Coding Ninjas क्या है? कैसे सीखें कोडिंग? – Coding Ninjas in Hindi

कोडिंग जिसे कंप्युटर प्रोग्रामिंग भी कहते हैं। किसी भी कंप्युटर से Communicate करने का एक सरल तरीका हैं। कोडिंग के माध्यम से हम किसी भी कंप्युटर को यह बताते है कि उन्हे क्या और कैसे करना हैं।

इसलिए हम आपको एक ऐसे लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे जो एक कोडिंग सीखने के लिए बनाया गया हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप घर बैठे अपनी मन-पसंद की कोडिंग अनलाइन के जरिये आसानी से सिख सकते हैं।

Coding Ninjas Education Platform in Hindi
Coding Ninjas Education Platform in Hindi

अगर आप कोई भी Website या Application बनाना चाहते हो ओर आपको पता नहीं है कि कोडिंग कैसे किया जाता हैं। तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढे जिसमें आपको शुरू से लेकर अंत तक एक-एक टॉपिक्स के बारे में बताने वाले हैं।

इसे पढ़कर आप कोडिंग कैसे किया जाता है और कोडिंग किस काम मे आता है इन सबके बारे में जान सकते है, साथ ही ऐसे कई सारे जानकारी प्राप्त करने के लिए आखिर तक बने रहें !

Coding Ninjas क्या हैं ?

कोडिंग निन्जा की स्थापना 2016 में कॉलेजों और उद्योग के बीच ज्ञान के लिए की गई थी।

अंकुश सिंगला, कन्नू मित्तल और धवल पराटे द्वारा स्थापित, कोडिंग निन्जा में विश्व स्तरीय शिक्षण Faculty और स्टैनफोर्ड, आईआईआईटी और फेसबुक के पूर्व छात्रों के साथ कोडिंग शिक्षा के लिए एक अत्याधुनिक शिक्षण प्लेटफॉर्म है।

Coding Ninjas Learning Platform
Coding Ninjas Learning Platform

कोडिंग निन्जा फाउंडेशन, एल एडवांस्ड, डेटा एंड डेवलपमेंट कोर्स जैसे मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, वेब डेवलपमेंट, एंड्रॉइड और अधिक में 17+ प्रोग्रामिंग कोर्स सिखाता है।

आज, कोडिंग निन्जा प्लेटफॉर्म में 40,000+ छात्र और पूर्व छात्र, 1000+ कैंपस एंबेसडर, 2000+ शिक्षण सहायक और 150+ कर्मचारी शामिल हैं।

Ninjas के Coding Courses

ये ऐसे कोर्स हैं जो प्रत्येक विषय को विशेष रूप से एक विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसे आप खुद चुन सकते हैं और इसमें वह सब कुछ शामिल है जो कि आपको सीखना चाहिए!

  • Foundation, Algorithmic & Advanced
  • Data & Development
  • Career Track
  • Premium Courses

Foundation, Algorithmic & Advanced

फाउंडेशन पाठ्यक्रम इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि किसी और चीज की आवश्यकता नहीं है। डेटा संरचनाएं (डीएस) और एल्गोरिदम (एल्गो) भाग आपको एक ठोस प्रोग्रामिंग नींव देने के लिए मूल बातें सिखाते हैं ।

  • C++ & Data Structures
  • Java & Data Structures
  • Interview Preparation
  • Competitive Programming
  • Python & Data Structures
  • Aptitude Preparation

Data & Development

डेटा पाठ्यक्रम कला एल्गोरिदम की स्थिति में रहते हैं और प्रोग्रामिंग बुनियादी बातों के अच्छे ज्ञान की आवश्यकता होती है। वेब डेवलपमेंट कोर्स शुरू से ही शक्तिशाली और तेज़ एप्लिकेशन बनाने के लिए आधुनिक जावास्क्रिप्ट का उपयोग करते हैं।

  • Machine Learning
  • Font End (React)
  • Web Dev (Full Stack)
  • Data Science
  • Android (Kotlin)

Career Track

ये ऐसे कोर्स हैं जो आपको जीरो से हीरो तक ले जाते हैं । प्रत्येक ट्रैक को विशेष रूप से एक विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसे आप चुन सकते हैं और इसमें वह सब कुछ शामिल है जो आपको सीखने की आवश्यकता है।

