जब बात आती है Online मैसेजिंग की! तो यूजर्स के मन में सबसे पहला ख्याल Whatsapp का ही आता है ऐसा इसलिए क्योंकि Whatsapp का इस्तेमाल न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के अनेक देशों में किया जाता है।
परन्तु क्या आपके मन में भी कभी ऐसा ख्याल आया है! “की क्या कोई ऐसा messaging App है जिसमें Whatsapp की तरह अनेक फीचर्स हो!
तथा वह Whatsapp की तरह Easy-to-use हो! तो हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में एक ऐसा एप्लीकेशन लोगों के सामने आया है जिसे आप Whatsapp का विकल्प कह सकते हैं! जी हाँ हम बात कर रहे हैं Telegram की।
Telegram में बहुत से ऐसे फ़ीचर है जो वहत्सप्प या किसी दूसरे मैसेजिंग से बेहतर बनता है।
इसलिए इस लेख में आपको Telegram क्या है? टेलीग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं? टेलीग्राम का उपयोग कैसे करते हैं! तथा टेलीग्राम Channel एवं Group क्या है! इनको कैसे बनाते हैं?
तथा इसे कब और किसने बनाया! अतः टेलीग्राम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस लेख में मिल जाएंगी।
Telegram का इतिहास
Telegram software को company के founder Pavel Durov और उनके भाई Nikolai Durov ने मिलकर बनाया था और इसे 2013 में Android platform के लिए सबसे पहले पब्लिक में लांच किया है और फिर कुछ बाद stable version के साथ iOS के लिए भी launch किया गया।
Pavel Durov Telegram के साथ-साथ Rassia के एक famous social network website और Application VK के भी founder हैं और यह site दुनिया की 16वी सबसे पोपुलर साईट है. VK को Pavel ने 2006 ले लांच किया था और उसके सात साल बाद यानि 2013 में telegram को लांच किया गया।
Telegram software का इतिहास बहुत पुराना नहीं है लेकिन इसकी popularity और services बहुत बेहतर इसलिए यह बहुत कम समय में 2018 में इस messaging app के पास 200 million से भी ज्यादा monthly user थे और यह पिछले 5 सालो में पूरी दुनिया में famous हो गया है और India के इसकी popularity बहुत तेजी से बढ़ रही है।
यह आपके फोन नंबर पर चलता हैं और इसमें आप एक साथ एक से ज़्यादा नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
आप व्हाट्सएप और फेसबुक में अपनी एक प्रोफ़ाइल पिक्चर रखते हैं इसमें आप एक से ज़्यादा रख सकते हैं।
इसमें सीक्रेट चेट्स की सुविधा हैं जिसका उपयोग करके आप किसी के साथ भी गुमनाम तरीके से बात कर सकते हैं। आपके चेट्स किसी भी सर्वर में सेव नहीं होंगे।
- आप टेलीग्राम एप के रूप को अपने तरीके से बदल सकते हैं।
- इसमें बोट्स (Bots) की भी सुविधा हैं।
- टेलीग्राम को आप नाइट मोड के साथ उपयोग कर सकते हैं।
- आप अपनी लोकेशन किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
- इसमें नए प्रकार के चेट टूल्स हैं जिसका उपयोग करके आप अपनी चेटिंग को आसान बना सकते हैं।
- आप इसमें अपने ज़रूरी मेसेजिस को सेव कर सकते हैं।
- टेलीग्राम चैनल के उपयोग से आप कई महत्वपूर्ण जानकारी एक जगह से पा सकते हैं।
- आप इसमें अपने चेट्स एडिट कर सकते हैं।
Telegram का परिचय
Computer, internet या फिर virtual reality(VR) हर काम में अमेरिका ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया हैं यह तक की दुनिया का सबसे मशहूर personal messaging application WhatsApp भी अमेरिका का है।
लेकिन आज हम यहाँ पर एक Non -American technology के बारे में बात करने वाले है जिसकी popularity rocket की तेजी से पूरी दुनिया में फ़ैल रही है जिसका नाम है Telegram.
यहाँ पर हम यही जानकारी हासिल करेंगे की Telegram क्या है? इसका use कैसे करना है? और WhatsApp vs Telegram में आपके लिए कौन सही रहेगा।
India में बहुत से social messaging app और चले गए जिसमे Line, weChat, Hike इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ के और application लांच हुआ है मूषक – भारत का सोशल नेटवर्क यह app हिंदी में उपलब्ध हैं।
लेकिन यह भी लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आया है और पिछले 4, 5 सालो में कोई भी app whatsApp को competition ही नहीं दे पाया – आज देश में जितने लोगो के पास smartphone हैं।
उसके phone WhatsApp app जरूर होगा चाहे और कोई app हो या ना हो, ख़ैर हम यहाँ पर WhatsApp features के बारे में नहीं एक नए social messaging application के बारे में बात करने वाले है. तो आईये जानते है.
