Digital India के तहत पैसों का आदान-प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने 30 दिसंबर 2016 में BHIM App लॉन्च किया था। इसके द्वारा Online Money Transfer किया जा सकता है।
नोटबंदी होने के दौरान Digital India को बहुत बढ़ावा दिया गया, जिसे देखते हुए ही भी BHIM App की शुरुआत की गई थी। वैसे तो Online Payment करने के ओर भी बहुत सारी दूसरी सुविधाएँ भी उपलब्ध है लेकिन BHIM App की तरह आसान नहीं है।
तो आज की आर्टिकल में आपको यही जानकारी दी जाएगी की, BHIM App क्या है? BHIM App से लेन-देन कैसे करें? इसके लाभ और सुविधाएँ।
देश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए भारत सरकार ने यह कदम उठाया था। जिसके द्वारा mobile की मदद से सुरक्षित तरीके से Cashless Payments कर दिया है।
Money Transfer करने के अलावा भी कई तरह के Online Payments, BHIM App के माध्यम से किए जा सकता है।
यह एक आसान और सुरक्षित मनी ट्रांसफर ऐप है। तो आइये शुरू करते है और जानते है BHIM App के बारे में सबकुछ आसान भाषा में। आइये इस आर्टिकल के साथ आगे बढ़ते हैँ।
BHIM App क्या हैं?
भीम का पूरा नाम है भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money), ये भारत सरकार द्वारा एक नयी पहल शुरू की गयी है, जिसके जरिये से हम अपने मोबाइल के मदद से तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद कैशलेस भुगतान कर सकते हैं।
भीम दूसरे UPI एप्लीकेशन और बैंक खाते के साथ मिलकर आसानी से पैसे की लेन-देन करते है और इनको विकसीत NPCI (National Payments Corporation of India) ने किया है।
भीम ऐप्प से हम पैसे एक बैंक खाते से दूसरे अकाउंट में आसानी से भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं वह भी कुछ ही मिनटों अंदर।
अगर आप भीम ऐप्प का उपयोग कर रहे हैं तो जिसे भी आपको पैसे भेजने होंगे वह किसी दूसरे UPI ऐप्प का उपयोग नहीं कर रहे है तब भी आप आसानी से उसे अपने पैसे भेज सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ उस इंसान का UPI ID डालनें होंगे इसके अलावा और कोई भी बैंक डिटेल्स भरने की जरुरत नहीं पड़ेंगे।
भीम ऐप्प की खासियत दूसरे UPI ऐप्प के मुकाबले यह है की अगर सामने वाले व्यक्ति का UPI में अकाउंट नहीं है तो आप उस व्यक्ति का बैंक का IFSC कोड और MMID कोड डालकर भी पैसे सीधे उस व्यक्ति के अकाउंट में भेज सकते हैं।
भीम ऐप्प दूसरे मोबाइल wallet ऍप्लिकेशन्स जैसे Paytm, PhonePe, Amazon Pay और Google Pay से बहुत अलग है और भीम ऐप्प की खासियत यह है की आपको रिसीवर को पैसे भेजने के लिए उनके अकाउंट नंबर को याद रखने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।
भीम ऐप्प का उपयोग हम सिर्फ मनी ट्रांसफर करने के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे सभी तरह के ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।
इस ऍप्लिकेशन्स को Android/I.O.S उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है। ये ऐप्प सभी भाषाओँ को सपोर्ट करते है इसलिये आम इंसान को पेमेंट करने में और भी आसानी होते हैं।
BHIM App पर Transaction
भीम ऐप्प पर ट्रांसक्शन के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर भीम ऐप्प डाउनलोड करने पड़ेंगे। डाउनलोड होने के बाद आपको उस एप्प पर अपना अकाउंट बनाना होंगा।
अकाउंट बनने के बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी अपने पैसे किसी दूसरे व्यक्ति को बड़े आसानी से भेज सकते हैं।
Steps 01 :- सबसे पहले अपने मोबाइल पर भीम ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने पड़ेंगे।
Steps 02 :- इंस्टॉल करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
Steps 03 :- भाषा चुनने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
Steps 04 :- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद भीम ऐप्प पर अपना बैंक खाता जोड़ें।
Steps 05 :- भीम ऐप्प पर अपना बैंक खाता जोंड़ने के बाद सुरक्षा के लिए UPI पिन सेट करें। जब भी लें-दें करना हो तो इस पिन का उपयोग करें।
इन 05 स्टेप्स को फॉलो करने बाद आप आसानी से किसी अन्य व्यक्ति को पैसे भेंज सकते हैं।
BHIM App की लिमिट कितनी हैं?