  • Competitive Programmer
  • Android Developer
  • Python & Web Dev (MERN)
  • C++ & Web Dev (Node.js)
  • Data Scientist
  • Machine Learning

Premium Courses

ये ऐसे कोर्स हैं जो कोर्स करने के लिए भुगतान करना ही पड़ेगा। बिना भुगतान किए ये कोर्स आप नहीं कर सकते है। और ना ही ऐसे कोर्स के सर्टिफिकेट मिल सकता है। अगर आपको Premium वाले कोर्स करना चाहते है तो पहले अपने कार्ड से पेमेंट करें फिर इन कोर्स को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है।

  • Android App Development
  • Machine Learning
  • Data Science
  • Full Stack Web Development
  • Data Structures and Algorithms
  • Competitive Programming

Ninjas Events

Ninjas Events का इस्तेमाल इसलिए करते है ताकि हमे आने वाले नये इवेंट्स की जानकारी प्राप्त हो सके कि कब इस प्लेटफॉर्म के द्वारा इवेंट्स  प्रस्तुत किए गए थे और कब हो वाले है नये इवेंट्स।

Code Ninjas Events
Coding Ninjas Events

जैसे कि Webinars, Boot Camps Events, Workshop, Coding Events इस प्रकार के Events कब शुरू होगा ओर कब खत्म इन सबकी सारी जानकारी के बरें में इस Ninjas Events के जरिए बताए जाते हैं।

यह एक महत्वपूर्ण ऑप्शन है। Ninjas Events के द्वारा ही सारी इवेंट्स की इनफार्मेशन प्राप्त किए जाते हैं।

Ninjas करियर कैंप क्या है?

निन्जा करियर कैंप एक तरह का करियर प्रोग्राम है जिसे आपके तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Code Ninjas Career Camp
Coding Ninjas Career Camp

यह आपको नौ महीने में एक शुरुआत से नौकरी के लिए तैयार होने तक ले जाता है, और आपको बेहतर नौकरी और उच्च कमाई के रास्ते पर ले जाते है।

ध्यान दें कि यह अंतिम वर्ष के छात्रों और स्नातकों के लिए खुला है।

Ninjas करियर कैंप के लिए आवेदन करने से पहले क्या शर्तें हैं?

हम उम्मीद करते हैं कि आपके पास अच्छे योग्यता कौशल होंगे जो आपकी समस्या को सुलझाने की क्षमता दिखाते हैं।

आपके पास कोडिंग अनुभव के स्तर को समझने के लिए हम आपके बुनियादी प्रोग्रामिंग कौशल का भी परीक्षण करते हैं और उसके अनुसार अपना सीखने का मार्ग बनाते हैं।

छात्र या हाल ही में स्नातक या कामकाजी पेशेवर होने के बावजूद, आप अपने समय का प्रबंधन कर सकते हैं और अपने कार्यक्रम के अनुसार सीख सकते हैं।

पाठ्यक्रम के लिए आपको प्रति सप्ताह कम से कम 8 घंटे प्रतिबद्ध करने की आवश्यकता है।

Ninjas करियर कैंप की अवधि क्या है?

कोर्स की अवधि 21 महीने है। पहले 9 महीने सीखने पर केंद्रित होंगे और अगले 12 महीने आपको नौकरी दिलाने पर।

अवधि को इस प्रकार रखा गया है कि हम आपको तकनीकी परीक्षणों के साथ-साथ interview के लिए भी तैयार करते हैं।

Ninjas Campus

Ninjas Campus एक प्रकार से Ninjas Events के जैसा ही होता हैं। जिससे इस प्लेटफॉर्म में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एक साथ जमा करते है किसी भी विषय की जानकारी देना के लिए ओर अपनी प्रतिभा को सबके सामने बाहर निकालने का मौका दिया जाता हैं।

Code Ninjas Campus
Coding Ninjas Campus

साथ ही कई सारे कंपनिया आपको एक मौका देता है जिससे आप अपना Career बना सकते हैं। इस campus के जरिए बहुत सारे कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिसे स्टूडेंट्स अपना Career बनाने के साथ साथ मनोरंजन करने का मौका भी दिया जाता हैं।

