किसी भी उत्तर के साथ GIF फोटो लगाने का ऑप्शन मिलता है जो की आपके Quiz को और भी आकर्षक बनाता है। इसमें भी आपको सोशल शेयर का ऑप्शन मिलता है जिससे किसी भी Quiz को शेयर कर सकते है।
3. Quiz Cat
बस कुछ ही मिनटों में कोई भी Viral Quiz बनाने के लिए Quiz Cat एक फ्री और आसान Quiz Plugin है। इसमें आपको मिलता है अलग अलग तरह के Quiz बनाने का ऑप्शन जैसे,
- Knowledge test
- Trivia quiz
- Viral personality quiz
Quiz Cat Plugin का इंटरफेस बहुत ही आसान होता है जिससे कोई भी Quiz तैयार करने के लिए ज्यादा समय देने की जरुरत नहीं होती है। फटाफट कोई भी Viral Quiz बनाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
इस प्लगइन में आपको Quiz में फोटो भी जोड़ने का मौका देता है। Quiz Cat’s quiz builder का उपयोग करके बहुत से कस्टमाइज कर सकते है जैसे पहला पेज या आखरी पेज। इन पेजों का डिजाइन अपने हिसाब से शानदार बना सकते है।
इसके अलावा भी इसमें और भी अच्छे अच्छे ऑप्शन दिए हुए है, आप अपना क्रिएटिव दिमाग लगा के इसका उपयोग कर सकते है।
4. Quiz And Survey Master
चलिए अब आपको ऐसे Quiz Plugin के बारे में आपको बताते है जिसमें है ढेरों Quiz बनाने का ऑप्शन। Quiz And Survey Master Plugin आपके लिए एक शानदार बिकल्प हो सकता है कोई भी अन्य Quiz Plugin के बदले।
इस Plugin में आपको सिर्फ Quiz ही नहीं बल्कि साथ में है Survey बनाने का ऑप्शन। देखिये इसमें क्या क्या बना सकते है,
- Sample Quiz
- Sample Survey
- Personality Quiz
- Quiz with Leaderboard
- Popup Quiz
- Flashcards
- Paid Quiz
Quiz के साथ Survey भी बनाकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर डाल सकते है। इसमें आपको बहुत सारे कस्टमाइजेसन का ऑप्शन दिया गया है जो Quiz या Survey का डिजाइन अपने हिसाब से तैयार कर सकते है।
इसमें आप काउंटडाउन, रिजल्ट इत्यादि का इस्तेमाल करके Online Exam जैसे भी बना सकते है, बाकि आपके ऊपर निर्भर करता है आप इसका उपयोग कैसे करते है।
5. Quiz Maker
Quiz Maker, इस Plugin के नाम में ही इसका काम समझ में आ ही जाता है। यह एक बहुत ही शानदार Quiz Plugin है जिसमें आप बना सकते है Advance Quiz और इसका इंटरफेस भी आसान है।
आपको इसे समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है, लेकिन आपको बेसिक ज्ञान होना चाहिए की आप बनाने क्या जा रहे हैं। यह एक फ्री plugin है।
इस Quiz Plugin में आपको 7 तरह के Quiz बनाने का ऑप्शन मिलता है, जैसे – Radio, Checkbox, Dropdown, Text, Short text, Number, Date. इन सबका अलग अलग स्टाइल होता है, आप इनका उपयोग करके आसानी से किसी भी तरह के Quiz या Online Exam जैसे फॉमेट बना सकते है।
इसका एक बढ़िया ऑप्शन मिलता है जो है Quiz shortcode. इसका इस्तेमाल करके आप कोई भी Quiz को किसी भी पोस्ट या पेज पर कही भी लगा सकते है।
कोन सा Quiz Plugin सबसे अच्छा है?
यहाँ दिए हुए सभी Plugins अच्छे है और सभी का काम एक दूसरे से अलग है। आपको सबसे पहले यह तय करना पड़ेगा की आपको किस तरह के Quiz अपने वेबसाइट पर देना है।
आपको इस लिस्ट में हर तरह के Quiz बनाने वाले Plugin दिए हुए अगर आपको Viral Quiz बनाना है तो आप Quiz Cat का उपयोग कर सकते है। आपको Survey बनाना है तो Quiz And Survey Master Plugin का उपयोग कर सकते है। सभी आपके जरुरत के ऊपर निर्भर करता है।
Quiz Plugins का उपयोग करके आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Users को आकर्षित कर सकते है, इससे आपको ट्रैफिक के साथ साथ रैंकिंग में भी तेजी देखने को मिल सकता।
तो दोस्तों आशा करते है आपको इसमें से आपको अपना पसंदिता Plugin जरूर मिला होगा। आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करें। धन्यवाद।