Telegram क्या है ?
Telegram एक could-based instant messaging service है। यह एक ऐसा Messenger है जिससे आप अपने family और friends के साथ online chat कर सकते हैं।
जैसे की आप Whatsapp Messenger में करते हैं। आप कह सकते हैं यह एक बहुत ही बड़ा alternative है।Whatsapp का। यह सभी Platform में available है जैसे की Android, IOS और Telegram PC के लिए इत्यदि।
टेलीग्राम को इस्तमाल करना बहुत ही आसान है, reliable है और safe और secure होता है उसके competitors के तुलना में।
Telegram, Cloud पर आधारित एक Instant Messaging और Voice Over IP (Internet Protocol) सर्विस (Mobile और PC App) हैं।
यहाँ पर Cloud का मतलब हैं कि आपके Telegram App का Data आपके Device की बजाय Telegram के Server में Store होता हैं।
Telegram में ऐसे बहुत से features है जो की इसे दूसरों से अलग करते है जैसे की Telegram Groups, Telegram Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers इत्यादि।
ये थी telegram app के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी। आगे ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए हमारे साथ Tech Academy Pro पर बने रहें।
तो चलिएअब इन्ही सभी features के विषय में आगे जानने की कोशिश करेंगे।
Telegram App किस देश का है?
एक समय था जब ये सवाल की Telegram App किस देश का है को लेकर लोगों में काफी पूछा पूछी चल रही थी।क्यूंकि उस समय किसी ने Whatsapp में एक nasty campaign चलाया था की “Whatsapp” Indian App नहीं है और भारतीयों को Telegram Messenger का इस्तमाल करना चाहिए क्यूंकि Telegram पूरी तरह से Indian है।
लोगों ने इस खबर को बिना सोचे समझे ही स्वीकार कर लिए और Whatsapp को uninstall करने लगे और उसके जगह में Telegram को install करने लगे। बाद में ये बात सामने आई की यह एक सोची समझी साजिस थी Whatsapp को बर्बाद करने की। फलस्वरुप Telegram बहुत ही कम समय में भारत में ज्यादा popular हो गया।
अब चलिए Telegram in india की सच्ची कहानी जानते हैं. Telegram की टीम (Office) अभी दुबई में स्थित हैं, लेकिन Telegram App रूस (Russia) का हैं। कुछ स्थानीय It नियमों के कारण Telegram की टीम को रूस छोड़ना पड़ा। दुबई जाने से पहले इन्होंने बर्लिन, लंदन और सिंगापुर सहित कई स्थानों पर जाने की बहुत कोशिश की थी।
वहीँ आपके जानकारी के लिए बता दें की भले की वो दोनों भाई Russia से हैं लेकिन फिर भी उन दोनों ने अपनी non-profit company को Germany में बनाया इसलिए officially ये German Company है।
Telegram App के कुछ Security Features
जैसे की मैंने पहले ही आपको टेलीग्राम App के कुछ features के विषय में बता ही चूका हूँ फिर भी चलिए जानते हैं । इसके दुसरे कुछ important security features के बारे में। इससे आपको ये पता चल जायेगा की क्यूँ Telegram Messanger इतना secure app है।
1. Secret Chat :- इसमें secret chat की सुविधा होती है, जहाँ पर आप अपने chats को destroy कर सकते हैं जब आपकी conversation समाप्त हो जाये तब और अगर आप चाहे तो इन्हें automatically delete भी कर सकते हो जिसके लिए आपको एक time set करना होता है।
2. Encryption :- जहाँ दुसरे messaging apps में encryption के 2 layers ही होते हैं वहीँ Telegram में 3 layer के encryption होते हैं जो की इसे दूसरों की तुलना में ज्यादा secure बनाती है।
3. Password :- आप यहाँ इस App पर password set कर सकते हैं।
4. Protocol :- Telegram MTProto protocol का इस्तमाल करती है अपने users के data को encrypt करने के लिए।
5. Multiple Devices में एक साथ इसका इस्तमाल किया जा सकता है।
6. इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत से दुसरे features है जैसे की Cloud data storage और end-to-end.
टेलीग्राम चैनल क्या है ?