भीम एप्प से पैसे भेजने की एक लिमिट होती है। आइये हम आपको बताते है कि भीम एप्प की ट्रांसक्शन की लिमिट कितनी है और अधिकतम कितना अमाउंट आप भेज सकते है।
- भीम एप्प से अधिकतम ट्रांसक्शन लिमिट 40,000 रूपए है। परन्तु आप एक बार में 20000 रूपये से ज्यादा नहीं भेज सकते इसलिए अगर आपको 20,000 रूपए से ज्यादा भेजना है तो इसके लिए आपको यहां पर 02 बार करने होगें।
- प्रतिदिन किसी बैंक से 10 ट्रांसेक्शन किये जा सकते है भीम एप्प लिमिट के अंदर ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है।
- भीम एप्प हर दिन का ट्रांसेक्शन लिमिट 40,000 रूपए होता है।
BHIM App को Bank का Support करना
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Induslnd Bank
- Karnataka Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- Standard Chatered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
- Yes Bank Ltd
BHIM App का इस्तेमाल कैसे करें?
भीम एप्प का उपयोग करने के लिए आपके बैंक में अकाउंट होना बहुत जरुरी हैं। तभी जाकर आप इस एप्प का सही तरीक़े से उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके बैंक में अकाउंट नहीं है तो हम इस एप्प का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
BHIM App का उपयोग आप भी फ़्री में कर सकते हैं, चलिए अब जानते हैं की BHIM App का उपयोग कैसे करतें है :-
सबसे सबसे आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर में जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिये। इनस्टॉल कर लेने के बाद इसे ओपन करिये, ओपन करने के बाद आपसे अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुनने के लिए पूछेंगे जहां दो भाषा मौज़ूद होंगे इंग्लिश और हिंदी।
कोई भी एक भाषा आप अपने अनुसार चुन लीजिये उसके बाद ठीक निचे Next का ऑप्शन होंगे उस पर क्लीक कर लीजियें।
दूसरे स्क्रीन पर वेलकम कियें जायेंगे वहाँ पर भी नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं। आगे भीम एप्प के फ़ीचर्स के बारे में बताया गया है जिसमे लिखा गया है की सभी तरह के पेमेंट्स UPI के सुरक्षित नेट्वर्क के जरिये होगा ओर आप कभी-भी किसी भी वक्त आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे सीधे उनके अकाउंट में भेज सकते हैं साथ ही साथ आप QR कोड सेट करके भी आसानी से पैसे ट्रांफर कर सकते हैं।
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देने होंगे तो आगे आप क्लिक करने पर आपको आपके मोबाइल में जो सिम (SIM) लगे हुये हैं वो दिखाई देगें आपको अपने उसी नंबर या सिम को चुनना है जो आपके बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड हैं।
अगर आपके मोबाइल में मौज़ूद सिम आपके बैंक से लिंक नहीं है तो ये एप्प आपके मोबाइल में काम नहीं करेंगे। इसलिए वो हि सिम चूज़ करिये जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर लीजियें। क्लिक करने के बाद ही आपका नंबर वेरीफाई किये जायेंगे और भीम एप्प से अब आपके नंबर पर एक SMS वेरिफिकेशन के लिए आयेंगे।
