What is Jiofi ? Know Jiofi in Details in Hindi?
हैलो दोस्तों Tech Academy Pro में आपका स्वागत करता हूँ, हम आज आपको बताएँगे की Jiofi क्या हैं? क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Jiofi कैसे Use करें के साथ पूरी जानकारी पाने के लिए हम आपको इसमें पूरी जानकारी देंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे। हम आपको इसके बारे में बहुत ही आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Jiofi क्या हैं? भी ज़रूर पसंद आयेगी।
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Jiofi के बारे बतायेंगे। तो दोस्तों आपको पता ही होगा की आज के समय में रिलायंस जिओ कितना धूम मचा रही है जिओ सिम की ही तरह एक और डिवाइस रिलायंस ने निकाला है जिसका नाम Jiofi है जो अभी काफी प्रचलित है।
रिलायंस Jio के बारे में आज कौन नहीं जानता है आज हर इंटरनेट चलाने वाला व्यक्ति इससे अच्छी तरह से परिचित है Jio के द्वारा Launch किया गया यह Device काफी प्रचलित है इसकी मदद से आप एक Wi-fi Zone बना सकते है और आप इसकी मदद से एक ही Jio नंबर से अपने पूरे परिवार में Internet Use कर सकते और इसे आप घर के बाहर भी लेकर जा सकते है और अपने फ्रेंड्स के साथ भी Wi-fi Zone बना कर Internet का उपयोग कर सकते है।
तो अगर आप भी Jio User है और Jio की इस नई Device के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है Jiofi क्या होता हैं बने रहिए हमारी आज की पोस्ट के साथ शुरू से लेकर अंत तक। हमे उम्मीद है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिलेंगे।
Jiofi क्या हैं?
Jiofi एक छोटा सा डिवाइस है जो हमें जिओ सिम से Wi-fi Zone बनाने में मदद करता है जिसकी मदद से हम एक ही जिओ नंबर से अपने परिवार और दोस्तों के साथ Internet का इस्तेमाल कर सकते है। 4g Speed में इसकी खास बात यह है की आप इसे अपने जेब में लेकर घूम सकते है ये आपको किसी भी Reliance Digital Store पर मिल जायेगा।
Jiofi कैसे Use करें?
सबसे पहले आपको किसी भी Reliance Digital Store से Online और Offline Jiofi खरीद लेना है। उसके बाद इसे Use करने के लिए आपके पास जिओ की सिम भी होना ज़रूरी है।
Jiofi का Use करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ सिम को अपने Jiofi में Insert करना होगा और फिर Power Button को कुछ देर दबाकर रखे आपका Jiofi Open हो जायेगा।
अब आप कैसे जानेंगे की आपके Jiofi में Network आया है की नहीं यह जानना बहुत ही आसान है आपको Jiofi पर तीन Option दिखेंगी जोकि आपके Jiofi की Battery, Network, Wi-fi की तरह दिखाई देते है।
Battery, Network, WiFi Process
यदि आपके Jiofi की Battery नीले रंग में जलती है तो आपके Jiofi की Battery Full है यदि Battery हरे रंग में जलती है तो Battery Normal है और यदि Battery लाल रंग में जलती है तो Battery Low है बिल्कुल इसी तरह की Process Network और WiFi के लिए भी है।
Jiofi Internet Access
तो अपने Jiofi सिम कार्ड Insert कर दिया है और Jiofi में Network भी आ गया है तो अब Next Process है Jiofi को अपने Mobile से Connect करने की ताकि आप Jiofi के जरिए Internet Access कर सकें। Jiofi को Mobile से उसी तरह Connect कर सकते जिस तरह आप अपने Friends का WiFi Connect करते है।
Jiofi का Password कैसे पता करें?
जब आप अपने Mobile Phone में WiFi On करेंगे तो वो आपके Jiofi को Scan कर लेगा उस पर Click करने पर वो आपसे Jiofi का Password माँगेगा। तो Password कैसे पता करे इसके लिए आपको अपने Jiofi को खोलकर उसकी Battery को निकाल लेना है बस उसी के नीचे आपको Jiofi Password मिल जायेगा।
Jiofi का Password कैसे Change करें?
Jiofi का Password Change करना बिलकुल आसान है इसके लिए आपको इस Link Http://Jiofi.Local.Html/ पर अपने Username और Password से Login करना है आप ये सोंच रहे होंगे की Username, Password कहा से मिलेगा। तो इसके लिए निचे दी हमारी Steps को Step By Step Follow करे।
Step1: Your Jiofi Details
सबसे पहले आपको Jiofi को खोलकर उसकी Battery को निकाल लेना है उसी के नीचे Username, Password मिल जाएंगे यहां पर आपको Jiofi की सारी Details मिल जायेगी।
Step2: Open Url And Login
अब उस Url को Open करके अपने Username, Password की सहायता से Login कर ले। Jiofi Login होने के बाद आपके सामने Jiofi डिवाइस का Home Page Open हो जायेगा।
Jiofi से Call कैसे करें?
Jiofi Router क्या हैं?
Jiofi Router की Speed कैसे बढ़ायें?
- वायरलेस Router को ऐसी जगह रखे जहाँ नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम न हो।
- Router का Signal Slow होते ही आप उसे रिलोकेट कर दे तो उससे भी Speed बढ़ेगी।
- Router को कभी ज़मीन पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वह Signal Capture नहीं कर पता है।
- Router को गर्म होने से बचाने के लिए इसे खुली जगह पर रखे TV के ऊपर और पर्दे के पीछे और कपड़े से ढक कर न रखे।