Premium Courses के कुछ विशेष फीचर

मॉक इंटरव्यू

Amazon, Adobe जैसी शीर्ष उत्पाद कंपनियों के उद्योग विशेषज्ञों के साथ तकनीक और पारस्परिक कौशल पर ध्यान केंद्रित करते है।

करियर मार्गदर्शन

कैरियर मार्गदर्शन, परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना, एक अच्छी प्रोफ़ाइल बनाना और बहुत कुछ शामिल है।

प्रोफाइल बनाना

GitHub, Code Chef, LinkedIn और अन्य पर एक शानदार रिज्यूम और एक शानदार प्रोफाइल बनाने में आपकी मदद करते है।

Ninjas Career Camp

Ninjas Career Camp के द्वारा आप अपनी मन पसंद की जॉब्स पा सकते है इसलिए इस कैम्प का निर्माण किया गया हैं। Ninjas Career Camp के जरिए Last Years  स्टूडेंट्स को जॉब्स प्लेसमेंट प्रदान किए जाते हैं।

अगर आपके पास सबसे अलग प्रतिभा है तो आपको जॉब्स तुरन्त मिल जाएंगे और अगर कोई टैलेंट नहीं आपके पास तो आपको सिर्फ सर्टिफिकेट ही मिल सकता हैं।

इसलिए इस प्लेटफॉर्म से अगर जॉब्स पाना चाहते है तो उसके लिए आपको कोडिंग को समझना होगा उसके लिए आपको पेटिक्स करना उतना ही जरूरी होता अगर आपको अपना career बेहतर बनाना चाहते है,तो नहीं तो फिर आपको जॉब्स के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ेगा।

Ninjas Practice

Ninjas Practice यह एक ऑप्शन है जो Coding Ninjas प्लेटफॉर्म पर पहली बार उपयोग किये जाने वाले ऑप्शन हैं।

जिसकी मदद से आप कोडिंग मे आने वाले प्रॉब्लेम्स को प्रैक्टिस के द्वारा सोल्यूशंस प्राप्त कर सकते है। सोल्यूशंस प्राप्त करने के  2 तरीके शामिल हैं।

  • Code Studio
  • Code Zen

Code Studio

  • Code Problems
  • Interview Experiences
  • Guide Path

Code Zen

  • Dashboard
  • Problems of the Day
  • Practice
  • Tests

Ninjas My Classroom

अगर आपको इस प्लेटफॉर्म से कोई कोर्स करना चाहते है तो सबसे पहले My Classroom में जाकर आपको आपके मन पसंद के कोर्स का Enrollments करना पड़ेगा तब जाकर आपको कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

Enrollments करने के बाद आपको उस कोर्स के बारे में  सारी इनफार्मेशन आपके Gmail id पर मिल जाएंगे। बिना Enrollments के आपको कुछ दिनों तक फ्री ट्राइल मिल सकता है; लेकिन आपको पूरा कोर्स करने के लिए आपको Enrollments करना जरूरी है।

तब जाकर आपको उस कोर्स के बारे में सारी मटेरियाल मिलेंगे साथ ही आपका कोर्स किस-किस समय होगा वो सबकुछ Enrollments करने के बाद ही पता चल सकता हैं। Enrollments करने के बाद अपने जो सलेक्ट किए कोर्स को पूरा करने के बाद ही आपको उस कोर्स के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं।

Coding Ninjas की विशेष Features

  • Exceptional Faculty
  • Mentor Support
  • CodeZen
  • Premium CodingNinjas account on Hirist
  • Course curriculum
  • Get Secured with Certificate

Exceptional Faculty

Coding Ninjas के संकाय दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों जैसे आईआईटीडी, स्टैनफोर्ड और अन्य से हैं। उनके पास अमेज़ॅन, फेसबुक, एडोब जैसे तकनीकी दिग्गजों में भी कार्य अनुभव है जो उन्हें असाधारण बनाता है।

Mentor Support

एक अविश्वसनीय सलाहकार सहायता प्रदान की जाती है जहां 10 छात्रों को 1 मेन्टर सौंपा जाता है। TA’s शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्र हैं जो किसी भी समय समर्थन और संदेह को दूर करने के लिए हमेशा समर्पित रहता हैं।

