Google Web Stories बनाकर पाए लाखों ट्रैफिक अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर। जानिए Google Web Stories क्या है? और Web Stories के फायदे क्या है? जानिए Web Stories कैसें बनाये? साथ ही वेब स्टोरी बनाने के सम्पूर्ण गाइडलाइन यहाँ मौजूद है।
नमस्कार दोस्तों Tech Academy Pro में आपका स्वागत हैं। क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Google Web Stories क्या हैं। यदि हां तो आप यह भी जानना चाहते होंगे कि Google Web Stories कैसे बनाएं WordPress या फिर Blogger में हम आपको आज के इस पोस्ट में बताएंगे।
दोस्तों गूगल वेब स्टोरी से आप Google Discover फीचर में आ सकते हैं। और आपकी Website पर बहुत सारे ट्रैफिक आ सकता हैं। आसानी से आइए जानते हैं इस आर्टिकल में गूगल वेब स्टोरीज के बारे में पूरी जानकारी।
Google Web Stories क्या हैं?
सबसे पहले Google ने फरवरी 2018 में Google AMP Story को Announce किया था, Google ने यह फीचर Social media Sites जैसे कि Instagram और Facebook को देखते हुये इस Feature को बनाया था।
इसके बाद Google ने अपने नए Update में मई 2020 के बाद Google AMP Story को Web Story में बदल दिया। इस पिक्चर में आप Google के ऐप में Featured हो सकते हैं यदि आप अपनी Website में Google Web Stories बनाकर डालते हो।
Google Web Stories के माध्यम से आप 5-6 पेजों में किसी भी Content के बारे में आसानी से जानकारी दे सकते हैं और Google Adsense की मदद से आसानी से कुछ पैसे कमा सकते हैं।
Google Web Stories किस काम आते हैं?
Google Web Stories एक फोटो जैसी दिखाई देती है जो पूरे Internet पर देखे जा सकते है। Google App की मदद से Instagram या Facebook की Web Story होते है।
ठीक वैसे ही Google Story आप बना सकते हैं और आप उसमें लोगों के लिए हितकारी जानकारी डाल सकते हैं और यदि लोगों को वे बहुत पसंद आते हैं, तो आप घर बैठे अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है जिससे की लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानने के लिए इच्छुक होंगे।
Google Web Stories को किन-किन Device में देखा जा सकता है?
Google Website उन सभी Device में देखें जा सकते हैं। जिसमें MP Technology काम करते हो Web Story लगभग सभी डिवाइस में जैसें कि Mobile Tablet और Desktop Browser पर आसानी से देखें जा सकते हैं।
तो दोस्तों हमनें यह तो जान लिया कि Google वेब स्टोरी होते क्या हैं और कहां देख सकते हैं और कैसे काम करते हैं। तो आइये दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि यदि हमारे पास कोई Website हैं और हमें Web Story बनाने है।
Google Web Stories बनाने के फ़ायदें?
गूगल जब भी कोई नया फीचर्ड लॉन्चड करते हैं। तब वह खुद उस Features को सक्सेसफुल बनाने के लिये उसे ख़ुद Promote करते हैं।
यहीं हो रहा हैं आजकल अभी Web Stories के साथ इसलिये अभी Web Stories बनाने के बहुत से फ़ायदे हैं।
Web Stories से Website पर कैसे Traffic बढ़ते हैं?
अगर आप Google से Direct Organic Traffic पाना चाहतें है, तो Web Stories बनाना शुरू कर दीजिये। वेब स्टोरीज़ की Reach अभी बहुत हैं।
यहाँ से आपको दिन का हज़ारो और लाखो का Traffic मिल सकता हैं। सिर्फ़ और सिर्फ एक या दो Web Stories बना कर ही आपके Google Search Console में आप देखेंगे की Organic Traffic कितने तेजी से बढ़ रहे हैं।
Google Web Stories कैसें बनाये?