दुसरे Application की तरह ही टेलीग्राम Channels एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है की जिससे ज्यादातर लोग Telegram को download करते हैं और इस्तमाल भी करते हैं।
इन channels से सभी users आसानी से news पढ़ सकते हैं, analytics देख सकते हैं, investing strategies सिख सकते हैं और अच्छे अच्छे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आजकल Telegram Channels एक बहुत ही बेहतर जगह बन चूका है किसी एक particular topic पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का।
यह internet से, Facebook Pages से और यहाँ तक की Instagram pages से भी ज्यादा बेहतर है ज्ञान के मामले में।
क्यूंकि यहाँ पर आपको researched information abridged form में प्राप्त होती है। जिसके लिए आपको ज्यादा समय researching में बर्बाद नहीं करना पड़ता है।
ख़ास इसी कारण Telegram Channels एक बहुत ही best feature है Telegram Messenger का।
Telegram में कितने प्रकार के Channels होते हैं?
Telegram Channels को मुख्य रूप से दो प्रकारों में बांटा गया है उनके users database के हिसाब से :-
- Public Channels
- Private Channels
Public Channels उन channels को कहा जाता है जिनकी एक username होती है। इन्हें कोई भी Internet पर search का खोज सकता है और join भी कर सकता है।
Private Channels उन channels को कहा जाता है जो की generally public के लिए open नहीं होती है। ये अक्सर closed societies होती है।
इन्हें इसलिए internet पर खोज पाना नामुमिन होता है और इसे केवल invite link या फिर अगर admin चाहे तो तभी इन्हें join कर सकते हैं।
Telegram Channels को Join करने का Advantage क्या है?
चूँकि टेलीग्राम Channels को उनके niche के अनुसार ही categorized किया गया है इसलिए उन्हें join करने पर आपको उसी interested niches पर ही जानकारी प्राप्त होती हैं।
यहाँ पर में आप लोगों को कुछ advantages के विषय में जानकरी प्रदान करूँगा जब आप कोई Telegram Channels को join करते हैं :-
- इससे आप अपने knowledge और ideas को दुसरे के साथ share कर सकते हैं।
- इसके साथ आपको भी बहुत कुछ नया सिखने को मिलता है।
- चूँकि यहाँ पर ads नहीं होते हैं इसलिए आपको content के सिवा और कुछ भी नहीं मिलता है।
- आपको अपने precious time को waste करने की जरुरत नहीं होती है और आपको आपके चाहिते topic पर जानकारी मिल जाती है।
- ये advertisers के लिए भी अच्छा है क्यूंकि उन्हें targeted लोग एक जगह में मिल जाते हैं।
- Business promoting के लिए।
- आप बहुत से लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनसे बहुत कुछ सिख सकते हैं।
- ये छोटे companies के लिए productive होता है, जहाँ पर वो अपने ideas और future plans को discuss कर सकते हैं।
- इससे big companies भी अपने products के बारे में opinions जान सकते हैं।
- इसे fun purpose के लिए इस्तमाल किया जा सकता है।
Features of Telegram Channels
वैसे तो Telegram Channels के बहुत सारे features हैं, इसलिए मैंने उन्हें अच्छे ढंग से categorized कर दिया है।जिससे आपको उन्हें समझने में आसानी होगी।
Channel Icon और Description
ये आपको एक square image set करने में मदद करता है एक channel icon के जैसे जिससे किसी Telegram channel को पहचानने में मदद मिलती है।
आप भी अपने channel में description add कर सकते हैं. ये description section में आप link भी add कर सकते हैं। जब भी आप चाहें आप आसानी से icon और उसके description को channel setting पर जाकर बदल सकते हैं।
Public या Private Channels
टेलीग्राम Messenger में दो प्रकार के channels होते हैं ; Public और Private.