कुछ ही समय के बाद आपका नंबर वेरिफ़िएड हो गया है। उसके बाद आपको एक पास-कोड जेनेरेट करने के लिए कहेंगे। जहां पर आपको 04 डिजिट का पासवर्ड अपने मन से चूज़ करने होंगे और उसे याद भी रखना होगा, ये इसलिए जरुरी है ताकि कभी कोई दूसरा व्यक्ति आपका फ़ोन को इस्तेमाल कर रहे होंगे और आपके अकाउंट से पैसे चुरा ना सके इसलिए भी भीम को प्रोटेक्ट करके रखने की लिये पासवर्ड का होना बहुत जरुरी हो गया है।
पास-कोड सेट कर लेने के बाद सबसे ऊपर आपके नंबर से लिंक जो भी बैंक अकाउंट होगा। उसका नाम आपको दिखा देगा जैसे:- ICICI Bank, HDFC Bank इत्यादि जिसका मतलब है की भीम एप्प ने आपके नंबर पर रजिस्टर्ड बैंक के साथ डिटेल्स को सेव कर लिया जाता है। उसके बाद आपको पेमेंट भेजने और रिसीव करने का ऑप्शन मिलेंगे ओर QR कोड जेनेरेट करने ओर QR स्कैन कर पेमेंट करने का ऑप्शन भी वहाँ पर पहले से ही मौजूद होते हैं।
निचे दिये गये माय इनफार्मेशन में से बैंक अकाउंट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं की आपका बैंक अकाउंट एप्प में जो लिंक हुआ है या नहीं। भीम ऐप अपने आप आपका रजिस्टर्ड बैंक के साथ लिंक कर लेते है, अगर आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं हुआ होगा तो आप मैन्युअली भी बैंक के लिस्ट में जाकर चूज़ कर सकते हैं।
भीम एप्प में बस एक ही कमी है की आप एक मोबाइल में सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं, जिसका मतलब है की अगर आपका बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट है और आपका नंबर सभी बैंक अकाउंट में समान है तो आप सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट का इस्तेमाल इस एप्प में कर सकते हैं।
तो अगर आपका नंबर दो बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको बैंक सिलेक्शन ऑप्शन में जाकर कोई भी एक बैंक को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आप आसानी से कैशलेस लेनदेन कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं।
BHIM App के फ़ायदे
यदि आप BHIM App का उपयोग करते है तो BHIM App के लाभ भी आपको पता होना चाहिये। आईये जानते है BHIM App के फ़ायदे क्या हैं :
- इस App पर कोई Extra Charge नहीं है, यह App बिल्कुल निःशुल्क है।
- यह एक User Friendly App है जो चलाने में बहुत ही आसान है।
- BHIM Wallet से सीधे Bank Account से Link होता है, जिससे आप सरलता से Money Transfer कर सकते है।
- यह App Real Time में Money Transfer करने ओर प्राप्त करने में मदद करेंगे।
- यह 02 फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन को Support करता है। जिससे आपका Transaction सुरक्षित रहतें है।
इस BHIM App में आपको Mobile Number और नाम के द्वारा V.P.A (Virtual Payment Address) क्रिएट करने होंगे, जिससे की आपको अपने Bank Account की Details शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।
जरुरी बातें
उम्मीद है कि BHIM App की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में यदि आप भी सहयोग करना चाहते है तो BHIM App का प्रयोग कर सकते है।
इससे आपका बैंक की लंबी लाइन में खड़े रहने और समय का नुकसान करने आदि से बच सकते है।
ऊपर दिए गए जानकारी में किसी प्रकार का समस्या आता है तो आप हमें comment box की मदद से Comment कर बताये और साथ ही इस आर्टिकल को अपने सभी साथियों तक अवश्य पहुचाये ताकि उन्हें भी BHIM App के बारे में जानकारी मिल सके।