गूगल वेब स्टोरीज़ बनाना बहुत ही आसान हैं। अगर आप वर्डप्रेस में ब्लॉगर हैं, तो आज मैं आपको बताने हूँ की आप वर्डप्रेस Blog से गूगल वेब स्टोरीज़ कैसें बनाया जाता हैं।
गूगल ने Web Stories बनाने के लिए एक Plugin launched किया हैं। बस उसी Plugin की सहायता से आप अपने ब्लॉग से Web Stories को बना सकते हैं।
इसके लिये आपको अपने WordPress Dashboard में जाना पड़ेंगे और फिर Left Hand Side में आपको एक Plugin Section का Option दिख रहे होंगे वहां पर जाकर आप Add New Plugin पर click करिये और उसके बाद आपको एक इंटरफ़ेस दिखाई देंगा।
Step 01 : अब आपको Add New Plugin सेक्शन में जाकर Web Stories Search करने पड़ेंगे फिर आपको आपके सामने Web Stories Plugin दिखाई देंगे और इसे आपको Download, Install और Activate करना पड़ेंगे।
Step 02 : इसके बाद आपके WordPress डैशबोर्ड में आपको स्टोरीज़ का Section देखने को मिलेंगे फिर यहाँ से आपको अपने Blog के लिये Web Stories बन सकते हैं।
Step 03 : यहां पे आपको तीन स्टोरीज़ बने दिखाई दे रहे होंगे ऐसी ही Stories आपको बनाने पड़ेंगे ऊपर आप देखेंगे की आपको create new story लिखा है वहां click करें और जैसे ही उस पर Click करेंगे तो एक नया Dashboard खुल जायेंगे फिर आपको ।
Step 04 : इस Plugin में आपको Web Stories बनाने के लिए एक Dashboard मिल जायेंगे और यहाँ पे आपके सामने आपको बहुत सारे Features देखने को मिलेंगे जैसे की :-
Media
Media में आप बहार से Copyright Free Images , Video Download करके आप अपने Web Stories में उपयोग कर सकते हैं।
Third-Party Media
Media के बाजुं में आपको एक Third Party Media का ऑप्शन देखने को मिलेंगे यहां पर अगर आप click करेंगे।
तो Dashboard में ही आपको बहुत सारे Images , Videos और gif देखने को मिल जायेंगे।
जिन्हें आप अपने Web Stories में प्रयोग कर सकते हैं,ये सभी Copyright Free हैं, जो कि Unsplash से लिया गया हैं।
Text
अगर आप Text पर क्लिक करेंगे तो आप अपने Images और Videos के ऊपर अपने Web Stories में Text Add कर सकते हैं।
Shapes & Stickers
शेप एंड स्टिकर्स में आपको बहुत सारे अच्छे-अच्छे शेप एंड स्टिकर्स मिल जायेंगे। जिनका उपयोग करके आप अपने stories को बहुत अट्रैक्टिव (irresistible) बना सकते हैं।
Page Templates
पेज टेम्पलेट्स में आपको बहुत सारे बना-बनाएं टेम्पलेट्स मिल जाता हैं। जिन्हेँ आप अपने वेब स्टोरीज़ बनाने में काफ़ी मदद्गार साबित हो सकते हैं।
Change Background Colors
पेज के साइड बार में आपको कुछ मेन्यू (Menu) देखने को मिल रहे होंगे वहाँ के जो ऑप्शन शामिल होता हैं।
उसे हम उपयोग करके आप अपने Web Stories को काफ़ी Attractive और Engaging (मन-मोहक) बना सकते हैं।
जैसें कि चेंज बैकग्रॉउंड कलर यहां से आप अपनी मन-पसंदीदा Web Stories का Color बदल सकते हैं।
Insert Background Media
इस ऑप्शन की सहायता से आप यहां से आप अपने वेब स्टोरीज़ के Background में कोई Images या Media में ला सकते हैं।
New Pages
New Page Add करने के लिये आपको Plus का Sign दिख रहॅ होंगे आप चाहें तो वहाँ से कितनी भी Pages Add कर सकते हैं।
एक Web Stories में लगभग (Minimum) 4 pages और अधिकतम (Maximum) 30 pages तक कि आप बना सकते हैं।
Google Discover
अगर आप अपने Blog और Website को Google Discover Page में लाना चाहतें हे, तो आप वेब स्टोरीज़ के ज़रिये डिस्कवर में आ सकते हैं।
और यहां से आप आपके Blog में वेब स्टोरीज़ कि Reach बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं।
SEO
वेब स्टोरीज़ बनानें से आपके Blog का SEO भी अच्छे होते हैं और आपके ब्लॉग कि Branding भी हो जाती हैं।
क्यूंकि Web Stories के ज़रिये काफ़ि लोगों को आपके बारे में और आपके Blog में Publish किये जा रहे कंटेंट (Content) के बारे में जानने लगते हैं।
Web Stories से Earning कैसे करें?
