Google उन Blog और Website को ज़्यादा पसन्द करता हैं। जिन्हें उनके User पसन्द करते हैं। क्योकिं Google सिर्फ़ एक Search Engine नही बल्कि User Friendly Search Engine हैं।
आज तक आपने Internet में कई ऐसे Article पढ़े होंगे जिसमें आपको SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे बताया होगा। लेक़िन आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि User Friendly Blog Post कैसें लिखे ?
क्योकिं अगर आपका Blog User ही पसंद नही करेंगे तो वो Blog Post को पढ़े बिना ही Skip कर देंगे। जिससे आपको POGO Sticking की Problem face करने पड़ सकते हैं।
Blog Post को Google SERP में Rank करवाने के लिये SEO Friendly Blog Post लिखना तो ज़रूरी ही हैं। लेक़िन EO Friendly Blog Post के साथ-साथ आप आपने Blog Post को User Friendly Post कैसें बनायें आज हम ये जानेंगे।
User Friendly Blog Post कैसें लिखे?
यहां कुछ ऎसे Tips के बारे में बताया हैं। जिससे आपने Blog Post पर आये हुऐ User का Interest को Increase कर पायेंगे। और उन्हे पूरी Post पढ़ने के लिये प्रेरित कर पायेंगे। इसलिये ज़रा ध्यान से समझने की कोशिश करियेगा जैसें कि :-
आपकी लिखीं हुऐ हर एक Post उस Topic पर एक Epic ,एक ग्रंथ के सामान होनी चाहिये। इतने value दीजिये अपने User को की वो आपकी Fan हो जायें।
Blog Post की शुरूआती Lines कैसे लिखें ?
Blog Post कि पहले 4 लाइन कुछ ऎसे होनी चाहिये जिससे आप आपने User को बता सके कि :-
- इस Post में उसे क्या मिलने वाला हैं,
- इस Article को पढ़ने से उसे क्या फ़ायदा होगा,
- कैसे उसकी Queries solve होंगे।
- जिस सवाल को वो Search कर रहा हैं, उसका Solution इस Post में ही हैं ?
आपके Article कि पहले चार लाइन में आपके यूजर के अंदर की किसी Feelings को touch होना चाहिये जैसें कि excitement, curiosity, google feelings, question Mark और Finding Great solution.
Blog Post कि पहली चार line decide करते हैं, कि User आपके Post को आगे पढ़ेगा।
Well Written Article
पहले चार लाइन पढ़ने के बाद User आपके Complete Blog Post पर एक नज़र डालता है। इसलिये आपको आपने Blog Post बहुत ही Neat And Clean तरीक़े से लिखने चाहिये। जैसें कि :-
- H1, H2, H3, सभी Heading Tag का सही से Use करें।
- अच्छे Font का Use करें ( Play, Georgia, Domine)
- Heading का Size Normal Text Size से बड़ा रखें।
- छोटे-छोटे Paragraph का प्रयोग करें।
- बीच-बीच में Main Keywords को Bold करें।
- Links को किसी दूसरे कलर से Highlight करें।
- कुछ main Points के लिये अलग से Box बनायें।
सही जानकारी दें
हमेशा याद रखियें आपके User को सही जानकारी दीजिये। अगर आपको किसी Topic पर ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो पहले आप उस Topic पर खुद research करियें, Experiment करिये और उसके बाद आप उस Topic पर लिखियें ।
सही जानकारी से आप अपनी User का trust जीत सकते हैं। और वो आपके Blog कि Continue Redears बन सकतें हैं।
Main Keywords Plus Supporting Paragrah
जिस भी Topic पर आप आपना Article लिखना चाहते हैं उसके Main keywords पर तो आपको Focus करना ही हैं। साथ ही उस से जुड़े कई सारी जानकरी भी आपको आपने Blog में देना होता हैं जैसे कि :-
अगर आप लिख रहे हैं SEO के बारे में तो यहां आप समझायेंगा की SEO क्या हैं? SEO कैसें करते हैं ? इसे करने के क्या फ़ायदे हैं? SEO कितने प्रकार के होते हैं?
उस Main Topic पर आपका User और क्या-क्या Search कर सकता है वो सारे Topic आपको अपने Blog में Cover करना है इसके लिए आप Answer the Public Free Tool की help ले सकते है जिससे आपको Sub-topic का idea मिलेगा।
उस Main Topic पर आपका User और क्या-क्या Search कर सकता हैं वो सारे Topic आपको आपने Blog में Cover करना हैं। इसके लिये Answer the Public Free Tool की help ले सकते हैं। जिससे आपको Sub-topic का idea मिलेगा।
आसान भाषा का प्रयोग करियें
Post लिखने का मतलब ही यहीं हैं कि वो जानकारी आप अपनी User तक पंहुचा सके। इसलिये अगर आप English में लिखते हैं या फ़िर Hindi में आप बड़े ही सरल शब्दो का उपयोग कीजिये और ऐसे समझाए जैसे कि आप किसी को basic से समझा रहें हैं।
Step by Step Easy तरीक़े से जिससे एक बच्चा भी पढ़े तो समझा जाएँ।
Interlinking
Internal Link ब्लॉग में कैसें ऐड करे? आपनी Blog में सही तरीक़े से Interlink करें। जैसें कि suppose जिस भी Topic पर आप आपनी Blog post लिख रहें हैं। उस POst ही जुड़ें अगर आप ने कोई और POst लिखे हैं, तो उन POst की Link आप इस Post में दीजिये।
जिससे User को उस Blog post से जुड़ें और भी ज़्यादा जानकारी मिलने का exposure मिलता हैं। Link आप 2 form में दे सकते हैं :-
- पहला Anchor link,
- दूसरा सीधा Topic लिखकर Link लगा देना।
Conclusion लिखें
पूरी पोस्ट Complete होने के बाद आपको FAQ की पहले Conclusion लिखते हैं। जिसमें आप आपने यूजर को संछिप्त में ये बताएँगे की आपके पोस्ट का निष्कर्ष क्या हैं। Conclusion लिखने से आपके पोस्ट बहुत ही Well written, systematic and professional दिखाई देता हैं। और last में आप Conclusion में आपनी राय भी डाल सकते हैं।
FAQ का use करें
FAQ का मतलब होता हैं Frequently asked Question आपने Blog में उन Question और उनके answer को ज़रूर डालिये जो लोग अक्सर पूछते हैं, ये Question आपको Google पर Question Hub में या Quora में मिल जाएगा ।
FAQ से लोगों कि queries solved होते हैं और वो आपके Blog Post से ज़्यादा अच्छे से satisfied होते हैं। FAQ अक्सर Blog Post के Complete होने के बाद सबसे last में डालते हैं।
ज़रूरी बातें
आज हमने सिखा कि User Friendly Blog Post कैसे लिखें। जिसे आप आपनी Audience कि बीच लोकप्रिय रह सकते हैं और उनका Trust gain कर सकते हैं।
आपने User Friendly Blog Post लिखें हैं, ये जाने की लिये Publish करने कि पहले आप आपनी Post को User की नज़रो से पढ़ कर देखिये।
कि जब आप किसी query का solution internet पर ढूढ़ते हैं, तो आपको कैसें Post पढ़ने कि उम्मीद ऱखते हैं।
क्या आप ने भी वैसी ही Post आपनी User की लिखे हैं। अगर हाँ ! तो Publish करिये और न तो Edit करिये।
अगर आपको ये Post पसन्द आये तो Please Comment करके बतायें!
।। धन्यवाद।।