Public Channels उन्हें कहते हैं जिनका एक username होता है। कोई भी उन्हें telegram में ग्सेअर्च करके प्राप्त कर सकता है और join भी हो सकता है. उन्हें internet पर भी आसानी से खोजा जा सकता है।
वहीँ Private Channels उन channels को कहते हैं जो की सभी के लिए open नहीं होते हैं। अक्सर ये channels closed societies के होते हैं।
यहाँ पर आप केवल तभी join हो सकते हैं जब आपको creator add करे या आप कोई invite link प्राप्त करो join करने के लिए।
Unlimited Members
यहाँ पर members के join होने पर कोई restriction नहीं है। कोई भी आपके channel को join हो सकता है public या private links के मदद से. Telegram आपको कभी भी member counts के लिए warn नहीं करेगा।
अगर कोई नया member आपके channel को join करता है तब he/she बड़े आराम से आके सभी messages को पढ़ सकता है जिन्हें की आपके या किसी admin ने channel के beginning से post किया था।
Notifications
By default, सभी members को notification मिलती हैं जब आप channel में कुछ post publish करते हैं। और अगर आप अपने members को disturb नहीं करना चाहते हैं तब आप broadcasting करते वक़्त silent broadcasting को enable कर सकते हैं notification bell को tap करके।
Share large size files
एक channel में आप files share कर सकते हैं जैस की images, videos. Documents, compressed files – ZIP, RAR, EXE etc. आपको बड़े file size 1.5GB तक के share कर सकते हैं।
Pinning Post
अगर आप चाहते हैं की कोई important message अपने new as well as old members को दिखाना चाहते हैं तब इसके लिए आप उस post को pin कर सकते हैं।
इससे वह pinned message हमेशा आपके channel के top में प्रदर्शित होगा। अकसर announcement या important updates को channel में pinned किया जाता है।
टेलीग्राम एप्प Download कैसे करे?
क्या आपको टेलीग्राम मैसेंजर डाउनलोड करना है? यदि आप अपने Mobile या system पर Telegram Messenger download करना चाहते हैं।
तब पहले आपको ये समझना होगा की आखिर किन किन platform में यह App मेह्जुद है। वैसे तो ये Android, iOS, Windows. वहीँ नीचे हमने Telegram App Direct Download Link प्रदान करी है।
Web–version, Linux, Desktop इत्यादि में मेह्जुद हैं :-
Mobile app
Mobile Versions की बात करें तब आप टेलीग्राम app को Android के Playstore, iOS के AppStore और Windows के Apps से Download कर सकते हैं।
- Telegram for Windows phone
- Telegram for Android phone
- Telegram for iOS phone
Desktop App
Desktop में भी आप इसके Windows, Mac और Linux के लिए बड़े आसानी से इसके Official Website पर जाकर Software Download कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं की telegram download for pc कैसे download करें।
Telegram for Desktop
Telegram Web :- अगर में Web Browsers की बात करूँ तब आप किसी भी browser का web version download कर सकते हैं और इस्तमाल भी कर सकते हैं. Telegram Web Version.
इसकी जो एक बहुत बड़ी खूबी यह भी है की आप एक साथ multiple devices में इसका इस्तमाल कर सकते हैं।
Telegram कैसे Use करें ?
यदि आप अपना Telegram Account बनाना चाहते हो तब इसके लिए आपको नीचे दी गई Steps के अनुसार बना सकते हैं :-
- अपने Mobile के App Store जैसे Android का Google Play Store को Open करें।
- अब आप Telegram Type करके सर्च करें।
- सर्च पूरा हो जाने के बाद टेलीग्राम को Install करें।
- Install हो जाने के बाद Telegram को Open करें.
- Telegram को Open करने के बाद Start Messaging पर क्लिक करें।
- उसके बाद Country (India) Select करके अपना Mobile Number लिखें जिससे आप अपना Account बनाना चाहते हैं और Right tick पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपने जो Mobile Number लिखा था उस पर एक Message आएगा जिस में एक Code लिखा होगा।
- अब उस Code को लिखकर Done tick पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना पूरा नाम लिखें और Done tick पर क्लिक करें।
- अब आपका Telegram Account बन गया हैं।
अगर आप Pc से अपना Telegram Account बनाना चाहते हैं, तो पहले आप Telegram की Website पर जाए।फिर अपने Pc के Operating System के अनुसार Native App को चुनकर Download करें और फिर ऊपर दी गई Steps के अनुसार अपना Account बनाए।
टेलीग्राम ग्रुप क्या है ?
किसी दुसरे Groups के जैसे ही Telegram Groups एक बहुत ही बढ़िया tool होती है communities बनाने के लिए। जहाँ पर group members एक दुसरे के साथ communicate कर सकते हैं।
जैसे Family groups में members अपने photos, videos, Gifs, documents आदि को share कर सकते हैं और इसके साथ communicate भी कर सकते हैं।
Companies के official groups अपने plans, business और दुसरे necessary things के विषय में अपने team members और boards के साथ discuss कर सकते हैं जिससे वो आराम से अपने काम के लिए coordinate कर सकें।
Telegram Bots क्या है?