गूगल वेब स्टोरीज़ से पैसें कैसे कमाये? बहुत से लोग ये जानना चाहतें है, तो मैं उन सभी को बातां दूँ कि Web Stories के ज़रिये आप बहुत सारा अच्छे-खासे पैसें कमाये जा सकते हैं, उदाहारण के तौर पर :-
Google Adsense
हाँ जी ! Google Web Stories बना के उसे आप अपने AdSense अकॉउंट से link करा सकते हैं। जिससे कि आपके Web Stories में AdSense के ads चलाये जा सकते हैं। और आपके वेब स्टोरीज़ में AdSense के ज़रिये भी Earning किया जा सकते हैं।
Affiliate
Web Stories में आप link लगा सकते हैं। किसी भी टॉपिक के ऊपर आप वेब स्टोरीज़ बना सकते हैं। और उसकी link पर आप Web Stories भी लगा सकते हैं। लेक़िन मैं आपको डायरेक्ट एफिलिएट लिंक लगानें के लिये Suggest नहीं करेंगे।
अगर आप वेब स्टोरीज़ से एफिलिएट अर्निंग (Affiliate Earning) बढ़ाना चाहतें हें, तो आप उस एफिलिएट Product के बारे में एक आर्टिकल लिखिये और कोई भी Review आर्टिकल और उस आर्टिकल से रिलेटेड Web Stories बनायें। जिस में आप कंटेंट (Content) दे सकें और अपने उस आर्टिकल कि Link लगायें।
पब्लिक आपके वेब स्टोरीज़ से आपके ब्लॉग के Article में आयेंगे और वहां से Purchasing करेंगे। जिससे की आप Affiliate से भी Web Stories के ज़रिये Traffic Drive करके अपनी Earning को बढ़ा सकते हैं।
History of Web Stories
गूगल वेब स्टोरी कुछ साल पहले ही launched किया गया था। तब इसका नाम Stories of the Web था।लेक़िन तब ये Features इतना ज़्यादा Famous नही हुआ था।जितना अब हो रहे हैं।
क्यूंकि इस बार Google ने बहुत सारें New Features को Add किये हैं, जो इन Stories को लाया हैं। और अब इसका नाम बदलकर Web Stories रख दिया हैं।
ज़रूरी बातें
आज आप लोगों ने सीखें कि गूगल वेब स्टोरीज़ क्या हैं? Web Stories कैसें बनाये? और गूगल Web Stories बनाने से क्या-क्या फायदें होते हैं?
अगर आपने अभी तक Web Stories बनाना शुरू नही किया हो, तो तुरंत जाकर वेब स्टोरीज़ बनायें। Web Stories से जुड़े किसी भी जानकारी के लिये आप इस वेबसाइट में आकर पढ़ सकते हैं। और Blogging से जुड़े सभी जानकारियाँ मिल सकते हैं।