क्या आप कोई भी PDF File को Word में कन्वर्ट करना चाहते हैं? तो आप सही जगह पर है, हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना किसी Software का उपयोग करके या बिना किसी App का उपयोग करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से कोई भी PDF File को आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं Word फाइल में।
अधिकतर समय देखा गया है कि हमें कोई ऐसा PDF File मिलता है जिसे हमें Word में चाहिए होता है, इससे हम उस फाइल में Edit कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से उसको बना सकते हैं। पर कोई भी PDF File को आसानी से MS Word में बदला नहीं जा सकता, ऐसा सोचना बिल्कुल ही गलत है क्योंकि अब आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
इस काम के लिए आपको ना तो किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा और ना ही कोई मोबाइल ऐप आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट किसी में भी यह काम कर सकते हैं।
PDF File को Word में कन्वर्ट करने की जरूरत क्यों है?
PDF File इसलिए बनाया जाता है ताकि वह Edit ना हो सके और पीडीएफ को कहीं पर भी अगर खोला जाए तो वह एक जैसा दिखे जैसा कि सामने वाले ने बनाया है। PDF File भेजने के लिए भी आसान होता है और इसे आसानी से खोला और पढ़ा भी जा सकता है।
अगर इसी PDF File में आपको Edit करना हो या इस फाइल के अंतर्गत सभी डाटा MS Word में चाहिए हो तो इसके लिए आपको उस PDF File को Word फाइल में बदलना पड़ता है। ऐसा करने पर आप अपने हिसाब से उस पीडीएफ के अंदर के डाटा को अपने अनुसार बना सकते हैं।
PDF File को कैसे Word में कन्वर्ट करें?
चलिए अब हम जान लेते हैं कि अपने PDF File को Word फाइल में कैसे कन्वर्ट करेंगे। इसके लिए सबसे पहले तो आपको एक PDF File की जरूरत होगी, आशा करते हैं कि वह आपके पास जरूर है और अगर नहीं है तो आप सैंपल के तौर पर हमारा यह PDF File उपयोग कर सकते हैं। चलिए आप स्टेप देख लेते हैं…
#Step 1. इस काम के लिए आपको एक वेबसाइट ओपन करना होगा जिसका नाम SmallPdf है, इसे आप अपने किसी भी ब्राउज़र पर ओपन कर सकते हैं। यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट पहुंच सकते हैं।
#Step 2. जैसे यह वेबसाइट ओपन होगा आपके सामने एक खाली भाग दिखेगा जहां पर Choose Files का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आपको अपनी फाइल अपलोड करनी पड़ेगी या आप डायरेक्ट अपने PDF File को खींचकर यहां पर आकर छोड़ देते हैं तब भी यह अपलोड हो जाएगा।
#Step 3. अब आपको सामने दो ऑप्शन दिखेगा उसमें से पहले ऑप्शन पर आप ठीक कर देंगे और शूज ऑप्शन बटन पर क्लिक करेंगे।
#Step 4. अब आपको अपनी फाइल कन्वर्ट होते हुए दिखेगी आपको कुछ सेकेंड तक wait करना होगा।
#Step 5. जैसे ही आप की फाइल कन्वर्ट हो जाएगी आपके सामने आपके फाइल का नाम और MS Word के एक्सटेंशन के साथ दिखेगा साथ ही एक डाउनलोड का बटन भी मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इस तरीके से आप किसी भी PDF File को कभी भी और किसी भी डिवाइस के जरिए Word फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी जो की आशा करते हैं आजकल सभी के मोबाइल में या कंप्यूटर में मौजूद है।
बिना किसी सॉफ्टवेयर या ऐप के जरिए इस तरीके से कोई भी PDF File को Word में कन्वर्ट करना बहुत ही आसान है और यह काम बहुत जल्दी भी हो जाता है। जल्दी होने से निर्भर करता है आप के पीडीएफ का साइज अगर आपके पीडीएफ का साइज बहुत बड़ा है तो इसे कन्वर्ट होने में थोड़ा सा टाइम लगता है।
ऐसे बहुत सारे Software और App मौजूद है जिसके जरिए आप यह काम कर सकते हैं। अगर आपको सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान हो तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं बाकी जरूरत के हिसाब से और फटाफट काम होने के हिसाब से आपको इसका उपयोग करना चाहिए जो कि बिना किसी झमेले कि आपको आपका PDF File आसानी से कन्वर्ट करके दे देगा।