CodeZen

तकनीकी और सामाजिक तत्वों से अच्छी तरह से तैयार की गई सामग्री पाठ्यक्रम का उपयोग करते हुए बेहतरीन सीखने का अनुभव प्रदान करने वाला एक ऑनलाइन कोडिंग सिखाने वाला प्लेटफॉर्म हैं।

Premium Coding Ninjas account on Hirist

Coding Ninjas प्लेटफॉर्म में 100% प्लेसमेंट प्रदान करने का झूठा वादा नहीं करते हैं बल्कि छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मदद करते हैं। हमारे छात्रों को Adobe, Amazon, Microsoft और कई अन्य बड़ी कंपनियों में रखा गया है।

Course curriculum

विशेषज्ञ डेवलपर्स द्वारा डिज़ाइन किया गया उद्योग का पाठ्यक्रम ऐसे शिक्षक बनाये गए जिन्होंने अद्वितीय शिक्षण पद्धति से प्रभावित गुणवत्ता वाली सामग्री बनाने के लिए समय लगाया है।

Get Secured with Certificate

छात्र को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे जो प्रशिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित हैं और उस पर Coding Ninjas के लोगो होगा जो उन्हें अपने करियर को सुरक्षित करने और Coding Ninjas द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ नौकरी की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करेगा।

Ninjas Junior

Coding Ninjas एक ऐसा अनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म हैं। जहां पर कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से कोडिंग सिख सकते हैं।

Coding Ninjas Junior
Coding Ninjas Junior

अगर कोई भी बच्चा कोडिंग सीखने में इंटररेस्ट दिखाते है तो वहाँ Coding Ninjas में अपना अकाउंट खोलकर कोई भी कोर्स कर सकते हैं। बहुत से बच्चे ऐसे भी होते है जो एक कोर्स करते हुए भी दूसरा कोर्स करना चाहता हैं। उसके लिए भी ऑप्शन बनाए गये हैं।

आखिर Coding Ninjas क्यों ?

  • Pre-Trained developers
  • Diverse Talent Pool
  • Zero Hiring Fees
  • Bulk Hiring

Pre-Trained developers

  • 6 महीने का इमर्सिव प्रशिक्षण
  • उद्योग विशेषज्ञों के साथ 1:1 परामर्श
  • परियोजना आधारित शिक्षण
  • 800 घंटे सीखने और असाइनमेंट
  • उद्योग द्वारा सत्यापित पाठ्यक्रम सामग्री

Diverse Talent Pool

  • अखिल भारतीय उम्मीदवार
  • 100+ कॉलेज
  • 0-3 साल का अनुभव
  • 15k+ सालाना प्रशिक्षित
  • 10 प्रोफाइल

Zero Hiring Fees

  • हमारी सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं
  • परेशानी मुक्त भर्ती
  • सभी भर्ती सेवा जैसे उम्मीदवार स्क्रीनिंग, शेड्यूलिंग और ट्रैकिंग साक्षात्कार, आदि

Bulk Hiring

  • एंट्री-लेवल टेक एक्विजिशन पार्टनर
  • कैंपस रिक्रूटमेंट विजिट्स को बदलें
  • हम टेक कंपनियों के साथ मिलकर उनकी एंट्री-लेवल टेक एक्विजिशन जरूरतों को हल करने के लिए काम करते हैं

जरूरी बातें

तो दोस्तों आज हमने जो भी जानकारी दिया है वह उन लोगों को ज्यादा उपुक्त है जो कोडिंग सीखना चाहते है। और वह लोग जो बेसिक से हिंदी में कोडिंग सीखना चाहते है उनके लिए यह प्लेटफॉर्म पारस पत्थर जैसे साबित हो सकते है।

यहाँ पर आप अपनी लैंग्वेज में कोडिंग सिख सकते है। आपको अगर इस पोर्टल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। दोस्तों आज हमने जो भी सीखा वह उन छात्रों या लोगों को ज्यादा उपुक्त है जो कोडिंग सीखना चाहते है।

2 thoughts on “Coding Ninjas क्या है? कैसे सीखें कोडिंग? – Coding Ninjas in Hindi”

  1. Hello mujhe aap se contact Krna h coding ke bare me discuss Krna h mene BCA kra h or mujhe programing me apna career bnana hai. so please aap mujse content kr sakte h my contact number 9893157162

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top