Official Website के हिसाब से Telegram Bots वो third-party applications हैं जो की Telegram के भीतर run करते हैं। यहाँ पर users इन bots के साथ interact करने के लिए उन्हें messages, commands और दुसरे inline requests भेजते हैं।
इसके अलावा यदि आप इसे और अधिक control करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको official bot API को HTTPS requests भेजने होते हैं।
जैसे की हम पहले से ही जानते हैं की Telegram पूरी तरह से Free और Open App है. जिसके कारण इसकी code सभी के लिए open होता है, इसके साथ इसकी API भी।
पुरे Internet में Telegram ही वो पहला app है जिसने की botstore को लोगों के सामने introduce किया और इसके साथ इसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया।
इतने में ही ये नहीं रुके बल्कि ये एक Bot API को launch किया जिससे अभी कोई भी third-party developers इस platform का इस्तमाल कर bots create कर सकते हैं।
जिससे developers अपने requirements के अनुसार custom bots बना सकते हैं।
इसमें जो best thing है वो ये की आप करीब 100,000 members तक की members वाला group बना सकते हैं।
आजकल तो ये Telegram groups एक बहुत ही बढ़िया स्थान है information और knowledge प्राप्त करने के लिए. क्यूंकि यहाँ पर कुछ experts जरुर होते हैं जो की सवाल पूछने पर आपके मदद जरुर करते हैं।
Telegram Groups कैसे Create करे ?
अगर आप सच में कोई Telegram group बनाना चाहते हैं जिसमें आप लोगों को अच्छे और useful contents प्रदान करना चाहते हैं तब group बनाने के लिए आपको कुछ steps का पालन करना होगा जिसके बारे में आपको आगे पता चल जायेगा।
चूँकि telegram messenger सभी platforms में मेह्जुद हैं इसलिए आपको मैं सभी प्लेटफार्म के विषय में जानकारी प्रदान करने वाला हूँ।
Android Phone
यदि आप किसी Android phone में Group बनाना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले अपने phone के Telegram app पर click करना होगा, उसके बाद उस circular icon पर click करना होगा जिसमें की एक pencil हो और ये bottom right corner पर स्तिथ होता है।
इसके बाद new group पर जाना होता है और अपने favorite group को आप बना सकते हैं।
इसके अलावा भी आप menu icon का इस्तमाल कर सकते हैं जो की top left corner में present होता है और उसे click करने पर आप “new group” का option देख सकते हैं। इसे click कर आप group बना सकते हैं।
iOS & iPhone
अगर आप अपने iOS device पर नया group बनाना चाहते हैं तब आपको पहले chats पर जाना होगा फिर उस icon पर click करना होगा को की phone के top right corner पर स्तिथ हो।
इससे आप एक नया message start कर सकते हैं। इसके बाद new group पर जाना होगा और create a group पर click करना होगा।
Windows phone
यदि आप अपने Windows Phone पर नया group बनाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको Telegram App पहले खोलना होगा और page down करना होगा। इसके बाद आपको bottom bar पर एक “+” का button दिखेगा।
इस button को click करना होगा और इसे click करते ही आपको “new group” का option दिखेगा जिसे click का आप नया group बना सकते हैं।
इन सभी steps का यदि आप ठीक ढंग से पालन करें तब आप आसानी से नया Telegram group बना सकते हैं।इसके बाद आप नए members को add कर सकते हैं और group chat start कर सकते हैं।
Telegram में Groups के Types
- Basic Group
- Supergroup
Telegram Groups के Features
Replies
Mentions
Pinned Messages
Telegram Bots क्या है?
Telegram Stickers क्या है ?
Telegram Stickers के types क्या हैं ?
- Animal
- People
- Movie
- Cartoon
- Plants
- Games
- Tech
- Memes
- Others
Telegram Messenger के फ़ायदे
- बाकि Messenger की तुलना में ये सबसे secure messenger है।
- इसमें secret chat की feature मेह्जुद हैं जो की encryption technique का इस्तमाल करते हैं।
- इसमें आप बहुत से प्रकार के files भेज सकते हैं, वो भी बड़ी size की files करीब 1Gb तक की।
- ये पूरी तरह से free है और इसमें कभी भी advertising नहीं आएगा ऐसा company का कहना है।
- ये Unlimited Storage प्रदान करता है और सभी data को cloud में ही store करता है।
- ये सभी platforms जैसे की Android, iOS, Windows में उपलब्ध है।
- इसमें self destruct जैसे feature मेह्जुद हैं।
- ये बहुत ही stable और reliable messenger है।
Telegram Messenger के हानियाँ
- इसमें Voice messages की facility नहीं है।
- इसमें एक साथ multiple files को select करने के बाद download करने की सुविधा नहीं है।
- इसमें आप contact के status के बारे में पता नहीं लगा सकते हैं।
- इनकी User data base बाकि competitors के तुलना में कम है।
Government sarvang
No